गुरुवार, 19 नवंबर 2015

राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया


राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया

धरती पर तेज से लुप्त हो रहे सेडयूल फस्र्ट के वन्यजीव प्राणी दी ग्रेट इण्डियन बस्ब्र्ड के बीडिंग फस्र्ट के वन्य जीव प्राणी ‘दी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के बीडिंग सेंटर गुजरात में खोले जाने के संबंध में राजस्थान द्वारा किये जा रहे विरोध के बाद अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सभी तथ्यों से अवगत होने के बाद गोडावण को बीडिंग सेंटर गुजरात के बजाय राजस्थान में ही स्थापित करने का मानस बना चुका हैं। इसकी विधिवता घोषणा आगामी चार पांच दिनो में होने की संभावना हैं। गौरतलब हैं कि गत 28 सितंबर को नई दिल्ली में इस संबंध में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के वन्य जीव अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया था, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से बातचीत की थी।

जयपवुर स्थित वन्य विभाग के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात से बदलकर राजस्थान में गोडावण का ब्रीडिंग सेन्टर खोलने का अन्तिम निर्णय शीघ्र होने की संभावना हैं। हमारे पास सारी सुविधाएं हैं गोडावण के प्रजनन का अनुकूल माहौल हैं ऐसे में प्रजनन सेन्टर राजस्थान से बाहर जाने का कोई सवाल ही नहीं हैं।

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र के अलावा अन्य कई सेटेलाईट क्षेत्रों पिछले दो सालों से गोडावण की सुरक्षित नेचुरल ब्रीडिंग हो रही हैं इस साल भी गोडावण के 4 अण्डे देखे गये जिनमें बच्चे बाहर निकल कर आ रहे हैं इसके अलावा कई नन्हें छोटे गोडावण के बच्चे पहली बार देखे गये जिसमें साफ जाहिर हो रहा हैं कि गोडावण की ब्रीडिंग लगातार जैसलमेर में हो रही हैं।

सूत्रो ने बताया कि पूरी दुनिया में जितनी भी गोडावण की आबादी बची हैं उसमें 70 प्रतिषत जैसलमेर के अलग अलग क्षेत्रों में हैं गोडावण के सुरक्षित ब्रीडिंग हो रही हैं।

सूत्रो ने बताया कि गुजरात में गोडावण का ब्रीडिंग सेन्टर खोलने के पीछे जो तर्क दिया गया था उनमे प्रजनन के लिये अधिक हय्मीडिटी व नमी का होना आवष्यक तथा वन्य प्राणियों के सुरक्षित विचरण करना आदि कुछ अन्य कारण गिनाये गए थे जबकि ये सब सारी स्थितियां जैसलमेर मे ंपहले से ही मौजूद हैं इसके अलावा गोडावण के अंडो को सुरक्षित गुजरात पहुंचाना भी काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

सूत्रो ने बताया कि इस साल भी गोडावण की ब्रीडिंग सीजन गोडावण के कुनबे में बड़ी संख्या में नये छोटे मेहमान गोडावण के देखे गये हैं रामदेवरा में दो व सुदासरी में तीन गोडावण के अण्डों में से सुरक्षित गोडावण के ब्रीडिंग हुवे। इसको देखते हुवे राजस्थान हर तरह गोडावण के नये ब्रीडिंग सेन्टर के लिये पूरी तैयार व सक्षम है।

सूत्रो ने बताया कि गत 28 सितंबर को नई दिल्ली में वन्य एवं पर्यावरण मंत्रालय में हुई बैठक में राजस्थान के वन्य जीव अधिकारियों द्वारा पूरे तथ्यों के साथ राजस्थान में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का पक्ष रखने के बाद इस संबंध में गठित विषेष कमेटी द्वारा गुजरात से बदलकर राजस्थान में गोडावण का बीडिंग सेंटर स्थापित करना लगभग तय कर दिया हैं। इस संबंध में अन्तिम निर्णय की घोषणा आगामी कुछ दिनो में होने की संभावना हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में इंस्पेक्टर जनरल वाईल्ड बोर्ड खंडूरी साहब डिप्टी इंस्पेक्टर जनरज वाईल्ड बोर्ड एस.पी.वषिष्ट, चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन गुजरात व महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान से सी.सी.एफ गोविन्द सागर भारद्वाज, डेजर्ट नेषनल पार्क के डिप्टी कन्जरवेटर आॅफ वाईल्ड लाईफ अनुप.के.आर सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें