शनिवार, 14 नवंबर 2015

पुष्कर।पुष्कर के धोरों में हुई रौनक, शुरु हुआ पशु मेला

पुष्कर।पुष्कर के धोरों में हुई रौनक, शुरु हुआ पशु मेला

पुष्करपशु मेला शुरू हो गया है। मेला मैदान में ऊंटों व घोड़ों की आवक तेज हो गई है। पशुपालन विभाग ने मेला मैदान में पशुपालकों के लिए पेयजल व रोशनी के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। पशु मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। 19 नवम्बर को जिला कलक्टर आरुषि मलिक मेला मैदान में झंडारोहण कर प्रशासनिक स्तर पर मेले का आगाज करेंगी।
पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की गणना के लिए मैदान के सभी प्रवेश मार्गों पर शनिवार से 12 चौकियों की स्थापना की जाएगी। मेला मैदान में करीब पौने पांच सौ पशु आए हैं। इनमें सर्वाधिक 395 ऊंट प्रजाति के व 70 घोड़े हैं।
हालांकि इस बार मेला अवधि परिवर्तित किए जाने से पशुओं की आवक अपेक्षाकृत नहीं बढ़ी है, लेकिन व्यापारियों व मनोरंजन के साधन लगाने वालों ने डेरे जमाने शुरू कर दिए। इसके चलते मेला मैदान में चहल-पहल शुरू हो गई है। विदेशी पर्यटक मैदान में घूमकर पशुओं की फोटोग्राफी करते नजर आ रहे हैं।
धार्मिक पुष्कर मेला 22 से
धार्मिक पुष्कर मेला 22 नवम्बर को कार्तिक मास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी के पहले पंचतीर्थ महास्नान के साथ शुरू होगा तथा पूर्णिमा तिथि को 25 नवम्बर को आखिरी स्नान के साथ सम्पूर्ण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें