मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे मनोनीत होगी संस्थाएं
बाड़मेर, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाआंे को मनोनीत करेंगे। जल संरक्षण मंे योगदान करने वाली पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं अपने विस्तृत विवरण सहित सहमति पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय मंे जमा करवा सकती है।
अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सामाजिक सरोकार के कार्याें के क्रियान्वयन के लिए कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठनांे, व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे, धार्मिक ट्रस्टांे, आमजन अपना सहयोग देने के साथ भागीदारी निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीएसआर के तहत कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं, ट्रस्ट को स्वतंत्रता होगी कि जिला कार्य योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए नियमांे एवं निर्देशानुसार किसी भी ग्राम विशेष की संपूर्ण कार्य योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियांे को स्वयं अपने स्तर पर क्रियान्वित कर सकेंगे। वे किसी भी संपूर्ण गांव और उसके कार्याें को गोद लेने के साथ विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन मंे स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संगठन, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक ट्रस्ट, स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वित्तीय संसाधन जुटाने मंे योगदान देने के लिए अपनी सहमति तथा अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से संपर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि मुख्य जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाइट jalswavlamban.in पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें