शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

लाडनूं.बदमाशों ने हैड कांस्टेबल पर चढ़ाई पिकअप, पुलिस ने 30 किमी पीछा करके पकड़ा

थाना इलाके के गांव भिडासरी के पास गुरुवार रात को पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे एक ईनामी बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 से ज्यादा जिंदा कारतूस व एक लोडेड रिवाल्वर बरामद की गई है। एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। कार्रवाई के दौरान आरोपितों ने लाडऩूं थाने के हैड कांस्टेबल रामजीलाल पर पिकअप चढ़ा दी, जिससे उनका पैर टूट गया है।
लाडऩूं थानाधिकारी लादूसिंह ने बताया कि रात को थाने में इत्तला मिली कि कुछ बदमाश एक पिकअप में सवार होकर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने लाडऩूं थाने के सामने नाकाबंदी की। रात करीब साढ़े नौ बजे एक पिकअप आई। पुलिस ने पिकअप रुकवानी चाही तो चालक नाकाबंदी तोड़कर उसे भगा ले गया।
इस पर पुलिस ने जीप में सवार होकर पिकअप का पीछा शुरू किया। करीब तीस किलोमीटर दूर गांव सारड़ी व भीडासरी के पास आरोपित पुलिस से घिर जाने के कारण पिकअप को रोक दिया। हैड कांस्टेबल रामजीलाल व अन्य पुलिसकर्मी पिकअप के पास गए तो आरोपितों ने रामजीलाल को पिकअप से कुचलने का प्रयास किया और उन पर पिकअप चढ़ा दी।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जीतू, पवन और सूरज गुर्जर को पकड़ लिया। चौथा बदमाश बलवीर मौके से भाग गया। पुलिस ने शेष तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है।
पूर्व में सरपंच पर किया था हमला
थानाधिकारी ने बताया कि सभी बदमाश पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सूरज गुर्जर के खिलाफ सारड़ी के एक सरपंच पर जानलेवा हमले का मामला जसवंतगढ़ पुलिस थाने में दर्ज है। पुलिस को सूरज की उस मामले में भी तलाश थी। इस पर पांच हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें