ओरण की जमीन में बनाया जा रहा क्रेशर के लिए रास्ता जानकारी की बावजूद प्रसाशन मौन
ओम प्रकाश सोनी
समदड़ी सिलोर ग्राम पंचायत के खसरा नम्बर 175/53 की 51 बीघा और खसरा नम्बर 175/45 की 207 बीघा ओरण की जमीन में अवैध रूप से एक पत्थर क्रेशर निर्माण के लिए ओरण की जमीन में वन सम्पदा को नष्ट कर रास्ता बनाया जा रहा है। वन सम्पदा व् पुरातत्व सम्पदा को सरक्षण देने के लिए काम कर रही इंटैक् संस्था के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह मान ने बताया कि स्थानीय प्रसाशन और वन विभाग को कल ही मामले की जानकारी देकर ओरण की सुरक्षित जमीन को खराब होने से बचाने की मांग की गयी थी पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वन विभाग व् प्रसाशन दोनों ही इस मामले में क्रेशर मालिक को क्लीन चिट देने का प्रयास कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें