वाशिंगटन।जेहादी जॉन को निशाना बनाकर अमेरिका ने रक्का शहर में किए हवाई हमले
अमेरिकी सेना ने सीरिया के रक्का शहर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मोहम्मद एम्वाजी उर्फ 'जेहादी जॉन' को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। अगर यह आतंकवादी मारा गया तो अमेरिका के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने बताया कि वह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि हमले में जेहादी जॉन की मौत हुई या नहीं। एक बर्बर वीडियो में दिखाई गई पश्चिमी बंधकों की हत्या में यह आतंकवादी शामिल है।
मोहम्मद एम्वाजी को निशाना बनाकर अमेरिकी सेना ने रक्का में हवाई हमला किया। कुक ने कहा, 'हम कल रात के अभियान के परिणाम जानने का प्रयास कर रहे हैं और जहां जरूरत पड़ेगी, हम इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे।'
मोहम्मद एम्वाजी ब्रिटेन का नागरिक है और उसने कंप्यूटर प्रोग्राङ्क्षमग में स्नातक है। वह लंदन के एक सपंन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। वह आईएस की ओर से जारी अमेरिकी पत्रकारों जेम्स फोले और स्टीवन सॉटलॉफ तथा अमेरिका के ही सहायताकर्मी पीटर कासिग की हत्या के वीडियो में नजर आया था। इस वीडियो में ब्रिटेन के दो सहायताकर्मियों और जापान के एक पत्रकार समेत कई अन्य लोगों की भी हत्या दिखाई गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें