जालोर नहर से अवैध पानी दोहन रोकने के लिए टीमे होगी गठित
जालोर 5 दिसम्बर - किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पर्याप्त पानी मिल सके इसके लिए नर्मदा माईनर व सब माईनर नहरों से अवैध पानी दोहन रोकने के लिए नर्मदा नहर परियोजना सांचैर ने टीमों के गठन का कार्य प्रारम्भ किया हैं साथ ही सांचैर लिफ्ट वितरिका के पम्पिंग स्टेशन नं. 1 की तीन मोटरे एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे पम्पिंग स्टेषन नं. 2 पर द्वितीय मोटर चालू कर दी गई हैं जिससे सिंचित क्षेत्र के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा रहा हैं।
नर्मदा नहर परियोजना सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी ने बताया कि सांचैर लिफ्ट वितरिका के पम्पिंग स्टेशन नं. 1 की तीन मोटरे एवं दिनांक 04.12.2015 प्रातः 8 बजे से पम्पिंग स्टेशन नं. 2 पर द्वितीय मोटर चालू कर दी गई है। मोटरों की उपलब्धता को देखते हुए नहर पर बाराबंदी का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार माईनरों एवं सब माईनरों के दो गुप बनाये गये है। प्रथम ग्रुप में कोड माईनर, गोलासन माईनर, पहाड़पुरा माईनर, दुधवासन माईनर व पालड़ी माईनर सिस्टम को रखा गया है तथा द्वितीय ग्रुप में चैरा माईनर सिस्टम, करावडी माईनर, खिरोडी माईनर व बोरली माईनर सिस्टम को रखा गया है। प्रथम गु्रप में सोमवार प्रातः 6 बजे से गुरूवार सायं 6 बजे तक एवं द्वितीय ग्रुप में गुरूवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक पानी का प्रवाह किया जायेगा। कास्तकारों की मांग पर द्वितीय ग्रुप की नहरों में आधे-आधे समय तक संचालन किया जायेगा ताकि इस ग्रुप में पानी उपलब्ध हो सकें। आज दिनांक तक चैरा सिस्टम में पानी उपलब्ध करवा दिया गया है। इसी प्रकार बोरली माईनर सिस्टम मे पानी प्रवाहित करने की कार्यवाही की जा रही है।
----000----