शनिवार, 21 नवंबर 2015

भीलवाड़ा।फर्जी अंकतालिका से हथियाई नौकरी, 27 साल बाद पकड़ में आया



भीलवाड़ा।फर्जी अंकतालिका से हथियाई नौकरी, 27 साल बाद पकड़ में आया

चिकित्सा विभाग में कूटरचित अंकतालिका लगाकर कंपाउण्डर की नौकरी पाने वाले को अब 27 साल के बाद शुक्रवार को भीमगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी जिले के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में सेवाएं दे रहा था। विभागीय जांच में फर्जीवाडे का खुलासा होने पर सीएमएचओ ने भीमगंज थाने में मुकदमे करवाया था।



पुलिस ने बताया कि आरके कॉलोनी निवासी हफीज मोहम्मद (52) ने वर्ष 1988 में विभाग में जीएनएम नर्सिंगकर्मी पद पर नौकरी हासिल करने के लिए कूटरचित शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज तैयार किए। हफीज ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, मध्यप्रदेश की अंक तालिका पेश की थी। वर्ष 2011 में विभाग ने उक्त अंक तालिका की छाया प्रति भोपाल जांच के लिए भेजी तो पता चला कि अंक तालिका फर्जी है। इस पर विभाग ने तुरंत ही विभागीय कार्रवाई करते हुए हफीज को निलंबित कर मुख्यालय अजमेर कर दिया था। 14 अपे्रल 2015 को सीएमएचओ जगदीश चंद्र जीनगर ने रजिस्टर्ड डाक से भीमगंज थाने उक्त प्रकरण में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शुक्रवार को हफीज को गिरफ्तार कर लिया है।



हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज
हफीज ने अग्रिम जमानत के लिए सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई, लेकिन खारिज हो गई। पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को जमानत याचिका भी खारिज कर दी। मामले में पूछताछ जारी है।

जयपुर कार नहीं मिली तो पिला दिया तेजाब



जयपुर कार नहीं मिली तो पिला दिया तेजाब

राजस्थान के जयपुर में एक लो भी परिवार ने दहेज में कार नहीं मिलने पर अपनी ही बेगम को भाई और भाभी के साथ मिलकर तेजाब पिला दिया।



हमदर्द बन अस्पताल पहुंचे भाई को पीडि़ता ने पूरी घटना बताई, भाई ने ठीक होने पर बदला लेने का भरोसा दिलाया, लेकिन पीडि़ता ने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई ने बहन के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला रामगंज थाने में दर्ज कराया है।







पुलिस ने बताया कि छप्परबंधों के मौहल्ले निवासी हिना (21) का निकाह डेढ़ साल पहले फूटाखुर्र निवासी शहजाद के साथ हुआ था। हिना के पिता नहीं है। आरोप है कि ससुराल पक्ष शादी के बाद से ही दहेज की मांग कर रहा था।



शहजाद नगीनों का काम करता है और हिना पर मायके से कार लाने का दबाव बना रहा था। हिना पहले तो मांग को टालमटोल करती रही और बाद में ज्यादती बढ़ गई तो इसकी जानकारी भाई इमरान को दी। इमरान ने जीजा को समझाने की कोशिश की।







18 नवंबर को रात करीब डेढ़ बजे हिना को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना इमरान को मिली। इमरान अस्पताल में हिना से मिला तो उसने बताया कि कार नहीं लाने की बात पर ही जेठानी ने बाल पकड़े और जेठ ने तेजाब पिला दिया।







इसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। हिना ने शुक्रवार को तड़के 2.30 बजे दम तोड़ दिया। इसके बाद भाई ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। मामले की जांच एसीपी बाघसिंह कर रहे हैं।

जोधपुर अब पकड़ में आई महाराष्ट्र की ईरानी ठग गैंग, गिरोह के नौ जने गिरफ्तार



जोधपुर अब पकड़ में आई महाराष्ट्र की ईरानी ठग गैंग, गिरोह के नौ जने गिरफ्तार


राह चलते लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करने वाली महाराष्ट्र की ईरानी गैंग को महामंदिर थाना पुलिस ने राजसमन्द से पकड़ा है। गिरोह के नौ लोगों को राजसमन्द जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी भवानीसिंह के अनुसार प्रकरण में जलगांव जिले में आजाद नगर निवासी अमजद अली, नवाब अली, जाफर अली, पापा नगर निवासी नासिर अली, इमरान अली, युसुफ अली, अमलेर निवासी रिजवान अली, नक्सबंदी मदरसा ईरानी बस्ती सुभाष चौकी के पास भुसावल निवासी ईशा अली व खड़का निवासी कुरबान अली को राजसमन्द जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर यहां लाया गया। आरोपी ईरानी गैंग से कुख्यात हैं।

आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। आरोपियों ने महामंदिर चौराहे के पास, भीतरी शहर, प्रतापनगर तथा रातानाडा में ठगी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस ठगी की कोई राशि या आभूषण बरामद नहीं कर पाई है।




राज्यभर में दिया था वारदातों को अंजाम

राजसमन्द जिले की पुलिस आठ माह पहले ईरानी गैंग को पकडऩे में सफल रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने जोधपुर के अलावा मारवाड़ जंक्शन, कांकरोली, लक्ष्मणगढ़, सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमन्द व अन्य जिलों में अनेक वारदातें कबूली हैं।

शुक्रवार, 20 नवंबर 2015

जैसलमेर आनंदपाल की तलाश में दबिशें जैसलमेर के गाँवो में



जैसलमेर आनंदपाल की तलाश में दबिशें जैसलमेर के गाँवो में
जैसलमेर कुख्यात अपराधी आनन्दपाल के फरारी का मामला

एटीएस और नागौर एसपी पहुंचे जैसलमेर

सीमावर्ती कई गाँवो में एटीएस और पुलिस की टीमे दे रही दबिश

आनंदपाल के जैसलमेर में छिपे होने की है संभावना

पुलिस को इस मामले में मिल सकती है सफलता

बाड़मेर जिला कलेक्टर नेहरा की सेडवा में रात्रि चोपाल शुरू।।भारी तादाद में उमड़े फरियादी।।



बाड़मेर जिला कलेक्टर नेहरा की सेडवा में रात्रि चोपाल शुरू।।भारी तादाद में उमड़े फरियादी।।



बाड़मेर जिला कलेक्टर एम् एल नेहरा चोहटन उप खण्ड के सेडवा में रात्रि चोपाल में आम जन की समस्याए दूँ रहे हैं।चोपाल में बड़ी तादाद में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।।चोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट सहित जिले के सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।।जिला कलेक्टर फरियादियो को निजी स्तर पर सुन उनकी समस्याओ के समाधान के निर्देश सम्बंधित अधिकारियो को दे रहे हैं। BNT@@###

बाड़मेर आरोग्य योजना और परिवार कल्याण योजनाओ के लक्ष्य हासिल करने के हिदायत दी सी एम एच ओ ने

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट ने स्वास्थ्य योजनाओ की समीक्षा की


बाड़मेर आरोग्य योजना और परिवार कल्याण योजनाओ के लक्ष्य हासिल करने के हिदायत दी सी एम एच ओ ने 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आरोग्य ,परिवार कल्याण ,कुपोषणता ,इंद्रा धनुष और अन्य स्वास्थ्य योजनाओ समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन और सेडवा में ली ,बैठक में मेडिकल ऑफिसर ,परिचारिकाएं ,आशा सहयोगिनिया और अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे ,बिष्ट ने कहा की राजस्थान सरकार की आरोग्य योजना महती योजना हे ,इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वे फार्म भर कर फीडिंग करे ,उन्होंने स्पस्ट कहा की सर्वे कार्य को गंभीरता से लेकर इसे निर्धारित समय में पूरा करे ,इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरते ,यदि कोताही बरती तो परिणाम भुगतने होंगे ,उन्होंने परिवार कल्याण योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा की सेडवा में इक्यासी धोरीमना में 77 नसबंदी केस शिविरो में होना संतोषजनक हैं ,इसे और बेहतर कर सकते हैं ,उन्होंने कहा की अति कुपोषित बच्चो का चिन्हीकरण कर सूचि तैयार कर भेजे ,उन्होंने कहा की बच्चो का नाप टोल कर कुपोषित बच्चो का चिन्हिोकरण करे ,उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओ की समीक्षा की ,साथ ही प्रत्येक गांव धनि में आरोग्य योजना के तहत अब तक भरे गए सर्वे फर्मों की जानकारी ली ,

जबलपुर सीबीआई ने एसईसीएल अफसर को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा



जबलपुर सीबीआई ने एसईसीएल अफसर को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा


सीबीआई (जबलपुर) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि बुधवार की रात सोहागपुर इलाके में स्थित एसईसीएल के कार्यालय अधीक्षक बनर्जी को उसके आवास से कलरी कर्मचारी (एसडीएल ऑपरेटर) तुलाराम प्रजापति से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

तुलाराम के खिलाफ एक जांच चल रही है, जिसके निराकरण के लिए बनर्जी ने तीन लाख रुपये की मांग की थी। बनर्जी को 70 हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।

सूत्रों का कहना है कि किसी ने प्रजापति की सेवा संबंधी शिकायत एसईसीएल प्रबंधन की थी, जिसके बाद बनर्जी ने उसे बताया कि उसकी जांच आई है, आरोप गंभीर हैं। इसे निपटाया नहीं गया तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।

इससे घबराए प्रजापति ने बनर्जी से तीन लाख रुपयों का सौदा किया और पहली किस्त के रूप में 70 हजार रुपये दे दिए।

सूत्र बताते हैं बनर्जी बाकी रकम के लिए तुलाराम पर लगातार दवाब बना रहा था, जिससे परेशान होकर उसने सीबीआई (जबलपुर) के अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद सीबीआई की टीम ने तुलाराम प्रजापति को दूसरी किस्त में एक लाख रुपये देने को कहा। प्रजापति ने जैसे ही रुपये बनर्जी की ओर बढ़ाए, सीबीआई टीम ने उसे धर दबोचा।

सीबीआई टीम ने बनर्जी से गहन पूछताछ की और उसे अपने साथ जबलपुर ले गई। उसे शुक्रवार को सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा।

बाड़मेर कचरे के ढेर में हर रोज मिलती है मां की ममता



बाड़मेर कचरे के ढेर में हर रोज मिलती है मां की ममता

#पप्पू कुमार बृजवाल

पूरे नौ महीने जिसे अपने खून से सींचा और उम्मीद के पंख लगाए कि जब वो इस दुनियां में आकर परवाज भरेगी तो यह जहां कितना खुशनुमा होगा। मगर जिन हाथों में उसकी परवरिश का जिम्मा था उन्हीं ने उसे पैदा होते ही मरने को छोड़ दिया। बाड़मेर शहर में पिछले छह माह में ऎसे दर्जनो मामले सामने आ चुके हैं जिसमें ममता निर्दयी नजर आई। कहीं कन्या होने का पता चलने पर उसे कोख में ही खत्म करा दिया गया, तो कहीं जन्मते ही उसे जानवरों का निवाला बनने के लिए कचरे के ढेर या अन्य कहीं डाल दिया गया। इतना बड़ा जनसख्या में अनुपात का अंतर होने के बाद भी हम अपनी किस सोच के तहत कन्या भ्रूण की हत्या करते जा रहे हैं। सब ये दिलासा देते हैं कि अब समय बदल रहा है लोगों की सोच बदल रही है लेकिन फिर एकाएक कुछ ऐसा घट जाता है हम मजबूर हो जाते हैं की हम कहाँ बदल रहे हैं? कहाँ हमारी सोच बदल रही है। हम बिना पढ़े लिखे लोगों की बात मान सकते हैं की वे लड़की को बोझ समझ रहे हैं लेकिन वे पढ़े लिखे लोग - जो डॉक्टर हैं, जो शहर में अस्पताल चला रहे हैं वे तो अनपढ़ नहीं हैं वे तो इस वास्तविकता से अच्छी तरह से वाकिफ है की लिंग अनुपात तेजी से गिरता जा रहा है और इसका परिणाम मानव जाती के लिए अच्छा नहीं है। में और मेरे अन्य पत्रकार साथी हर रोज अखबार या न्यूज़ चेन्नल पर चीख चीख कर दिखाते है की इस जाती को भी जीने का हक़ है और वे आते ही अपने अधिकारों की मांग नहीं करने लगती हैं , वे बालक की तरह से ही जीवन जीती हैं , उन्हें संतान समझ कर जीवन दीजिये और अगर नहीं देना है तो फिर अगर आपके पास कोई निश्चित पुत्र ही पैदा करने का उपाय है तो उसको अपना लीजिये लेकिन भ्रूण की हत्या का पाप मत लीजिये। लेकिन उसके बावजूद भी लोग कन्या की हत्या कर कचरे में फेंक देते है या कोख में ही खत्म करते है। बाड़मेर में लगातार मिल रहे भ्रूर्ण इस बात का प्रतीक है कि इसमें कितने लोग शामिल हैं? सिर्फ माता पिता या उनके घर वाले नहीं, इसमें शामिल है वह डॉक्टर जो इस काम को अंजाम दे रहे हैं और यहाँ खुले आम भ्रूण हत्या करवा रहे हैं। अधिकतर कचरे के ढेर या अन्य जगह मिले कन्या के भ्रूर्ण पर अस्पताल की क्लिप सबूत के तौर पर लगी हुई होती है लेकिन पुलिस ज्यादा माथापच्ची लगाने की बजाय मामले को रफा दफा कर देती है और आज दिन तक एक भी मामले की तह तक नहीं पहुँच पाई है। में पुलिस पर सवाल इस लिए खड़े कर रहा हूँ की कुछ वर्ष पहले बाड़मेर जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक दम्पति राहुल बारहठ और ममता विश्नोई ने कन्या भ्रूर्ण हत्या के खिलाफ अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर ऐसे कृत्य करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाही भी की थी और उसके परिणाम भी अच्छे देखने को मिले थे। लेकिन वर्तमान में पुलिस के ढीले रवैये के चलते आये दिन कचरे के ढेर में कन्या का भ्रूर्ण मिलता है और मौके पर पुलिस पहुँच कर अपनी इतिश्री पूरी देती है। अब अगर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में इसका परिणाम इससे भी ज्यादा मानवता को शर्मसार करने वाला होगा।

बाड़मेर मानवता मर गयी महिलाओ की भी।।महिला ने कानून को हथियार बनाया ।।निहायत झूठ मुक़दमा दर्ज।।परिषद कार्मिक पर।।

बाड़मेर मानवता मर गयी महिलाओ की भी।।महिला ने कानून को हथियार बनाया ।।निहायत झूठ मुक़दमा दर्ज।।परिषद कार्मिक पर।।



बाड़मेर गुरुवार को महिला थाना बाड़मेर में नगर परिषद् के आर आई अशोक शर्मा के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज कराया।।यह निहायत झूठ मुक़दमा।।इस महिला ने शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कर रखा था।।जांच में यह नियमो में नही आ रहा था।।आर आई ने वस्तुस्थति की रिपोर्ट बना दी ।महिला की जिद थी की शौचालय तो लीजे रहूंगी।।कल परिषद् परिसर में इसी बात को लेकर महिला शर्मा से उलझ पड़ी।शर्मा ने स्पस्ट कहा महिला को की आयिक्त साब बेठे हे उनसे मिल लो वो कह देंगे तो कर दूंगा।मैं अपने स्तर पर नही कर सकता।उलटे महिने शर्मा पर गलियो की बौछार कर दी।इसके बावजूद अपना काम हिट न देख ।।मुक़दमे की धमकी दे डाली।।कल शाम महिला ने कोतवाली जाकर शिकायत पेश की ।जिस पर माहोल ठाणे ने मुकदमा भी दर्ज करलिया।लोगो की मानसिकता मे कितनी गिरावट आई देखने को मिली।।एक महिला महज आठ हज़ार रुपये पाने के लिए अपनी लाज शतम् दांव पे लगा बेठी।।शर्मा पर आरोप उस वक़्त लगाए जब परिषद् कार्यालय सुचारू चल रहा था।दर्जनों लोग और परिषद् कार्मिक भी उपस्थित थे।।महिला का यह कृत्यकिस श्रेणी में गिना जाए समझ नही आता।शर्मा को प्रमाण पात्र देना मेरा मकसद नही हे मगर अनावश्यक दबाव मुकदमो के जरिये बना कर का स्वीकृत करने की मांस पर सवाल जरूर खड़े करूँगा।।यह सीधे सीधे कार्मिक को ब्लैकमेल करने की साजिश नजर आई।।मिडिया और पार्षद भी मौके पे थे।।छेड़छाड़ जेसी घटना तो नजर नही आई।।।।आपसी मनमुटाव को लेकर परिषद् वेसे अखाड़ा बना हुआ हैं यह मुक़दमा उसी का एक हिस्सा प्रतीत हो रहा हैं।

जैसलमेर भणीयाणा दो बसों को किया सीज

जैसलमेर भणीयाणा दो बसों को किया सीज

जैसलमेर भणीयाणा पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंह ने कार्यवाही करते हुए बगैर कागजात परमिट के चल रही दो बसों को किया सीज एक बस का काटा चालान चौकी प्रभारी की कार्रवाई के चलते अवैध रूप से संचालित अन्य बसे मुख्य सड़क से गुजरने की बजाय कच्चे रास्तों का लिया सहारा उल्लेखनीय है की फलसूड़ राजमथाई फलसूड़ पोकरण फलसूड़ क्षेत्र की दर्जनों गांवों में बेखौफ अवैध बसे टेम्पो धडल्ले से संचालित हो रही हैं बावजूद स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी होने के कारण दिनों दिन हौसले बुलंद हो रहे हैं

बाड़मेर बाड़े में कन्या भ्रूण मिला

बाड़मेर बाड़े में कन्या भ्रूण मिला

बाड़मेर के राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या 15 पर गुडाल होटल से पहले एक बाड़े में कन्या भ्रूण मिला हैं। अज्ञात व्यक्ति यहाँ पर यह भ्रूण फैंक कर गए हैं जिसके बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे हैं। भ्रूण जिस प्लास्टिक बैग में डाला हुआ था जो अस्पताल में कचरा एकत्र करने के काम में लिया जाता हैं वहीं भ्रूण पर अस्पताल की क्लिप भी लगी हैं। यह निंदनीय कार्य निजी अस्पताल का किया हुआ लग रहा हैं

पटना।तेजस्वी यादव बने बिहार के डिप्टी सीएम, RJD को मिले 'मलाईदार' मंत्रालय



पटना।तेजस्वी यादव बने बिहार के डिप्टी सीएम, RJD को मिले 'मलाईदार' मंत्रालय

नीतीश कुमार शुक्रवार को पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। इसके साथ ही नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी हो गया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है, साथ ही उन्हें पीडब्ल्यूडी और भवन निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप को स्वास्थय और सिंचाई विभाग दिया गया है। लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वित्त मंत्रालय और जेडीयू विधायक ललन सिंह को जल संसधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।



आरजेडी के कोटे से मंत्री

- तेजस्वी यादव (उप-मुख्यमंत्री के साथ पीडब्ल्यूडी और भवन निर्माण मंत्रालय की जिम्मेदारी)

- तेज प्रताप यादव (स्वास्थय और सिंचाई विभाग)

- अब्दुल बारी सिद्दीकी (वित्त मंत्रालय)

- आलोक मेहता (सहकारिता मंत्रालय)

- चंद्रिका राय (परिवहन विभाग)

- राम विचार राय (कृषि विभाग)

- शिवचन्द्र राम (कला एवं संस्कृति विभाग)

- मुनेश्वर चौधरी (खान एंव भू तत्व विभाग)

- डॉ अब्दुल गफ्फूर (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग)

- चंद्रशेखर (आपदा प्रबंधन विभाग)

- अनीता देवी (पर्यटन विभाग)

- विजय प्रकाश (श्रम संसाधन विभाग)



जेडीयू के कोटे से मंत्री

- विजेंद्र यादव (ऊर्जा और वाणिज्य विभाग)

- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (जल संसधान विभाग)

- श्रवण कुमार (ग्रामीण विकास मंत्रालय)

- जय कुमार सिंह (उद्योग एवं साइंट एंड टेक्नोलॉजी विभाग)

- कृष्णनंदन वर्मा (कानून विभाग)

- महेश्वर हजारी (नगर विकास विभाग)

- शैलेश कुमार (ग्रामीण कार्य विभाग)

- संतोष निराला (एससी/एसटी विभाग)

- मदन सैनी (खाद्य आपूर्ति विभाग)

- कपिलदेव कामत (पंचायती राज विभाग)

- मंजू वर्मा (समाज कल्याण विभाग)

- खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद (गन्ना उद्योग विभाग)



कांग्रेस के कोटे से मंत्री

- अवधेश कुमार सिंह (पशुपालन विभाग)

- अब्दुल जलील मस्तान (उत्पाद एवं निबंधन विभाग)

- मदन मोहन झा (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)

- अशोक चौधरी (शिक्षा विभाग)

अनूपगढ़ 20 पेटी शराब बरामद

अनूपगढ़ 20 पेटी शराब बरामद

अनूपगढ़ थानाप्रभारी राजेश बिश्नोई ने बताया की गुरुवार को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक गोविन्द राम ने मुखबीर की सूचना पर आदर्श कालोनी में अजयपाल के घर छापा मारा। जहां से 20 पेटी देसी नींबूड़ा शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि 20 पेटियों में 960 पव्वे शराब के थे, पकड़ी गई शराब का लाइसेंस नहीं था। पुलिस के अनुसार मामला आबकारी एक्ट में दर्ज करके शराब जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि अजयपाल को गिरफ्तार किया गया है।

किशोरी को झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

किशोरी को झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म


राजसमंद. अपहृत किशोरी को पुलिस ने ठीक बीस दिन बाद उत्तर प्रदेश के पहाड़ी थाने के रेदास मोहल्ले से पकड़ लिया, जहां से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह किशोरी को पिता के दुर्घटना में घायल होने का झांसा देकर ले गया। इस बीच उससे दुष्कर्म करता रहा। पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर को किशोरी के अपहरण का प्रकरण दर्ज हुआ। अनुसंधान के बाद उप निरीक्षक राजूराम मय दल के उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में पहाड़ी थाने के रेदास मोहल्ले में पहुंचे, जहां एक मकान पर छापामार युवक को पकड़ किशोरी को मुक्त करा दिया। इसके साथ आरोपित बंशी पुत्र नाथूनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया। वह किशोरी को पहले मावली पशु मेले में गया था।

बाड़मेर अवैध वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग,और बाड़मेर की अन्य खबरें


बाड़मेर अवैध वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर। रोड़वेज के कर्मचारियों ने जिले में संचालित हो रहे निजी वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जोधपुर, सिणधरी, साचैर जैसलमेर चैहटन वगैरा मार्गो पर अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है जिससें रोड़वेज को लाखों का नुकसान हो रहा है। इस कारण रोड़वेज को कई रुटों की बसों को बंद करना पड़ रहा है। कई बार अवैध वाहनों के चालको द्वारा रोड़वेज के कर्मचारियों के साथ मारपीट व अभद्व व्यवहार किया जाता है। जिससें रोड़वेज के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने अवैध वाहनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।




रावतसर में रात्रि चैपाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दिए  समस्याओं के निराकरण के निर्देश
बाडमेर, 20 नवम्बर। गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गडरारोड तहसील की ग्राम पंचायत रावतसर में रात्रि चैपाल की। इस दौरान रावतसर कलस्टर की बालेबा, सहदाद का पार, खानियानी, खुडाणी, राणासर, खारची, रेडाणा, फोगेरा सहित आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चैपाल में प्रस्तुत की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर बिश्नोई ने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने गडरारोड से रावतसर रोड टूटी हुई एवं खराब स्थिति में पाई जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को 15 दिन में पेचवर्क का कार्य कर सडक को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को रावतसर में हैड वक्र्स की मरम्मत करवाने तथा आर. ओ. प्लान्ट लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह रावतसर से पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर पाईप लाईन को शीध्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

चैपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को योग्य पालनहार व्यक्तियों को शीध्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को खानियानी में टेडे विद्युत खम्भों एवं ढीले तारों को शीध्र दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होने रेडाणा में गिरे हुए विद्युत खम्भो तथा ढीले तारों को शीध्र दुरूस्त करने को कहा। उन्होने रेडाणा में पानी की समस्या होने तथा तीन माह से टयुबवेल बन्द होने की शिकायत पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को शीध्र टयुबवेल को चालू करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से देते हुए अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

-0-

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक 26 को

बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्य योजना तैयार करने एवं अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक 26 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शनिवार 21 नवम्बर को बालोतरा में विभिन्न स्थानीय काय्रक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-2-

मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी  शिविर का आयोजन 22 को
बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के निर्देशानुसार रविवार 22 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के आयोजक एवं समन्वयक अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाडमेर द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट, शिव को उक्त शिविर के सफल संचालन हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।

ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एल.डी. किराडू ने बताया कि उक्त शिविर समाज में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी, विकलांग, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों में रोजगार जनित बीमारियों जैस सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी., आदि से पीड़ित श्रमिक, बालक, महिलाएं, वृद्धजन एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गाें के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाएं बना रखी है। आम लोगो के हित में कई कानून प्रभावी है, जिनमें उनके अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित हैै। अधिकांश लोग अशिक्षित है तथा दूरदराज गाॅव, ढाणियों में रहते है जिससे व अशिक्षा एवं अज्ञान के कारण इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।

उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम नियमित अन्तराल प्रत्येक तीन माह में एक बार सुनियोजित तरीके से प्रशासन के साथ मिलकर लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित किया जाता है, जिनमें विधिक चेतना के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जावेगा ताकि ये शिविर समाज में लोकप्रिय हो। उक्त शिविरों से समाज के कमजोर वर्गाें को वास्तविक लाभ दिलाने में सहायक सिद्ध हो। जिससे विधिक सेवा संस्थायें अपने कानूनी दायित्व के निर्वहन में समग्रता के साथ वास्तविक अर्थों में सफल हो सकेंगी।

ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभाग प्रश्नगत शिविर आयोजन के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनायेंगे जो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को सूची अपने निर्देशन में ग्राम पंचायत सचिव पटवारी एवं अपने विभागीय कर्मचारी के माध्यम से तैयार करायेंगे और पात्र लाभार्थियों को देय लाभ प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव, हल्का पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता से विभागीय प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन में निम्न लाभाथियों की सूची तैयार करवायी जावेगी जिसमें ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाये है, ऐसे शारीरिक एंव मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पैंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिले है, पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है, देखभाल व संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक, वरिष्ठ नागरिक जो अपने उत्तराधिकारियों से जीवन निर्वाह के प्रति उपेक्षित है और इच्छुक होते हुये भी विधिक सहायता के अभाव में उनके खिलाफ निर्वाह भत्ते हेतु कार्यवाही नहीं कर पाये है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है, विधवा महिलायंे जिन्हें विधवा पेन्शन नहीं मिली है, वरिष्ठ नागरिक जिन्हें वृद्धावस्था पेन्शन नहीं मिली है, बी.पी.एल. कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्ति, नामान्तरण (डनजंजपवद), कृषि भूमि विभाजन के लम्बित मामले, आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्ति, रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित है, अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

ग्राम पंचायत के सचिव, पटवारी उपरोक्त सूचियां विषयवार अलग अलग तैयार करेंगें। सूची तैयार करते समय ही व्यक्तियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे एवं आवेदन हेतु आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति करने में उनकी मदद करेगें।

 राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

बाडमेर, 20 नवम्बर। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अमराराम चैधरी शनिवार 21 नवम्बर को बालोतरा में विभिन्न स्थानीय काय्रक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चैधरी शनिवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् 22 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

बाल अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं यूनीसेफ, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21.11.2015 को दोपहर 12.30 बजे से 

 
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों, समाज कल्याण अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं बच्चों को ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ पर आमुखीकरण एवं जिलों में चाईल्ड राईट क्लबों का गठन पर विचार-विमर्श करना हैं।


उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री महोदय पधार रहे हंै। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे सहित कुल 800 प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं।




जैसा कि विदित हैं बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।




इन दिशा-निर्देशों के तहत् प्रत्येक विद्यालय/छात्रावास/बालगृृह में बच्चों की उम्र/कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी।




बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 सहित कुल 516 क्लब का गठन हो चुका हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों/बाल गृहों/छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।



विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब एवं बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। इस पुस्तिका का भी कार्यशाला का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल केे चाईल्ड राईट क्लब के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी।




उक्त कार्यशाला में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकारगण एवं फोटोग्राफर सादर आंमत्रित हैं।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव