जैसलमेरनामाँ। जैसलमेर जिले की खबरे कचहरी परिसर से
जिला कलक्टर एवं जैसलमेंर व पोकरण विधायक की उपस्थिति में तय की गयी प्राथमिकताएं
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में जिलें की विकास की 10 प्राथमिकताएं तय करनें के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतानसिंह राठौड, नगर परिषद जैसलमेंर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थेें।
जैसलमेंर विधायक भाटी की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेंर व फतेहगढ तथा पोकरण विभाग राठौड की उपस्थिति में उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय के विभिन्न विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भी तैयार करनें के निर्देष दियें गयंे। 10 प्राथमिकताओं के अन्तर्गत आवष्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यो को बजट में षामिल करानें के लिए चर्चा की गयी।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की वे इन विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से तकमीना बनाकर के षीध्र ही प्रस्तुत करें ताकि उन्हें राज्य सरकार को समय पर भेजा जा सकें।
---000---
लौहार कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित
104 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅंच
जैसलमेर 20 नवम्बर/डाॅं. एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत गुरूवार को जैसलमेंर षहर के वार्ड संख्या-35 सभा भवन लौहार बस्ती स्थित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 30 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।
उन्होंने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच किकित्सा षिविर में डाॅ चंदन सिंह द्धारा कुल 140 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅंच व परामर्ष संबंधी सेवाएं प्रदान कर निषुल्क दवा वितरण की गई। चिकित्सा षिविर में 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 1 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया।
---000---
ग्रामीण विकास योजनाओं के पूरक प्लान के लिये ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवंबर को
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की समस्त ग्राम पंचायतो की समग्र ग्राम विकास के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं (14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम, निर्बन्ध मद योजना व महानरेगा योजना) का वर्ष 2015-16 का पूरक प्लान तैयार करने हेतु दिनांक 23.11.2015 को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन कर कर पूरक प्लान तैयार कर मय सीडी में अविलम्ब प्रस्तुत करें।
---000--
विषेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर 20 नवम्बर/ विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने विधायक फंड से चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाना चाहते इस के लिए चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण अपने विधायक फंड से पोकरण विधानसभा क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । इसी प्रकार जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी अपनें विधायक फंड सें जैसलमेंर विधान क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । ऐसे इच्छूक आवेदक 01 दिसम्बर 2015 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीडीआरसी भवन सीटी डिस्पेन्सरी के पास गांधी काॅलोनी जैसलमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते है। महिलाओं को इसमें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी ।
---000---
सभी स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी केन्द्रों के नामांकित बच्चों बनेंगें आधार कार्ड
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिले में गत वर्ष से भामाषाह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है उक्त योजना के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने अब तक आधार नामांकन नहीं करवाया है उनके लिए उनके विद्यालय में आधार कार्ड बनाये जाएंगे।
इस सम्बन्ध में डाॅ. बृजलाल मीना प्रभारी अधिकारी (आधार) ने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देष दिए है कि जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा बनाये गये कैम्प प्लान अनुसार अपने विद्यालय के पूर्व में आधार से वंचित विद्यार्थियों का आधार नामांकन करवाना है। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क कर आधार नामांकन करवाया जाना सुनिष्चित करें। ई मित्र द्वारा षिविर लगाये जाने से पूर्व विद्यार्थियों के एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ तैयार कर लें। डाॅ. मीना ने यह भी निर्देष दिए है कि दिनांक 31.12.2015 तक जिले के सभी विद्यार्थियों के आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार से आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नामांकिंत बच्चों का भी आधार नामांकन सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षक/आंगनवाडी कार्यकर्ता स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ अपने नामांकित बच्चों का आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करे। उक्त नामांकित बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चे का एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र पर जमा करावे।
---000---
जिला प्रमुख ने किया बडाबाग विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने आज दिनांक 20.11.2015 को विद्यालय निरीक्षण की कड़ी मे रा.उ.प्रा.वि., बड़ाबाग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकन की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थित कम थी, जिस पर श्रीमती मेघवाल ने विद्यालय स्टाफ से कारण जानना चाहा तो कोई विषेष कारण नहीं बताया गया, जिस पर जिला प्रमुख ने अध्यापकों को बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा व बच्चों को फ्री टाईम में उनके मनलुभावन खेल खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित हों।इसके अलावा श्रीमती मेघवाल ने बच्चों से हिन्दी, विज्ञान व गणित के सवाल पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह से जवाब दिया । विद्यालय में विद्यार्थियों के विद्यालय गणवेष में नही होने पर श्रीमती मेघवाल ने अध्यापको को बच्चों के विद्यालय मे गणवेष पहनकर आएं इसके लिए सुनिष्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला व श्रीमती मेघवाल ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
---000---
ग्राम सभा मे खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प
जैसलमेर 20 नवम्बर/स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत खुहडी मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे पंचायत प्रसार अधिकारी लालसिह द्वारा ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। इन्होने कहा की ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाये। जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने सभी को शौचालयो का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईस की। इन्होन बताया कि ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पुर्ण करने पर गौरव यात्रा निकाली जायेगी।
प्राचार्य सुरजमल गुप्ता ने बताया की महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा कोई भी खुले मे शौच नही जाये। आज हमे महीलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के हमें महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनके आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।
समाजसेवी फकीर खां फोजी द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बतया। इन्होने बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बिमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।बैठक मे ब्लाक समन्वयक सम अलाउदीन खांन ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच बादलगिरी ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारीत करवाया ।
---000---
ग्राम सेंवको को अपने आधार व मोबाइल नंबर देने के निर्देष
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति सम के समस्त ग्रामसेवकों को अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय में संगणक विकास चैहान को 23 नवंबर से पूर्व देने होंगे। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि ये आधार कार्ड व मोबाइल नंबर निदेषालय को भिजवाने हैं। जिससे पहचान पोर्टल से डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हो सके।
---000---
सहकार सप्ताह का आयोजन किया गया
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर में सहकार सप्ताह के अन्तर्गत ष्षुक्रवार को सहकार सप्ताह के अवसर पर बैंक में वित्तीय समावेषन एवं सहकारिताएं के विषय पर चर्चा की गई। बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने कहा कि सहकारिता के तहत विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक, अरबन को-आॅपरेटिव बैंक, मार्केटिंग एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियां सामाजिक उत्थार के लिए भिन्न-भिन्न रुप में कार्य कर रही है।
मीणा ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से एवं सीधे कृषकों को विभिन्न कृषि एवं अकृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक के मुख्य प्रबन्धक अष्विनी कुमार छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियांे के माध्यम से कृषकों को नकद एवं खाद-बीज हेतु अल्पकालीन ऋणों के अतिरिक्त अकृषि क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है वहीं कृषकों सीधे बैंक से कृषक मित्र योजना व कृषक सम्बल योजना के तहत साख सुविधा एवं कृषि क्षेत्र में ट्रेक्टर एवं सिंचाई के अन्य संसाधनों हेतु मध्यकालीन ऋण मुहैया करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार डूंगर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस अवसर जैसलमेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास के सचिव अर्जुनसिंह, सहकारी विभाग के निरीक्षक सुजानाराम, बैंक के प्रबन्धक जगदीष प्रसाद गहलोत, भौमसिंह भाटी, दिनेष कुमार रंगा, जे.पी. मीणा, ऋणपर्यवेक्षक बलवन्ताराम, उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेंर विधायक भाटी की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेंर व फतेहगढ तथा पोकरण विभाग राठौड की उपस्थिति में उपखण्ड पोकरण क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय निकाय के विभिन्न विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव भी तैयार करनें के निर्देष दियें गयंे। 10 प्राथमिकताओं के अन्तर्गत आवष्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यो को बजट में षामिल करानें के लिए चर्चा की गयी।
जिला कलक्टर ष्षर्मा ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की वे इन विकास कार्यो के सम्बन्ध में विस्तार से तकमीना बनाकर के षीध्र ही प्रस्तुत करें ताकि उन्हें राज्य सरकार को समय पर भेजा जा सकें।
---000---
लौहार कच्ची बस्ती में आउट रिच चिकित्सा षिविर आयोजित
104 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जाॅंच
जैसलमेर 20 नवम्बर/डाॅं. एन. आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत गुरूवार को जैसलमेंर षहर के वार्ड संख्या-35 सभा भवन लौहार बस्ती स्थित आंगनवाडी केन्द्र संख्या 30 पर एक दिवसीय निःषुल्क आउटरिच चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया गया।
उन्होंने बताया कि बबर मगरा कच्ची बस्ती में आयोजित आउटरिच किकित्सा षिविर में डाॅ चंदन सिंह द्धारा कुल 140 मरीजो के स्वास्थ्य की जाॅंच व परामर्ष संबंधी सेवाएं प्रदान कर निषुल्क दवा वितरण की गई। चिकित्सा षिविर में 8 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं 1 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन भी किया गया।
---000---
ग्रामीण विकास योजनाओं के पूरक प्लान के लिये ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवंबर को
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की समस्त ग्राम पंचायतो की समग्र ग्राम विकास के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं (14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग पंचम, निर्बन्ध मद योजना व महानरेगा योजना) का वर्ष 2015-16 का पूरक प्लान तैयार करने हेतु दिनांक 23.11.2015 को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा का आयोजन कर कर पूरक प्लान तैयार कर मय सीडी में अविलम्ब प्रस्तुत करें।
---000--
विषेष योग्यजनों को मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल के लिए आवेदन आमंत्रित
जैसलमेर 20 नवम्बर/ विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने अपने विधायक फंड से चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाना चाहते इस के लिए चलन निःषक्ता के विषेष योग्य जनों से मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।
हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि शैतानसिंह राठौड विधायक पोकरण अपने विधायक फंड से पोकरण विधानसभा क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । इसी प्रकार जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी अपनें विधायक फंड सें जैसलमेंर विधान क्षेत्र के चलन निःषक्तता के विषेष योग्य जनों को स्व रोजगार एवं उच्च षिक्षा अध्ययन करने के लिए मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल उपलब्ध करवाना चाहते है । ऐसे इच्छूक आवेदक 01 दिसम्बर 2015 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डीडीआरसी भवन सीटी डिस्पेन्सरी के पास गांधी काॅलोनी जैसलमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते है। महिलाओं को इसमें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी ।
---000---
सभी स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी केन्द्रों के नामांकित बच्चों बनेंगें आधार कार्ड
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिले में गत वर्ष से भामाषाह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है उक्त योजना के अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने अब तक आधार नामांकन नहीं करवाया है उनके लिए उनके विद्यालय में आधार कार्ड बनाये जाएंगे।
इस सम्बन्ध में डाॅ. बृजलाल मीना प्रभारी अधिकारी (आधार) ने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देष दिए है कि जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा बनाये गये कैम्प प्लान अनुसार अपने विद्यालय के पूर्व में आधार से वंचित विद्यार्थियों का आधार नामांकन करवाना है। इस सम्बन्ध में संस्था प्रधान अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क कर आधार नामांकन करवाया जाना सुनिष्चित करें। ई मित्र द्वारा षिविर लगाये जाने से पूर्व विद्यार्थियों के एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ तैयार कर लें। डाॅ. मीना ने यह भी निर्देष दिए है कि दिनांक 31.12.2015 तक जिले के सभी विद्यार्थियों के आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार से आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नामांकिंत बच्चों का भी आधार नामांकन सम्बन्धित महिला पर्यवेक्षक/आंगनवाडी कार्यकर्ता स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ अपने नामांकित बच्चों का आधार नामांकन कराना सुनिष्चित करे। उक्त नामांकित बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चे का एड्रेस पू्रफ एवं आई डी प्रूफ सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र पर जमा करावे।
---000---
जिला प्रमुख ने किया बडाबाग विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर 20 नवम्बर/जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने आज दिनांक 20.11.2015 को विद्यालय निरीक्षण की कड़ी मे रा.उ.प्रा.वि., बड़ाबाग का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नामांकन की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थित कम थी, जिस पर श्रीमती मेघवाल ने विद्यालय स्टाफ से कारण जानना चाहा तो कोई विषेष कारण नहीं बताया गया, जिस पर जिला प्रमुख ने अध्यापकों को बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा व बच्चों को फ्री टाईम में उनके मनलुभावन खेल खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चे स्कूल आने के लिए उत्साहित हों।इसके अलावा श्रीमती मेघवाल ने बच्चों से हिन्दी, विज्ञान व गणित के सवाल पूछे जिनका बच्चों ने उत्साह से जवाब दिया । विद्यालय में विद्यार्थियों के विद्यालय गणवेष में नही होने पर श्रीमती मेघवाल ने अध्यापको को बच्चों के विद्यालय मे गणवेष पहनकर आएं इसके लिए सुनिष्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला व श्रीमती मेघवाल ने बच्चों को मेहनत व लगन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
---000---
ग्राम सभा मे खुले मे शौच मुक्त करने का लिया संकल्प
जैसलमेर 20 नवम्बर/स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत खुहडी मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे पंचायत प्रसार अधिकारी लालसिह द्वारा ग्राम पंचायतो को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। इन्होने कहा की ग्राम पंचायतो मे स्वच्छता एवं निगरानी कमेटी का गठन किया जाये। जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने सभी को शौचालयो का निर्माण करवाने तथा उपयोग करने की समझाईस की। इन्होन बताया कि ग्राम पंचायत के खुले में शौच मुक्त के समस्त आयाम पुर्ण करने पर गौरव यात्रा निकाली जायेगी।
प्राचार्य सुरजमल गुप्ता ने बताया की महिलाओ की आन-बान-सम्मान के लिए शौचालय जरूरी है तथा कोई भी खुले मे शौच नही जाये। आज हमे महीलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा के हमें महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनके आत्मसम्मान की रक्षा करनी है।
समाजसेवी फकीर खां फोजी द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने केे बारे मे बतया। इन्होने बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बिमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।बैठक मे ब्लाक समन्वयक सम अलाउदीन खांन ने स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। सरपंच बादलगिरी ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारीत करवाया ।
---000---
ग्राम सेंवको को अपने आधार व मोबाइल नंबर देने के निर्देष
जैसलमेर 20 नवम्बर/पंचायत समिति सम के समस्त ग्रामसेवकों को अपने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर ब्लाॅक सांख्यिकी कार्यालय में संगणक विकास चैहान को 23 नवंबर से पूर्व देने होंगे। विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि ये आधार कार्ड व मोबाइल नंबर निदेषालय को भिजवाने हैं। जिससे पहचान पोर्टल से डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी हो सके।
---000---
सहकार सप्ताह का आयोजन किया गया
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0, जैसलमेर में सहकार सप्ताह के अन्तर्गत ष्षुक्रवार को सहकार सप्ताह के अवसर पर बैंक में वित्तीय समावेषन एवं सहकारिताएं के विषय पर चर्चा की गई। बैंक के प्रबन्ध निदेषक ओमप्रकाष मीणा ने कहा कि सहकारिता के तहत विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंक, भूमि विकास बैंक, अरबन को-आॅपरेटिव बैंक, मार्केटिंग एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियां सामाजिक उत्थार के लिए भिन्न-भिन्न रुप में कार्य कर रही है।
मीणा ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से एवं सीधे कृषकों को विभिन्न कृषि एवं अकृषि क्षेत्र में ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। बैंक के मुख्य प्रबन्धक अष्विनी कुमार छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियांे के माध्यम से कृषकों को नकद एवं खाद-बीज हेतु अल्पकालीन ऋणों के अतिरिक्त अकृषि क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है वहीं कृषकों सीधे बैंक से कृषक मित्र योजना व कृषक सम्बल योजना के तहत साख सुविधा एवं कृषि क्षेत्र में ट्रेक्टर एवं सिंचाई के अन्य संसाधनों हेतु मध्यकालीन ऋण मुहैया करवाए जा रहे है।
इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार डूंगर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस अवसर जैसलमेर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास के सचिव अर्जुनसिंह, सहकारी विभाग के निरीक्षक सुजानाराम, बैंक के प्रबन्धक जगदीष प्रसाद गहलोत, भौमसिंह भाटी, दिनेष कुमार रंगा, जे.पी. मीणा, ऋणपर्यवेक्षक बलवन्ताराम, उपस्थित थे।
---000---