जयपुर।शराब के नशे में धुत बेकाबू कार चालक ने ली तीन जान
शराब पीकर वाहन चलाने पर लगाम लगाने के लिये भले ही पुलिस खूब कोशिश करती हो लेकिन ये कवायद कागजी ही नजर आती है। एेसे ही एक शराबी कार चालक की बेपरवाही के चलते दौसा में तीन लोगो की मौत हो गर्इ जबकि इस हादसे में घायल एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी आैर मौत से संघर्ष कर रहा है।
दौसा के सदर थाना इलाके में स्थित कालाखोह क्षेत्र में बस स्टैंड पर चाय की थडी पर बैठे चार लोगो को शराब के नशे में लग्जरी कार चला रहे कार चालक ने को रौंद दिया। चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बचे एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बार कार चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर जाकर कार पलट गई। पुलिस और स्थानीय लोग कार चालक को दबोचते इससे पहले ही वह पैदल फरार हो गया। पुलिस ने कार से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम थड़ी संचालक रामावतार अपने दस वर्षीय बेटे अुर्जन के साथ थड़ी पर काम कर रहा था। रामोतार का बांदीकुई निवासी जीजा संतोष और संतोष का तीन साल का बेटा प्रदीप भी वहां खाट पर बैठा था। इसी दौरान एक कार वहां आई और कार ने चारों को रौंद दिया।
प्रदीप, संतोष और रामावतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अर्जन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर गुरुवार देर रात जयपुर के फागी इलाके में एक कार और जीप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें