शनिवार, 14 नवंबर 2015

राजस्थान के जालोर में भीषण सड़क हादसा।5 लोगो की मौत और 1 घायल।



राजस्थान के जालोर में भीषण सड़क हादसा।
एम्बुलेंस और ट्रोलर की भिड़ंत।
5 लोगो की मौत और 1 घायल।
बच्ची के शव को लेकर बाड़मेर जा रही थी एम्बुलेंस
सभी मृतक बाड़मेर निवासी।
शवो को रखा साँचोर के राजकीय चिकिसालय।

बेंगलूरु।गैंगरेप पर मंत्री के शर्मनाक बोल, रात में क्यों खेल रही थी टेनिस?



बेंगलूरु।गैंगरेप पर मंत्री के शर्मनाक बोल, रात में क्यों खेल रही थी टेनिस?

कर्नाटक के पूर्व गृह मंत्री ने कहा था कि दो लोगों द्वारा किए गए रेप को गैंग रेप कैसे कहा जा सकता है। अब राज्य के नए गृह मंत्री ने एक युवती को ही रेप के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है।



हाल में ही राज्य के गृह मंत्री बने जी परमेश्वरा ने कहा, एक महिला को रात के 9.30 बजे टेनिस क्यों खेलना चाहिए? बुधवार रात 30 वर्षीय युवती के साथ दो सिक्यॉरिटी गाड्र्स ने टेनिस क्लब में कथित तौर पर रेप किया था।



क्लब की मेंबरशिप लेने गई थी युवती
युवती क्लब की मेंबरशिप के लिए गई थी, लेकिन उसे अगले दिन बुलाया। आरोप है कि पार्किंग एरिया में उसको अकेला देख गाड्र्स ने उससे कहा कि वे मेंबरशिप दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके बाद, गाड्र्स युवती को एक सूनसान जगह लेकर गए और उसके साथ रेप किया।







इस्तीफा दें मंत्री: मेनका
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ऐसा संवेदनहीन मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। यह पहली बार नहीं है। यह संवेदनहीन बयान है।

पुष्कर।पुष्कर के धोरों में हुई रौनक, शुरु हुआ पशु मेला

पुष्कर।पुष्कर के धोरों में हुई रौनक, शुरु हुआ पशु मेला

पुष्करपशु मेला शुरू हो गया है। मेला मैदान में ऊंटों व घोड़ों की आवक तेज हो गई है। पशुपालन विभाग ने मेला मैदान में पशुपालकों के लिए पेयजल व रोशनी के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पशु मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। 19 नवम्बर को जिला कलक्टर आरुषि मलिक मेला मैदान में झंडारोहण कर प्रशासनिक स्तर पर मेले का आगाज करेंगी।
पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की गणना के लिए मैदान के सभी प्रवेश मार्गों पर शनिवार से 12 चौकियों की स्थापना की जाएगी। मेला मैदान में करीब पौने पांच सौ पशु आए हैं। इनमें सर्वाधिक 395 ऊंट प्रजाति के व 70 घोड़े हैं।
हालांकि इस बार मेला अवधि परिवर्तित किए जाने से पशुओं की आवक अपेक्षाकृत नहीं बढ़ी है, लेकिन व्यापारियों व मनोरंजन के साधन लगाने वालों ने डेरे जमाने शुरू कर दिए। इसके चलते मेला मैदान में चहल-पहल शुरू हो गई है। विदेशी पर्यटक मैदान में घूमकर पशुओं की फोटोग्राफी करते नजर आ रहे हैं।
धार्मिक पुष्कर मेला 22 से
धार्मिक पुष्कर मेला 22 नवम्बर को कार्तिक मास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी के पहले पंचतीर्थ महास्नान के साथ शुरू होगा तथा पूर्णिमा तिथि को 25 नवम्बर को आखिरी स्नान के साथ सम्पूर्ण होगा।

लंदन के वेम्ब्ली स्टेडियम में बोले PM मोदी, 'विविधता भारत की आन, बान, शान है'



लंदन।लंदन के वेम्ब्ली स्टेडियम में बोले PM मोदी, 'विविधता भारत की आन, बान, शान है'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन के वेम्ब्ली स्टेडियम में अपने भाषण में कहा कि भारत दुनिया की मेहरबानी नहीं चाहता है बल्कि वह बराबरी चाहता है, और पिछले 18 महीनों में यह शुभ संकेत सामने आने लगा है कि आज भारत से जो भी बात करता है वह बराबरी से बात करता है।

प्रधानमंत्री ने वेम्ब्ली स्टेडियम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और भारतीय समुदाय के करीब 70000 लोगों की उपस्थिति में कहा, ‘दुनिया को भारत ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। भारत दुनिया से मेहरबानी नहीं चाहता। भारत दुनिया से बराबरी चाहता है।’







भारत मेहरबानी नहीं बराबरी चाहता है
उन्होंने कहा 'पिछले 18 महीने के अपने अनुभवों से मैं कह सकता हूं कि आज जो भी भारत से बात करता है, बराबरी से बात करता है।' गौरतलब है कि 18 महीने पहले मोदी के नेतृत्व में भारत में राजग सरकार सत्ता में आई थी।



मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया का हर देश भारत से जुड़ना चाहता है लेकिन अब वह ‘विन विन’ के फामूर्ले के साथ जुड़ना चाहता है। आगे बढ़ना चाहता है तो कदम से कदम मिलाकर बढ़ना चाहता है। और मैं इसे आने वाले भविष्य के लिए शुभ संकेत के रूप में देख रहा हूं।’



उन्होंने कहा कि भारत ने जो गति और दिशा पकड़ी है, भारत और दुनिया के लोग बहुत जल्दी उसके फल को भी देखना शुरू कर देंगे।

मोदी ने कहा कि देशवासियों ने जो नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वह भरपूर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं देशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि जो सपने आपने देखें हैं, हर हिन्दुस्तानी ने देखें हैं, उसे पूरा करने का सामर्थ्य भारत में है।



भारत को गरीब रहने का कोई कारण नहीं है
भारत में गरीबी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले 18 महीने के अपने अनुभवों से मैं कह सकता हूं कि भारत को अब गरीब रहने का कोई कारण नहीं है। हमने बिना कारण गरीबी को पाल रखा है। आदतन हमें गरीबी को पुचकारने में मजा आने लग गया है।’



उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ आबादी वाले जिस देश में 80 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के हों, यानी जो देश जवानी से लबालब भरा हो, वह देश अब पीछे नहीं रह सकता है, वह विकास की इस यात्रा में रूक नहीं सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत में बड़े पैमाने पर विविधिता उसकी आन, बान, शान और शक्ति है।’ उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर रहीम और कबीर की बातें हम सबको प्रेरणा देती हैं। सूफी परंपरा अगर बलवान हुई होती और इस्लाम में ही सूफी परंपरा का प्रभाव बढ़ा होता और जिसने भी सूफी परंपरा को समझा होता तब वह हाथ में बंदूक लेने का विचार नहीं करता।'



विविधता हमारी आन, बान, शान
भारत में विविधता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां सौ भाषाएं, 1500 बोलियां, हजारों खानपान की पद्धतियां और सैकड़ों वेशभूषाएं हैं। इतनी सारी विविधताएं हैं लेकिन यह विविधता हमारी विशेषता भी है, हमारी आन, बान, शान भी है और हमारी शक्ति भी है।

मोदी ने कहा कि यह भारतीय समुदाय ने सिखाया है कि विविधताओं के बीच भी सबके साथ मिलकर कैसे जिया जाता है, अपनी परंपराओं को बचाते हुए, दूसरों को बिना खरोंच पहुंचाते हुए कैसे घुलमिलकर रहा जा सकता है, इसी से हिन्दुस्तान की सही पहचान बनती है।

फ्रांस में आंतकी हमले में 158 लोगों की मौत, आपातकाल की घोषणा

फ्रांस में आंतकी हमले में 158 लोगों की मौत, आपातकाल की घोषणा 

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में कई जगहों पर हुई गोलीबारी और नेशनल स्टेडियम के पास हुए बम धमाकों में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं राजधानी के कॉन्सर्ट हॉल में करीब 60 लोग बंधक बने हुए हैं। वहीं एक अन्य समाचार स्त्रोत के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 158 के करीब बताई गई है।

बता दें कि जिस वक्त धामके हुए उस वक्त फ्रांस और जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदा भी यह मैच देख रहे थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्सर्ट हॉल में पुलिस ने पांच हमलावरों को मार गिराया है। वहीं देश पर अचानका आई इस आफत के बाद राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदा ने जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तुर्की जाने की योजना रद्द कर दी है और देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस के बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में कई लोगों को बंधक बनाने और उनको मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी हमलावर पुलिस से साथ मुठभेड़ में मारा गया। हमलावर के मारे जाने की पुष्टि करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि हमले को अंजाम देने वाले बाकी अन्य को भी न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आतंकवादियों ने उस स्टेडियम के पास भी धमाका किया जहां फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। राष्ट्रपति ओलांद भी वहीं मैच देख रहे थे लेकिन उन्हें हमले से बचा लिया गया ।

फ्रांस पर आए संकट पर दुनिया भर के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने लिखा- पेरिस से आई खबर बहुद दुखद और भयावह है। मारे गए लोगों के परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की घंडी में हम फ्रांस के लोगों के साथ हैं।

शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

कल सुबह 6 बजकर 20 मिनट जीएमटी पर पृथ्वी से टकराने वाला है WT1190F, जानें क्या होगा अंजाम

कल सुबह 6 बजकर 20 मिनट जीएमटी पर पृथ्वी से टकराने वाला है WT1190F, जानें क्या होगा अंजाम


युरोपियन स्पेस एजेंसी के मुताबिक शनिवार, 13 नवंबर सुबह 6 बजकर 20 मिनट जीएमटी पर अंतरिक्ष से आने वाली कोर्इ अज्ञात वस्तु धरती से टकराने वाली है।

अभी ठीक ठीक से यह नहीं बताया जा सकता है कि अज्ञात वस्तु धरती पर कहां गिरने वाली है। कारण यह कि वस्तु के गिरने पर होने वाला घर्षण आैर तेज दबाव उसके गिरने की दिशा बदलकर उसे कहीं से कहीं ले जा सकता है। बताते चलें कि यह अज्ञात वस्तु अस्थार्इ वलयाकार आॅर्बिट में नीचे गिर रही है।



पहली बार इस अज्ञात वस्तु को यूनीवर्सिटी आॅफ एरिजोआना बेस्ड कैटलिना स्कार्इ सर्वे के वैज्ञानिकों ने देखा था।







लेकिन इसके बावजूद वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाने में सफलता हासिल कर ली है कि यह अज्ञात वस्तु दक्षिणी श्रीलंका से 65 किलोमीटर की दूरी पर हिंद महासागर के किसी हिस्से में गिर सकती है।







वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वस्तु की अनुमानित चौड़ार्इ 3 से 6.5 फीट हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है यह अज्ञात वस्तु हाल ही में चंद्रमा पर उतरने के लिए हाल ही में किए गए एक राेबोटिक अभियान का बचा हुआ टुकड़ा हो सकता है।







इससे यह बात तो साबित हो जाती है कि यह अज्ञात वस्तु काफी छोटी है आैर पृथ्वी के वातावरण में आने से पहले ही इसके बिखर जाने की पूरी संभावना है।



घर्षण के कारण बिखरने के बाद वस्तु के केवल कुछ टुकड़े ही पृथ्वी तक पहुंच सकेंगे जो शायद हमें आग के छोटे-छोटे गोलों के रुप में दिखार्इ दें। इसलिए माना जा रहा है कि इस अज्ञात वस्तु से पृथ्वी कोर्इ नुकसान नहीं होगा।







हालांकि लोग इसे एक मुसीबत मान रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों के लिए तो यह एक मौका है जब वे पृथ्वी से होने वाली एक खगोलीय टक्कर की शुरूआत से लेकर उसके अंत तक स्टडी कर सकेंगे।

कोर्ट का फैसला, फेसबुक भरेगा 1 करोड़ 78 हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना!

कोर्ट का फैसला, फेसबुक भरेगा 1 करोड़ 78 हजार रुपए प्रतिदिन का जुर्माना!

बेल्जियम में एक अदालत ने फ़ेसबुक को 48 घंटे के भीतर उन सभी लोगों की निगरानी बंद करने को कहा है जो इस सोशल नेटवर्क के सदस्य नहीं हैं।

वहीं फ़ेसबुक का कहना है कि वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगी। यह आदेश उस कुकी से संबंधित है जिसका इस्तेमाल इसने पांच सालों तक किया है।

कोई ऐसा इंटरनेट यूजर फ़ेसबुक पन्ने पर जाता है जो इस सोशल नेटवर्क का सदस्य न हो तब भी उसके सिस्टम पर कुकी इन्स्टॉल हो जाती है। हालांकि बेल्जियम की अदालत ने कहा कि सूचनाएं एकत्र करने के लिए कंपनी को पहले सहमति लेनी चाहिए थी।

गोपनीयता क़ानून का हवाला देते हुए जज ने कहा कि बिना सहमति के किसी इंटरनेट यूज़र के निजी डेटा का इस्तेमाल फ़ेसबुक नहीं कर सकता है।

अगर फ़ेसबुक इस फ़ैसले को नहीं मानता तो उस पर 2 लाख़ 50 हज़ार यूरो रोजाना तक का जुर्माना लग सकता है। अदालत ने कहा कि जुर्माने की रकम बेल्जियन प्राइवेसी कमिशन को मिलेगी जिसने इस मामले में अपील की थी।

कुकीज़ दरअसल सामान्य फ़ाइलें होती हैं जो इंटरनेट यूज़रों पर निगरानी रखती हैं कि एक यूज़र किसी वेबसाइट पर पहले गया है या नहीं और फिर उसकी सूचना उस वेबसाइट को देती हैं।

ये फ़ाइलें इस बात पर भी नज़र रखती हैं कि यूज़र ने किसी पेज पर कितना वक़्त बिताया, किस पर क्लिक किया और किसको तरज़ीह दी। फ़ेसबुक का तर्क है कि वो कुकीज का इस्तेमाल दुनियाभर में अपने 1.5 अरब यूज़रों की सुरक्षा के लिए करता है।

हालांकि कंपनी ने यह आश्वासन दिया कि वह बेल्जियम के लोगों के फ़ेसबुक इस्तेमाल में आने वाली हर अड़चन को कम करने की कोशिश कर रहा है।

सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे खेलों से लाडो जानेगी 'बाल विवाह' की हकीकत

सांप-सीढ़ी और लूडो जैसे खेलों से लाडो जानेगी 'बाल विवाह' की हकीकत


अब खेल-खेल में बेटियों को बाल विवाह जैसी कुरीति के प्रति जागरूक किया जाएगा। जन्म से लेकर 18 साल तक के जीवनचक्र पर आधारित सांप-सीढ़ी और लूडो खेल के माध्यम से बालिकाओं को छोटी उम्र में विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी। ताकि राज्य में बाल विवाह को रोका जा सके।

राज्य सरकार, यूनिसेफ और लाड़ली सम्मान अभियान के सहयोग से बाल विवाह को रोकने और इसका विरोध करने के लिए राज्य में जल्द ही घर-घर जाकर एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें हर घर की बेटी को 18 साल पूरे होने के बाद ही विवाह करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।







लाड़ली सम्मान अभियान के समन्वयक विपिन तिवाड़ी ने बताया कि पूरे राज्य में इस अभियान के तहत बाल विवाह का विरोध किया जाएगा। पिछले दिनों राज्य के कुछ चुनिंदा स्थानों व गांव-ढाणियों में ही इसकी शुरुआत की गई थी। इस दौरान बेटियों के विवाह के एेसे मामले सामने आए थे, जिन्होंने बेहद चौंका दिया था।
कम उम्र में शादी और उसके बाद बेटी के संघर्ष की दास्तां, समाज की कुंठित मानसिकता को दिखाती है। इसे मिटाने के लिए ही इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है।






'चौपाल' पर चलेगा 'खेल'

बेटियों के घर जाकर उन्हें खेल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एक निश्चित दिन तय कर गांव की चौपाल पर बैठकर उनके साथ सांप-सीढ़ी और लूडो खेला जाएगा।

सांप की पूछ से शुरू होकर उसके मुंह तक पहुंचने के रोचक खेल के माध्यम से बेटी के जन्म से उसके बालिग होने तक की दास्तां को बयां किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न उतार-चढ़ाव के संघर्ष को व्यावहारिक रूप में बताया जाएगा।

जोधपुर/मथानिया पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार



जोधपुर/मथानिया पिस्तौल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार


मथानिया थाना पुलिस ने दीपावली की गश्त के दौरान बुधवार शाम बाईपास पर संदिग्ध हालात में घूम रहे तीन युवकों के कब्जे से एक पिस्तौल तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार गश्त के दौरान बाईपास पर तीन युवक संदिग्ध घूमते नजर आए। गश्त प्रभारी प्रशिक्षु उप निरीक्षक कैलाशदान ने तीनों को रोका तथा पकड़कर तलाशी ली।

बाईपास निवासी गंगाराम (23) पुत्र आइदानराम भील के पास एक पिस्तौल व एक कारतूस व मथानिया में रामजराव निवासी दीपक उर्फ सोनू पुत्र रामाकिशन वैष्णव (22) तथा शेरगढ़ में सांईं निवासी लखसिंह उर्फ लक्ष्मणसिंह (20) के पास दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक के खिलाफ चोरी एक मामला पहले से दर्ज है। तीनों आरोपियों को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

जयपुर।शराब के नशे में धुत बेकाबू कार चालक ने ली तीन जान



जयपुर।शराब के नशे में धुत बेकाबू कार चालक ने ली तीन जान

शराब पीकर वाहन चलाने पर लगाम लगाने के लिये भले ही पुलिस खूब कोशिश करती हो लेकिन ये कवायद कागजी ही नजर आती है। एेसे ही एक शराबी कार चालक की बेपरवाही के चलते दौसा में तीन लोगो की मौत हो गर्इ जबकि इस हादसे में घायल एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी आैर मौत से संघर्ष कर रहा है।



दौसा के सदर थाना इलाके में स्थित कालाखोह क्षेत्र में बस स्टैंड पर चाय की थडी पर बैठे चार लोगो को शराब के नशे में लग्जरी कार चला रहे कार चालक ने को रौंद दिया। चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।









हादसे में बचे एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बार कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोग कार चालक को दबोचते इससे पहले ही वह पैदल फरार हो गया। पुलिस ने कार से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की है।







पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम थड़ी संचालक रामावतार अपने दस वर्षीय बेटे अुर्जन के साथ थड़ी पर काम कर रहा था। रामोतार का बांदीकुई निवासी जीजा संतोष और संतोष का तीन साल का बेटा प्रदीप भी वहां खाट पर बैठा था। इसी दौरान एक कार वहां आई और कार ने चारों को रौंद दिया।



प्रदीप, संतोष और रामावतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अर्जन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर गुरुवार देर रात जयपुर के फागी इलाके में एक कार और जीप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बॉर्डर पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी गिरफ्तार

बॉर्डर पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर / मटीली राठान. जिले के मटीलीराठान क्षेत्र में गुुरुवार को सीमा पार करने का प्रयास करते सात बांग्लादेशी पकड़े गए। बीएसएफ और पुलिस ने यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की है। एक बांग्लादेशी के फरार होने की जानकारी मिली है। उसकी तलाश के लिए बीएसएफ और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

थाना इलाके के गांव भिडासरी के पास गुरुवार रात को पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक ईनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस व एक लोडेड रिवाल्वर बरामद की गई है। एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। कार्रवाई के दौरान आरोपितों ने लाडऩूं थाने के हैड कांस्टेबल रामजीलाल पर पिकअप चढ़ा दी, जिससे उनका पैर टूट गया है।
लाडऩूं थानाधिकारी लादूसिंह ने बताया कि रात को थाने में इत्तला मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप में सवार होकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने लाडऩूं थाने के सामने नाकाबंदी की। रात करीब साढ़े नौ बजे एक पिकअप आई। पुलिस ने पिकअप रुकवानी चाही तो चालक नाकाबंदी तोड़कर उसे भगा ले गया।
इस पर पुलिस ने जीप में सवार होकर पिकअप का पीछा शुरू किया। करीब तीस किलोमीटर दूर गांव सारड़ी व भीडासरी के पास आरोपित पुलिस से घिर जाने के कारण पिकअप को रोक दिया। हैड कांस्टेबल रामजीलाल व अन्य पुलिसकर्मी पिकअप के पास गए तो आरोपितों ने रामजीलाल को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया और उन पर पिकअप चढ़ा दी।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जीतू, पवन और सूरज गुर्जर को पकड़ लिया। चौथा बदमाश बलवीर मौके से भाग गया। पुलिस ने शेष तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है।
पूर्व में सरपंच पर किया था हमला
थानाधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सूरज गुर्जर के खिलाफ सारड़ी के एक सरपंच पर जानलेवा हमले का मामला जसवंतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज है। पुलिस को सूरज की उस मामले में भी तलाश थी। इस पर पांच हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।

वाराणसी।वाराणसी में रूसी युवती पर तेजाब से हमला, बुरी तरह से झुलसी



वाराणसी।वाराणसी में रूसी युवती पर तेजाब से हमला, बुरी तरह से झुलसी


उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लंका क्षेत्र में स्थित एक पेईंग गेस्ट हाउस में शुक्रवार सुबह एक विदेशी युवती पर तेजाब से हमला हुआ, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि युवती का नाम दरिया प्रोकीव (24) है और वह रूस की रहने वाली है।

वह घूमने के लिए यहां आई थीं और लंका क्षेत्र में नंदनगर कॉलोनी स्थित एक पेईंग गेस्ट हाउस में रूकी थी, जहां सुबह लगभग पांच बजे उस पर हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद प्रोकीव को काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

कुलहरि ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि पेईंग गेस्ट हाउस मालिक के पोते सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने (27) ने विदेशी युवती पर हमला किया। मामले की जांच की जा रही है

असहिष्णुता पर पीएम मोदी ने लंदन में तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हमारे लिए हर घटना गंभीर'



लंदन। ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में असहिष्णुता के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए हर घटना गंभीर है। कानून कठोरता से अपना काम करेगा।

मोदी ने कहा कि भारत महात्मा गांधी और बुद्ध की धरती है और भारत ऐसी किसी भी बात को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में हुई हर घटना हमारे लिए गंभीर है।

कानून कठोरता से काम करेगा, हर नागरिक के विचार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।




हर किसी के विचारों की रक्षा के लिए हम संकल्पबद्ध है। मोदी ने कहा कि इससे पहले मोदी का किंग चाल्र्स स्ट्रीट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन भी मोदी के साथ थे।

modi 3

दोनों नेताओं के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई। बातचीत शुरू करने से पहले कैमरन ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरन से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध और मजबूत होंगे।

वाशिंगटन।जेहादी जॉन को निशाना बनाकर अमेरिका ने रक्का शहर में किए हवाई हमले



वाशिंगटन।जेहादी जॉन को निशाना बनाकर अमेरिका ने रक्का शहर में किए हवाई हमले

अमेरिकी सेना ने सीरिया के रक्का शहर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मोहम्मद एम्वाजी उर्फ 'जेहादी जॉन' को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। अगर यह आतंकवादी मारा गया तो अमेरिका के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।



पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि हमले में जेहादी जॉन की मौत हुई या नहीं। एक बर्बर वीडियो में दिखाई गई पश्चिमी बंधकों की हत्या में यह आतंकवादी शामिल है।



मोहम्मद एम्वाजी को निशाना बनाकर अमेरिकी सेना ने रक्का में हवाई हमला किया। कुक ने कहा, 'हम कल रात के अभियान के परिणाम जानने का प्रयास कर रहे हैं और जहां जरूरत पड़ेगी, हम इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे।'







मोहम्मद एम्वाजी ब्रिटेन का नागरिक है और उसने कंप्यूटर प्रोग्राङ्क्षमग में स्नातक है। वह लंदन के एक सपंन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। वह आईएस की ओर से जारी अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फोले और स्टीवन सॉटलॉफ तथा अमेरिका के ही सहायताकर्मी पीटर कासिग की हत्या के वीडियो में नजर आया था। इस वीडियो में ब्रिटेन के दो सहायताकर्मियों और जापान के एक पत्रकार समेत कई अन्य लोगों की भी हत्या दिखाई गई थी।