लंदन। ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में असहिष्णुता के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए हर घटना गंभीर है। कानून कठोरता से अपना काम करेगा।
मोदी ने कहा कि भारत महात्मा गांधी और बुद्ध की धरती है और भारत ऐसी किसी भी बात को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में हुई हर घटना हमारे लिए गंभीर है।
कानून कठोरता से काम करेगा, हर नागरिक के विचार की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देेश के हर नागरिक की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
हर किसी के विचारों की रक्षा के लिए हम संकल्पबद्ध है। मोदी ने कहा कि इससे पहले मोदी का किंग चाल्र्स स्ट्रीट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन भी मोदी के साथ थे।
modi 3
दोनों नेताओं के बीच 10 डाउनिंग स्ट्रीट में द्विपक्षीय बातचीत हुई। बातचीत शुरू करने से पहले कैमरन ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरन से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंध और मजबूत होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें