बाड़मेर आशा सहयोगिनियो को प्रेरणा /सुभकामना संदेश पत्र वितरण:- डॉ बिस्ट
बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशा ज्योति योजनान्तर्गत
राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान में आशा सहयोगिनियो के शेक्षणिक
उन्नयन हेतु दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में जिले की 30 आशा सहयोगिनियो ने
प्रवेश लिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह
बिस्ट ने बताया की जिले से 15 आशा सहयोगिनी ने 10 कक्षा में एवं 15 आशा
सहयोगिनियो ने 12 कक्षा में आवेदन किया है | डॉ बिस्ट ने बताया की इन 30
आशा सहयोगिनियो के शिक्षा पर होने वाला व्यय निदेशालय जयपुर से वहन किया
जायेगा | श्रीमान विशिष्ठ शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन द्वारा हस्ताक्षरित प्रेरणा/शुभकामना पत्र जिला स्वास्थ्य
भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट, जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं डॉ ओ.
पी. शर्मा द्वारा वितरण किया गया | डॉ बिस्ट ने आरोग्य राजस्थान
स्वास्थ्य सर्वे में आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कार्य में और
प्रगति लेन हेतु जानकारी दी |
जिले की 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेड आशा कार्य करेगी :- बिस्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की
जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से अनुमोदित
8 आशा सहयोगिनी हेड आशा के रूप में कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी ने बताया की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
रतासर, दुदवा, गिडा, भियाड, अजित, आडेल, नेतराड एवं नगर में 8 आशा हेड
आशा के रूप में कार्य करेगी | इन आशा सहयोगिनियो को अपने नियमित कार्य के
अतिरिक्त हेड आशा का कार्य करना होगा, उक्त समस्त आशा सहयोगिनियो को
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रशिक्षण दिया गया | हेड आशा के
कार्य आशा सुपरवाईजर के अनुरूप रहेगा |
बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशा ज्योति योजनान्तर्गत
राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान में आशा सहयोगिनियो के शेक्षणिक
उन्नयन हेतु दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा में जिले की 30 आशा सहयोगिनियो ने
प्रवेश लिया है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह
बिस्ट ने बताया की जिले से 15 आशा सहयोगिनी ने 10 कक्षा में एवं 15 आशा
सहयोगिनियो ने 12 कक्षा में आवेदन किया है | डॉ बिस्ट ने बताया की इन 30
आशा सहयोगिनियो के शिक्षा पर होने वाला व्यय निदेशालय जयपुर से वहन किया
जायेगा | श्रीमान विशिष्ठ शासन सचिव एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन द्वारा हस्ताक्षरित प्रेरणा/शुभकामना पत्र जिला स्वास्थ्य
भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट, जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं डॉ ओ.
पी. शर्मा द्वारा वितरण किया गया | डॉ बिस्ट ने आरोग्य राजस्थान
स्वास्थ्य सर्वे में आशाओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये कार्य में और
प्रगति लेन हेतु जानकारी दी |
जिले की 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेड आशा कार्य करेगी :- बिस्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने बताया की
जिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से अनुमोदित
8 आशा सहयोगिनी हेड आशा के रूप में कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश
भाटी ने बताया की जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
रतासर, दुदवा, गिडा, भियाड, अजित, आडेल, नेतराड एवं नगर में 8 आशा हेड
आशा के रूप में कार्य करेगी | इन आशा सहयोगिनियो को अपने नियमित कार्य के
अतिरिक्त हेड आशा का कार्य करना होगा, उक्त समस्त आशा सहयोगिनियो को
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रशिक्षण दिया गया | हेड आशा के
कार्य आशा सुपरवाईजर के अनुरूप रहेगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें