मेक इन इंडिया का कमाल, आईआईटी स्टूडेंट्स ने ठुकराए करोड़ों के विदेशी पैकेज
नईदिल्ली। इस साल आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट सिजन में चार छात्रों ने विदेशी कंपनियों के सलाना एक करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज को ना कह कर देश में ही काम करने का फैसला किया है।
प्लेसमेंट सेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस साल प्लेसमेंट के लिए गूगल, विसा, ओरेकल, माइक्रोसोफ्ट जैसे संस्थानों ने छात्रों को प्लेसमेंट दिया है। इनमें से कुल चार छात्रों ने इन विदेशी प्लेसमेंट को ना कहते हुए मिल रही सैलेरी से पांच गुणा कम सैलेरी पर देश में ही काम करना पसंद किया।
यह बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में ही उद्योग को आगे बढ़ाने और मेक इन इंडिया का ही नतीजा है। यह कारनामा आईआईटी दिल्ली में कोर इंजीनियरिंग कंपनियों के प्लेसमेंट के साथ हुआ है। जब चार छात्रों ने विदेशी कंपनियों को नकार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें