गुरुवार, 19 नवंबर 2015

बालोतरा विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

बालोतरा विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के लगाये आरोप
पुलिस उप अधीक्षक व पुलिस पहुची मौके पर
शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया मोर्चरी में
आरोपी बालाराम भील है पंचायत समिति सदस्य
मण्डली थाने के ढुंढाली गाँव का मामला
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रारम्भ।

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर अधेड़ महिला ने की आत्महत्या

चौहटन(बाड़मेर)  अधेड़ महिला ने की आत्महत्या
चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर

अधेड़ महिला ने की आत्महत्या

घर में बने झोंपे में लगाया रस्सा से फंदा

परिजनों ने मानसिक संतुलन खराब होने की दी रिपोर्ट

आत्महत्या के समय घर में थी अकेली

पुलिस पहुंची मोके पर शव को लिया कब्जे में

शव का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम के बाद शव को किया परिजनों को सुपुर्द

चौहटन थाना के भीलड़ी गांव की घटना

बाड़मेर नगर परिषद कार्मिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

बाड़मेर नगर परिषद कार्मिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज


नगर परिषद कार्मिक अशोक शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने की सुचना

महिला वार्ड सख्या 1 की निवासी महिला किसी नगर परिषद योजना को लेकर पहुँची थी नगर परिषद

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप पार्षद सहित कई लोग पहुँचे कोतवाली थाने

राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया


राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया

धरती पर तेज से लुप्त हो रहे सेडयूल फस्र्ट के वन्यजीव प्राणी दी ग्रेट इण्डियन बस्ब्र्ड के बीडिंग फस्र्ट के वन्य जीव प्राणी ‘दी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के बीडिंग सेंटर गुजरात में खोले जाने के संबंध में राजस्थान द्वारा किये जा रहे विरोध के बाद अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के सभी तथ्यों से अवगत होने के बाद गोडावण को बीडिंग सेंटर गुजरात के बजाय राजस्थान में ही स्थापित करने का मानस बना चुका हैं। इसकी विधिवता घोषणा आगामी चार पांच दिनो में होने की संभावना हैं। गौरतलब हैं कि गत 28 सितंबर को नई दिल्ली में इस संबंध में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के वन्य जीव अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें राजस्थान ने गुजरात में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का कड़ा विरोध किया था, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से बातचीत की थी।

जयपवुर स्थित वन्य विभाग के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात से बदलकर राजस्थान में गोडावण का ब्रीडिंग सेन्टर खोलने का अन्तिम निर्णय शीघ्र होने की संभावना हैं। हमारे पास सारी सुविधाएं हैं गोडावण के प्रजनन का अनुकूल माहौल हैं ऐसे में प्रजनन सेन्टर राजस्थान से बाहर जाने का कोई सवाल ही नहीं हैं।

सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र के अलावा अन्य कई सेटेलाईट क्षेत्रों पिछले दो सालों से गोडावण की सुरक्षित नेचुरल ब्रीडिंग हो रही हैं इस साल भी गोडावण के 4 अण्डे देखे गये जिनमें बच्चे बाहर निकल कर आ रहे हैं इसके अलावा कई नन्हें छोटे गोडावण के बच्चे पहली बार देखे गये जिसमें साफ जाहिर हो रहा हैं कि गोडावण की ब्रीडिंग लगातार जैसलमेर में हो रही हैं।

सूत्रो ने बताया कि पूरी दुनिया में जितनी भी गोडावण की आबादी बची हैं उसमें 70 प्रतिषत जैसलमेर के अलग अलग क्षेत्रों में हैं गोडावण के सुरक्षित ब्रीडिंग हो रही हैं।

सूत्रो ने बताया कि गुजरात में गोडावण का ब्रीडिंग सेन्टर खोलने के पीछे जो तर्क दिया गया था उनमे प्रजनन के लिये अधिक हय्मीडिटी व नमी का होना आवष्यक तथा वन्य प्राणियों के सुरक्षित विचरण करना आदि कुछ अन्य कारण गिनाये गए थे जबकि ये सब सारी स्थितियां जैसलमेर मे ंपहले से ही मौजूद हैं इसके अलावा गोडावण के अंडो को सुरक्षित गुजरात पहुंचाना भी काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।

सूत्रो ने बताया कि इस साल भी गोडावण की ब्रीडिंग सीजन गोडावण के कुनबे में बड़ी संख्या में नये छोटे मेहमान गोडावण के देखे गये हैं रामदेवरा में दो व सुदासरी में तीन गोडावण के अण्डों में से सुरक्षित गोडावण के ब्रीडिंग हुवे। इसको देखते हुवे राजस्थान हर तरह गोडावण के नये ब्रीडिंग सेन्टर के लिये पूरी तैयार व सक्षम है।

सूत्रो ने बताया कि गत 28 सितंबर को नई दिल्ली में वन्य एवं पर्यावरण मंत्रालय में हुई बैठक में राजस्थान के वन्य जीव अधिकारियों द्वारा पूरे तथ्यों के साथ राजस्थान में गोडावण का बीडिंग सेंटर खोलने का पक्ष रखने के बाद इस संबंध में गठित विषेष कमेटी द्वारा गुजरात से बदलकर राजस्थान में गोडावण का बीडिंग सेंटर स्थापित करना लगभग तय कर दिया हैं। इस संबंध में अन्तिम निर्णय की घोषणा आगामी कुछ दिनो में होने की संभावना हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में इंस्पेक्टर जनरल वाईल्ड बोर्ड खंडूरी साहब डिप्टी इंस्पेक्टर जनरज वाईल्ड बोर्ड एस.पी.वषिष्ट, चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन गुजरात व महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान से सी.सी.एफ गोविन्द सागर भारद्वाज, डेजर्ट नेषनल पार्क के डिप्टी कन्जरवेटर आॅफ वाईल्ड लाईफ अनुप.के.आर सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

जैसलमेर गणेश मंदिरो में दीपमाला

जैसलमेर गणेश मंदिरो में दीपमाला 



जैसलमेर  कार्तिक महीने के शुभ अवसर पर लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर, चूंधी गणेशी जी के साथ मूलसागर मन्दिर स्थित सीधू सूंड के चमत्कारिक गणेश जी मन्दिर में भव्य दीप माला का आयोजन हो रहा हैं, खांसकर चूंधी गणेश जी मन्दिर को पूरे दीयो से इस तरह ऐसे सजाया जा रहा हैं, मानो आकाश से तारे यहां सिमट कर टिमटिमा रहे हैं। चूंधी गणेश जी में दीप मालाओं का यह अद्भुत नजारा देखने के लिए श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हैं और मूलसागर गणेश जी मन्दिर में दशनों के लिए भक्तो का तांता लगा हुआ हैं। गणेश जी को चूरमे का भोग लगाकर रिझाने की कोशिश की जा रही हैं।

जैसलमेर मानवरोहित टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष

जैसलमेर मानवरोहित टोही विमान  दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष

जैसलमेर भारतीय सेना के इन दिनो पोकरण क्षेत्र में चल रहे एक वृहद युद्धाभ्यास के दौरान गुरुवार सुबह भारतीय सेना का मानवरोहित टोही विमान अनमेन्ड एयर व्हीकलद्ध निषांत जैसलमेर के पोकरण उपखंड मुख्यालय में करीब 7 किलोमीटर दूर बरली गांव के खेत में तारो से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होकर क्र्रेष हो गया। किसी प्रकार के जानमाल की हानि होने की कोई सूचना नहीं हैं सेना का यह विमान अपने नियमित अभ्यास उड़ान मिषन पर था, सेना ने किसी स्थान से इसे टेक आॅफ करवाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर सेना के उच्चधिकारी मौके पर पहुंचे तथा क्षतिग्रस्त विमान को एक ट्रक में डालकर ले गये। सेना ने यू.ए.वी के क्रेष होने के कारणों की जांच के आदेष दिये है। इस घटना से 15 दिन पूर्व 4 नवंबर जैसलमेर के चांधण रेंज के पास सेना का इसी प्रकार का निशांत यू.ए.वी दुर्घटनाग्रस्त होकर क्रेश हुआ था।

इस घटना के प्रत्यक्षदक्षी ग्रामीण विटनेस ग्रामीण रईस खांन जो उस वक्त बरली गांव में कृषि का कार्य कर रहे थे ने बताया कि गुरुवार दिन में करीब 11 बजे बजे आकाष से एक छोटा विमाननुमा वस्तु उड़ती हुई उपर हाईटेंशन बिजली की वायरो से अचानक टकरा कर नीचे गिरती हुई नजर आई, इससे वे घबरा कर वहां से भाग गए, कुछ ही क्षणों में यह छोटा विमान जमीन पर गिरने पर हल्के धमाके की आवाज आई तथा वहां धूल का गुब्बार उड़ गया।

गोपाष्टमी पर गौ भक्ति से सरोबार हुआ जैसलमेर




गोपाष्टमी पर गौ भक्ति से सरोबार हुआ जैसलमेर

जैसलमेर,19 नवम्बर,2015। आज गोपाष्टमी के अवसर पर गौ पूजन एवं गौरज संकलन समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम आसरी मठ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए नगर प्रचार प्रमुख गिरवरसिंह ने बताया कि नगर जैसलमेर में हुए गौ पूजन एवं गौरज संकलन कार्यक्रमों की कडी का अन्तिम भव्य कार्यक्रम गड़ीसर के पास स्थित आसरी मठ में रखा गया इस हेतू पूर्व निर्धारित स्थलों यथा गणेष मन्दिर अमरसागर गेट एवं कालेडंुगर राय मन्दिर आर.पी.काॅलानी से भव्य शोभा यात्रा दोपहर 2ः30 बजे आरम्भ हुई गणेष मन्दिर शोभायात्रा में वि.हि.प जिलाध्यक्ष अनोपसिंह, पाषर्द श्रीमती देवकी राठौड़,चन्द्रप्रकाष शारदा,महेष शर्मा,महीप भाटिया,इन्द्र भाटिया जबकि कालेडुगंर राय मन्दिर से शुरु शौभा यात्रा में नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाष खत्री,उपसभापति श्री रमेष जीनगर,श्रीमती मनोरमा वैष्णव उपस्थित रही। दोनो शोभा यात्राओ में सैकड़ो गौभक्त,सजधज कर चल रही सैकड़ो कलषधारी बालिकाऐं,मातृ शक्ति उपस्थित थी।

दोनो शोभायात्राऐ नियत स्थानों से गुजरी जहाॅ मार्ग में विभ्भिन गौ भक्तों द्वार स्वागत हेतू स्वागत द्वार लगाये गये थे,रंगोलिया सजाई गयी तथा पूरे रास्ते भर गौ भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की गई इस दोरान स्वंयसेवको की युवा टोलियों द्वारा लगाये जा रहे जयकारो ने नगर को गौ भक्ति के ओगोष में ले लिया। कलष यात्रा के मुख्य मार्गो पर बालिकाओं एवं गौ भक्तिों के लिये जलपान की व्यवस्था की गई थी।

शनिष्चर मन्दिर गड़ीसर गेट के पास उस समय गौ भक्त एवं नागरिक आष्र्चयचकित एवं हर्षोल्लास्ति हो गये जब 3ः17 बजे दोनो शोभायात्राओं का संगम हुआ तथा अब एक शोभायात्रा आसरी मठ की ओर गौपूजा एवं गौरज संकल्प हेतू रवाना हुई।

कार्यक्रम स्थल पर विभ्भिन समाजों के आठ यजमानो की उपस्थिति ने विराट हिन्दू संगम का दृष्य उत्पन्न सा कर दिया।

गायत्री परिवार के विद्वान पण्ड़ित श्री चेनाराम एवं विदुषी मनीषा छंगाणी द्वारा सभी यजमानो को सपत्नीक सवत्स गौमाताओं एवं नंदी के समक्ष बिठाकर वैदिक मंत्रोचार किया गया पूजा मेंओम पालीवाल,नरेश आचार्य, मुकेश जोशी, मनीष आचार्य, मेहताबसिंह व चिराग भाटिया ने सहयोग दिया।

गौ पूजा के दोरान सभी गौमाताओं व नन्दी का शृगांर किया गया,तिलक किया गया उन्हें चुनरी ओठाई एवं गले में मालायें पहनाई गई सभी महिला यजमानो ने गौवत्स का शृगांर पूर्ण किया इस दोरान हुए यज्ञ में सभी यजमानों एवं उपस्थित गौ भक्तो ने गौहितार्थ एवं विष्व कल्याण के निमित्त आहुतियां दी। संध के जिला प्रचारक इन्द्रसिंह जी द्वारा गौमाता की आरती गायन के साथ सभी गौ भक्त मदमस्त हो गये।

गौ आरती व गौरज संकलन के पश्चात मंच पर उपस्थित संत श्री षिवसुख नाथ जी ने कृष्ण भजन की सरिता प्रवाहित की एवं गौपाष्टमी पर गाय माता के भजन का सत्संग करवाया इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख बौद्विककर्ता जेठूदान चारण ने बताया कि गाय का पूजन सनातन काल से ही हो रहा था किन्तु आज के इस भौतिक युग में हमने गौमाता को मात्र अर्थोपार्जन तक सीमित कर दिया है,जबकि पूर्व में इसी गौमाता की रक्षा हेतु अनेक वीरो एवं जुझारो ने अपना बलिदान दिया,उन्होने गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग की साथ ही उन गौ मलिकों जिन्होने अपनी गायो एवं बेलो को असहाय छोड़ दिया है को गैरजिम्मेवार नागरिक बताया।

मंच पर उपस्थित नगर संरक्षक हरिराम खत्री ने गौ संरक्षण का सन्देष दिया। कार्यक्रम के अन्त में नगर संयोजक मानव व्यास ने सभी आगन्तुक गौ भक्त तथा कार्यक्रम में सहयोगी रहे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संध के स्वंयसेवको का आभार व्यकत किया। मंच संचालन यादव पुरोहित ने किया।

जोधपुर कमरे में ओढऩे से फंदे पर लटका मिला युवक



जोधपुर कमरे में ओढऩे से फंदे पर लटका मिला युवक


मण्डोर थानान्तर्गत मघजी की घाटी स्थित मकान में गुरुवार को एक युवक ने ओढऩे से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता व मौसी को फोन कर आगाह किया था।

पुलिस के अनुसार मघजी की घाटी निवासी अशोक (34) पुत्र वीरेन्द्र चन्द्र राव दोपहर में घर पर अकेला था। उसकी मां बीपीएल योजना के तहत मासिक पेंशन लेने के लिए कचहरी परिसर गई थी। पत्नी कुछ दिन से पीहर में थी। दोपहर में उसने पाली जिले की रोहट तहसील में ढूंढली गांव निवासी अपने पिता तथा यहां मौसी को फोन किया।

युवक ने कहा कि वह अपनी जान देने वाला है। वह मरने जा रहा है। आरएसी में चपरासी का काम करने वाली मौसी अशोक के घर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था। आस-पास के लोगों की मदद से उसने दरवाजा खुलवाया। अंदर कमरे में अशोक को ओढऩे के फंदे से लटका पाया। फिलहाल इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा।

कोटा.विधवा से गैंगरेप के तीन आरोपित गिरफ्तार

कोटा.विधवा से गैंगरेप के तीन आरोपित गिरफ्तार

कोटा. अनंतपुरा पुलिस ने डाढ़देवी के जंगलों में विधवा से गैंगरेप के मामले में गुरुवार को तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं इस मामले में फरार दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि आलनिया निवासी घनश्याम गुर्जर, महेंद्र गुर्जर व बनेसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। हेमराज व सत्यनारायण फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश दी।
उधर, पुलिस ने मामले को लेकर महिला के न्यायालय में 164 के बयान कराए। थानाधिकारी ने बताया कि वारदात करने वाला मुख्य आरोपित घनश्याम है। घनश्याम ही महिला को बाइक पर बैठाकर ले गया था, जबकि महेंद्र ने स्कूटी का पंचर ठीक कराया था।
गौरतलब है कि रेलवे कॉलोनी क्षेत्र निवासी 22 साल की विधवा केबलनगर किसी काम से गई थी। लौटते समय आरटीओ ऑफिस के पास स्कूटी पंचर हो गई।
पंचर ठीक कराने के बहाने दो युवक उसे साथ ले गए। आरोपित उसे डाढ़देवी के जंगलों में ले गए। यहां आरोपितों ने तीन अन्य युवकों को बुला लिया। फिर पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

जयपुर शादी का नाम लेकर बनाए प्रेम संबंध, दो साल तक किया दुष्कर्म



जयपुर शादी का नाम लेकर बनाए प्रेम संबंध, दो साल तक किया दुष्कर्म


जयपुर के सदर थाना इलाके में एक अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर युवती से करीब डेढ साल तक उसकी आबरू से खेलने का मामला सामने आया है।

पीडि़ता ने इस संबंध में आरोपी के पिता पर मारपीट करने का भी आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरीए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फतेह नगर, हसनपुरा निवासी 28 वर्षीय पीडि़ता ने ममाला दर्ज करवाया है कि 2014 में उसकी मुलाकात भांकरोटा निवासी शहजाद खान पुत्र छुट्टन खां से हुई। आरोपी ने पीडि़ता को धीरे-धीरे अपनी बातों में फंसा लिया और उससे प्रेम संबधं बना कर जाल में फांस लिया।

rape

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन जब पीडि़ता घर में अकेली थी, इस दौरान आरोपी शहजाद खान वहां आया और मौके के फायदा उठाते हुए उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने उससे शादी करने की बात कहीं और शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल उसकी आबरू से खेलता रहा। पीडि़ता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

जिस पर पीडि़ता उसके घर पहुंची और शहजाद के पिता छुट्टन को आप बीती बताई, लेकिन आरोपी के पिता ने उसके साथ मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया। पीडिता परेशान होकर कोर्ट के इस्तागासे के जरिए अभियुक्त के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेरिस।पेरिस हमलों के मास्टमाइंड अबाउद के मारे जाने की पुष्टि, सस्पेंस खत्म



पेरिस।पेरिस हमलों के मास्टमाइंड अबाउद के मारे जाने की पुष्टि, सस्पेंस खत्म


पेरिस हमले का मास्टमाइंड अब्देलहमीद अबाउद मारा गया है। पेरिस में अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की पुलिस कार्रवाई में मारे गए अबाउद की पहचान हो गई है। बता दें कि कल अब्देलहमीद की मौत की खबर आई थी, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। माना जा रहा है कि आब्देल हामिद अबाउद सेंट डेनिस के अपार्टमेंट में छुपा था।

फ्रांसीसी प्रोसेक्यूटर के बयान के मुताबिक पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद मारा जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई में मारे गए लोगों में उसकी पहचान की गई है।'

बुधवार को पुलिस ने की थी कार्रवाई

बुधवार को खुफिया जानकारी के आधार पर जांचकर्ताओं को सूचना मिली थी ​कि बेल्जियम मूल का संदिग्ध अबाउद उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश स्थित एक अपार्टमेंट में रुका हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस अपा​र्टमेंट पर धावा बोल दिया। जिसके बाद पुलिस और संदिग्धों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। जिसमें एक आत्मघाती महिला सुसाइड बॉम्बर समेत दो आतंकियों की पुलिस ने मार गिराया था।

कौन है अब्देलहामिद अबाउद?

अब्देलहामिद को इस्लामिक स्टेट में 'अबु उमर अल-बाल्जीकि' नाम से भी जाना जाता है। माना जा रहा है कि यह मोरक्को मूल का बेल्जियाई नागरिक है। पेरिस अटैक के लिए फंडिंग और सीरिया में बैठकर हमले की मॉनिटरिंग का आरोप है। अगस्त में पेरिस जा रही ट्रेन पर और चर्च पर हमलों के पीछे भी यही आतंकी था। पेरिस हमलों में 129 लोगों की मौत हो गई और 350 घायल हुए थे।

पेरिस हमले में आठ नहीं 9 आतंकी थे शामिल

पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए बर्बर आतंकवादी हमलों में नौवें आतंकवादी की संलिप्तता सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में जांचकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि इन हमलों में नौ आतंकवादी शामिल थे। एंटी-टेररिज्म सब डायरेक्टरेट (एसडीएटी), क्रिमिनल ब्रिगेड ऑफ पेरिस और द जनरल डायरेक्टरेट फॉर इंटरनल सिक्योरिटी द्वारा की जा रही जांच फिलहाल जारी है। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'तीसरा आतंकवादी उस वाहन पर सवार था, जो पेरिस के 10वें एवं 11वें जिले में कैफे की छतों पर खूनखराबा मचाने के लिए इस्तेमाल किया गया था।' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, 'जांचकर्ताओं को सीसीटीवी टेप देखने के बाद पूरा यकीन हो गया है। वो वाहन रविवार रात बरामद हुआ। वाहन में से तीन कलाशनिकोव (एक तरह की राइफल) मिली हैं।'

बाड़मेर आरोग्य राजस्थान सर्वे में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर आरोग्य राजस्थान सर्वे में आशा सहयोगिनी की अहम भूमिका :- डॉ बिस्ट


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिंह बिस्ट ने आरोग्य

राजस्थान स्वास्थ्य सर्वे में भरे जा रहे फॉर्म की गुणवता को जाचने के

लिए प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र भादरेश का निरिक्षण किया, भादरेश में आशा

सहोगिनियो द्वारा 884 फॉर्म भरे पाए गये, डॉ बिस्ट ने बताया की सर्वे में

किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाये एव खाली सर्वे फॉर्म की आवश्यकता

होने पर खण्ड स्तर से डिमांड कर और फॉर्म लिए जाये | बिशाला में भी सर्वे

फॉर्म की स्थिति अच्छी पाई गई, साफ सफाई भी सही थी | उप स्वास्थ्य

केन्द्र बोडवा बंद पाया गया, एएनएम् को फोन पर सुचना कर बुलाने के बाद

आरोग्य राजस्थान सर्वे के बारे मे पुछा गया जिसमे जवाब असंतोषजनक पाया

गया, इस संबंध मे एएनएम् को नोटिस दिया जायेगा, ब्लॉक मीटिंग में बार बार

निर्देशित करने के बाद भी एएनएम् द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उप

स्वास्थ्य केंद के परिसर में चारों तरफ़ गंदगी फैली हुई थी झाड़ियों के

अलावा परिसर मे साफ़ सफ़ाई नही थी, रग रोगन नही किया था इस पर सीएम्एचओ

द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और समय पर साफ सफाई करने एवं नियमित रूप से

केन्द्र खोलने हेतु निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहानी

पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अधिक से अधिक आरोग्य फ़ार्म भरने हेतु

निर्देशित किया | प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खडीन चिकित्सा प्रभारी का

कार्य संतोषजनक पाया गया 600 फ़ार्म भरे हुये थे, उप स्वास्थ्य केन्द्र

जाखडो का तला बंद पाया गया, परिसर मे झाड़ियाँ व बहुत गंदगी पायी गयी

एएनएम् अनुपसिथत पायी गयी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगाला में फ़ार्म

कम भरे हुये पाए गये थे. इसमें गति लाने हेतु निर्देशित किया गया | उप

स्वास्थ्य केन्द्र खारा में एएनएम उपस्थित पाई गई एवं कार्य संतोषजनक था

| जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की अब तक जिले में आशा सहयोगिनी

द्वारा 1,65,522 फॉर्म भरे गये है | भाटी ने बताया की समस्त खण्ड स्तर

पर खाली फॉर्म भिजवा दिए गये है, यह सर्वे आशा सहयोगिनियो द्वारा पूर्ण

किया जा रहा है, सर्वे में आशा सहयोगिनियो एवं एएनएम की महत्वपूर्ण

भूमिका है |

जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: राजस्थान में 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी: अरुण जेटली



जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: राजस्थान में 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी: अरुण जेटली


रिसर्जेंट राजस्थान 2015 के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह समिट राजस्थान की पहचान एक बेहतरीन निवेश स्थल के रूप में स्थापित करने के अपने उद्देश्य में सफल रहा है।

उन्होंने राजस्थान सरकार की 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नस' पॉलिसी की जमकर तारीफ की है। रिसर्जेंट राजस्थान के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए जेटली ने कहा कि राजस्थान में निवेश से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश की भी अर्थव्यवस्था सुधरेगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री के निवेश सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि पहले राजस्थान बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन अब राज्य की आर्थिक वृद्धि दर में सुधार हो रहा है।

जेटली ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर भी वार किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने पूर्व में बिजली कंपनियों के कर्ज का जिक्र करते हुए कहा कि इस कर्जे से मौजूदा अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन वसुंधरा राजे के प्रयासों से अब राजस्थान की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि रिसर्जेन्ट राजस्थान अब इतिहास और पर्यटन के अलावा निवेश के क्षेत्र के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य की पहचान देश दुनिया में बनेगी।

जयपुर Resurgent Rajasthan 2015: टीम राजस्थान कर रहा कड़ी मेहनत, जल्द आएंगे अच्छे दिन: राजे



जयपुर Resurgent Rajasthan 2015:  टीम राजस्थान कर रहा कड़ी मेहनत, जल्द आएंगे अच्छे दिन: राजे 

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के उद्घाटन सत्र में राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे नवाचारों, सुधारों और कौशल विकास के प्रयासों की जानकारी दी।

राजे ने प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावनाओं का ज़िक्र करते हुए यहां पहुंचे सभी उद्गयोगपतियों को निवेश का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया।







राजे ने समिट में पहुंचे केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों और अन्य मेहमानों का आभार जताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों की ओर से समिट के दौरान राजस्थान प्रदेश के लिए की गई घोषणाओं का भी दिल से आभार जताया।







सीएम राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संघीय व्यवस्था को मजबूत कर राज्यों को बढ़ावा दिया है।



राजे ने कहा कि राज्य में खनिज और पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अब तक हुए समझौतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब तक सरकार ने 299 एमओयू किये हैं जिनसे 3 लाख 35 हजार करोड़ का निवेश आएगा। इसके परिणामस्वरूप राजस्थान में आने वाले दिनों में अच्छे दिन आएंगे।







अपने सम्बोधन में राजे ने अलवर के इमरान खान की क्रिएटिविटी को भी सराहा। सीएम राजे ने राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित भामाशाह योजना के लाभ भी गिनाये। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के विकास की दिशा में भी राज्य मिसाल बनाएगा।



राजे ने कहा कि प्रदेश में निवेश लाने और इसके विकास के लिए टीम राजस्थान कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि साल 2007 में पहला रिसर्जेंट राजस्थान समिट हुआ था। हमने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए।







राजे ने कहा कि सफलता सभी के सहयोग से ही मिलती है। सभी मिलकर राज्य का नवनिर्माण करेंगे। उन्होंने हेनरी फोर्ड के वाक्यों के ज़रिये अपना सम्बोधन समाप्त किया।

चित्तौडग़ढ़।अरे ये क्या सड़क पर बिखरे पड़े एक करोड़ के सिक्के!



चित्तौडग़ढ़।अरे ये क्या सड़क पर बिखरे पड़े एक करोड़ के सिक्के!


एक करोड़ से अधिक की राशि के सिक्कों से भरा कंटेनर 24 घंटे से अधिक समय तक हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा रहा। इसके बावजूद आरबीआई व सम्बंधित बैंकों की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। सूचना के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं सिक्कों की सुरक्षा के लिए पुलिस को गुरुवार को पूरे दिन व रात में भी जाप्ता तैनात करना पड़ा। यहां तक बैंक अधिकारियों ने दोपहर बाद तो मोबाइल फोन ही बंद कर दिए, जिससे कि सिक्कों के संबंध में निर्णय करना पुलिस के लिए टेड़ी खीर हो गया। अगले दिन भी सिक्कों से भरा कंटेनर यथा स्थिति पड़ा रहा।

उदयपुर मार्ग पर बुधवार रात को सिक्कों से भरा कंटेनर पलट गया जिसमें चालक सहित कुल चार व्यक्ति घायल हो गए थे। इन्हें 108 एंबुलेंस को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। हादसे की सूचना पर भदेसर थानाधिकारी दलपतसिंह व चित्तौडग़ढ़ से भी पुलिस जाप्ता पहुंच गया था। हादसे के स?बंध में पुलिस ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर घटना की सूचना दी थी। गुरुवार सुबह तक बैंक अधिकारियों ने मौके पर आने आश्वासन दिया था। गुरुवार सुबह एक बारगी पुलिस ने टैंकर को क्रेन से खड़ा करने की योजना बनाई। सिक्कों की एक बार गणना हो जाए, इसके लिए कंटेनर को हाथ नहीं लगाया। पुलिस ने कंटेनर का गेट बंद करवा कर जाप्ता तैनात कर दिया। गुरुवार को पूरे दिन इंतजार के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। भदेसर थानाधिकारी बैंक कर्मचारियों के संपर्क में रहे। दिन में दो-तीन बार फोन पर भी बात की तथा टीम के रवाना करने की बात सामने आई थी।

शाम को अंधेरा पडऩे के बावजूद कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में करीब एककरोड़ के सिक्के ऐसे ही पड़े रहे। यहां तक चित्तौडग़ढ़ से भी बैंक का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आया। मात्र सिक्कों की सुरक्षा के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। रात को भी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही पुलिस के लिए भारी पड़ गई। वहीं दूसरी ओर हादसे में घायल भीलवाड़ा जिले के दौलतगढ़ निवासी चांदमल खटीक, बाबूलाल खटीक, डालचंद खटीक व सीकर निवासी चालक होशियारसिंह को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था, जिनकी स्थिति सामान्य बनी रही। गुरुवार रात तक भदेसर थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं हुआ। सिक्कों की गणना नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यहां से दुर्घटना के बाद कोई सिक्के लेकर गया हो।