शनिवार, 5 दिसंबर 2015

जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज



जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज


युवती के गायब होने पर पूछताछ के लिए रातानाडा थाने लाए जाने के बाद कथित मारपीट से किशोर के कान का पर्दा फटने के मामले में थाने की महिला उप निरीक्षक व चार सिपाहियों पर शनिवार को जानलेवा हमला तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार रातानाडा में शिव मंदिर रोड निवासी अरूण कुमार पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर ने न्यायालय में पेश इस्तगासे के आधार पर रातानाडा थाने की उप निरीक्षक परमेश्वरी, कांस्टेबल उमेश, सतीश मीणा व दो अन्य के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट व कान का पर्दा फटने का मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि क्षेत्र की एक लड़की के गुम होने के मामले में पुलिस ने गत 26 नवम्बर को उसके पुत्र पंकज गुर्जर को थाने बुलाया था, जहां लड़की के संबंध में उससे पूछताछ की गई। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जोरदार मारपीट की। मुर्गा भी बनाया। दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। फिर वह घर पहुंचा, जहां उसने परिजन को आपबीती सुनाई।

परिजन ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। अस्पताल में जांच कराई तो पता लगा कि उसके कान के पर्दे फट गए हैं। जिसे ठीक होने में तीन माह लगेंगे। परिजन थाने पहुंचे तथा शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और अपशब्द कहकर निकाल दिया गया। परिजन ने गत सोमवार को डीसीपी (पूर्व) विनीत कुमार राठौड़ से मिलकर परिवाद भी सौंपा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें