जिला कलक्टर षर्मा ने जनसुनवाई में सुनी परिवादियों की समस्या, दिये निराकरण के निर्देष
जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याए सूनी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को उसके निराकरण करनें के निर्देष दियें। उन्होंने एक-एक परिवादी से प्रार्थना पत्र प्राप्त किया एवं उन्हें विष्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। जनसुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह ष्षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
जिला कलक्टर षर्मा को जनसुनवाई के दौरान मण्डाऊ निवासी किरता राम ओड ने मण्डाऊ नहर में पानी पूर्व सिस्टम की भांति चलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को इसकी जाॅच करके पूर्व की भांति पानी चलाने के निर्देष दियें। परिवादी विजय सिंह रिदवा ने मोहनगढ,बाडमेंर लिफ्ट परियोजना के अन्तर्गत अवाप्त हुई भूमि का मुआवजा दिलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। परिवादी रमेंष ठाकुर कपूरिया ने पोकर जी की ढाणी में पाॅच-छः दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने वि़द्युत विभाग के अभियन्ता को विद्य़ुत आपूर्ति करनें के निर्देष दिये।
जनसुनवाई के दौरान भूराराम सुथार ने विकलांग होने के कारण रियायती दर पर भूखण्ड आंबटन करानें के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने परिवादी को कहा कि वे नगर विकास न्यास द्धारा नयी लाॅन्च की गयी आवासीय काॅलोनी में आवेदन पत्र पेष करें। परिवादी आलाराम कनोई ने नाडी के आगोर में अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने तहसीलदार जैसलमेंर को इसकी जाॅच करके अतिक्रमण हटाने क निर्देष दिये।
जनसुनवाई के दौरान उपवन संरक्षक डीएनपी अनुप के.आर ने अधिकारियों को बताया कि डीएनपी क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्धारा प्रस्तुत कियें गये निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में प्रबन्धन प्लान बन रहा है इसलिए वे जीपीसीट में उनके भूमि का डीमार्केषन करावें। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की उनके द्धारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए जो भूमि है उसकों ष्षीध्र ही जीपी सीट में मार्क करावें ताकि डीएनपी के प्रबन्धन प्लान में उसकों लिया जा सकें। उन्हांेन इस कार्य का सर्वोच्च प्राथमिकता से लेकर कार्य करने के निर्देष दियें।
---000---
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों मे प्रभावी ढंग से कार्यवाही करावें- जिला कलक्टर
समिति में दर्ज प्रकरणों मे से 10 मामलों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दियें कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता सें प्रभावी ढंग से कार्यवाही करतें हुए उसकों निस्तारण करनें की कार्यवाही करंे ताकि परिवादी को इस उच्च स्तरीय फोर्म से उन्हें समय पर राहत मिलें। उन्होंने विषेष रूप से प्रकरणों के मामलें में की गयी कार्यवाही की पालना रिर्पोट समय पर पेष करनें के निर्देष दियें। समिति में दर्ज 54 प्रकरणों से विभागों द्धारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 10 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से किया गया जिससे परिवादी को राहत मिली है।
जिला कलक्टर षर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। बैठक में परिवादी भूरदान चारण के मामलें में अधिषाषी अभियन्ता इगानप रधुवीर सुमन ने बताया की आवासों को रिक्त करा दिया गया है इसलिए यह मामला निस्तारित किया गया है। इसी प्रकार परिवादी आदेषकुमार गुप्ता के बकाया भुगतान करावाने पर मामलें को निस्तारित किया गया है।
इसी प्रकार परिवादी डाॅ राजेष यादव के बकाया यात्रा भुगतान के मामलें में बताया कि बकाया यात्रा भुगतान की राषि परिवादी के खातें में जमा करा दी गयी है इसलिए यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी जालम सिंह के मामलें में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्धारा दुरस्थ क्षेत्र की विधालयों का आकस्मिक निरीक्षण करवा देने के कारण यह मामला निस्तारित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो विधालय बन्द पायें गये उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को लिख दिया गया है। परिवादी देवीसिंह एवं लूणाराम के मामलें में जाॅच द्धारा षिकायत झूठी पायें जाने पर यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी भूराराम भील के भील समाज को आंबटित ष्मषान भूमि में हुए अतिक्रमण के मामलें में तहसीलदार पोकरण ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बैठक में परिवादी जगदीष नारायण सेवा निवृत कनिष्ठ अभियन्ता के मामलें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे उसके पेंषन एवं ग्रेच्यूटी का भुगतान षीध्र करावें इसी प्रकार रामेष्वरी देवी को पंेषन एवं अन्य परिलाभ षीध्र प्रदान कराने के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी हिंगोलसिंह,आषुसिंह एवं महेन्द्र सिंह के मामलें उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी उमेदाराम,डूूॅगरसिंह, महेन्द्र सिंह, पेंपसिंह के मामलें तहसीलदार जैसलमेंर को निर्देष दिये कि वे ष्षीध्र इन मामलों में आवष्यक कार्यवाही करकें रिर्पोट पेष करें।
उन्होेंने बैठक में राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को षून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दियें एवं साथ ही कहा कि जो एडोप्टर है वे दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही का सत्यापन षीध्र ही करावें। बैठक में अधिकारियों में प्रकरणोें के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया।
---000---
प्रगणक भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सम्पूर्ण सूचनाओं सहित षीध्र जमा करावेें
जैसलमेर, 10 नवंबर/तहसीलदार जैसलमेंर धर्मराज गुर्जर नें तहसील जैसलमेंर क्षेत्र में नियुक्त समस्त जनगणना प्रगणकों को सूचित किया है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक के भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सभी सूचनाओं सहित सम्पूर्ण रूप से भरकर तत्काल जमा करावें। उन्होंने भामाषाह सर्वे प्रपत्र के साथ एनपीआर रजिस्टर का सर्वे हो चूका है वे तहसील कार्यालय में जमा करावें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगणक अपने-अपनें क्षेत्र में निवासरत सभी परिवारों का मौके पर घर-घर जाकर सत्यापन कर समस्त सूचनाऐं सही रूप से भरें इसके साथ ही यह हिदायत दी की उसके ़क्ष़्ोंत्र में निवासरत कोई भी व्यक्ति/परिवार जनगणना से वंचित नहीं रहना चाहिए यदि कोई वंचित रहा तो संबंधित प्रगणक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
---000---
दिपावली के पावन पर्व पर जिलें वासियों को हार्दिक बधाई
उत्साह से मनाये दिपावली के पावन पर्व को
जैसलमेर, 10 नवंबर/दिपावली के पावन पर्व पर जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल नें जिला वासियों को इस पावन पर्व के लिए अपनी और से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इस दिपोत्सव के पर्व को भाईचारे के साथ ही हर्षोउल्लास के साथ मनावें। उन्होंने इस पर्व को हंसी खुषी से मनाने की अपील की।
जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याए सूनी एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को उसके निराकरण करनें के निर्देष दियें। उन्होंने एक-एक परिवादी से प्रार्थना पत्र प्राप्त किया एवं उन्हें विष्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। जनसुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह ष्षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
जिला कलक्टर षर्मा को जनसुनवाई के दौरान मण्डाऊ निवासी किरता राम ओड ने मण्डाऊ नहर में पानी पूर्व सिस्टम की भांति चलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता इगानप को इसकी जाॅच करके पूर्व की भांति पानी चलाने के निर्देष दियें। परिवादी विजय सिंह रिदवा ने मोहनगढ,बाडमेंर लिफ्ट परियोजना के अन्तर्गत अवाप्त हुई भूमि का मुआवजा दिलाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। परिवादी रमेंष ठाकुर कपूरिया ने पोकर जी की ढाणी में पाॅच-छः दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने वि़द्युत विभाग के अभियन्ता को विद्य़ुत आपूर्ति करनें के निर्देष दिये।
जनसुनवाई के दौरान भूराराम सुथार ने विकलांग होने के कारण रियायती दर पर भूखण्ड आंबटन करानें के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने परिवादी को कहा कि वे नगर विकास न्यास द्धारा नयी लाॅन्च की गयी आवासीय काॅलोनी में आवेदन पत्र पेष करें। परिवादी आलाराम कनोई ने नाडी के आगोर में अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस सम्बन्ध में उन्होंने तहसीलदार जैसलमेंर को इसकी जाॅच करके अतिक्रमण हटाने क निर्देष दिये।
जनसुनवाई के दौरान उपवन संरक्षक डीएनपी अनुप के.आर ने अधिकारियों को बताया कि डीएनपी क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्धारा प्रस्तुत कियें गये निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में प्रबन्धन प्लान बन रहा है इसलिए वे जीपीसीट में उनके भूमि का डीमार्केषन करावें। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दियें की उनके द्धारा प्रस्तावित निर्माण कार्यो के लिए जो भूमि है उसकों ष्षीध्र ही जीपी सीट में मार्क करावें ताकि डीएनपी के प्रबन्धन प्लान में उसकों लिया जा सकें। उन्हांेन इस कार्य का सर्वोच्च प्राथमिकता से लेकर कार्य करने के निर्देष दियें।
---000---
सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों मे प्रभावी ढंग से कार्यवाही करावें- जिला कलक्टर
समिति में दर्ज प्रकरणों मे से 10 मामलों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर, 10 नवंबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दियें कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता सें प्रभावी ढंग से कार्यवाही करतें हुए उसकों निस्तारण करनें की कार्यवाही करंे ताकि परिवादी को इस उच्च स्तरीय फोर्म से उन्हें समय पर राहत मिलें। उन्होंने विषेष रूप से प्रकरणों के मामलें में की गयी कार्यवाही की पालना रिर्पोट समय पर पेष करनें के निर्देष दियें। समिति में दर्ज 54 प्रकरणों से विभागों द्धारा आवष्यक कार्यवाही किये जाने के बाद 10 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से किया गया जिससे परिवादी को राहत मिली है।
जिला कलक्टर षर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दियें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपवन संरक्षक अनुप के.आर, डाॅ ख्याति माथुर, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, नरेन्द्रपालसिंह षेखावत के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। बैठक में परिवादी भूरदान चारण के मामलें में अधिषाषी अभियन्ता इगानप रधुवीर सुमन ने बताया की आवासों को रिक्त करा दिया गया है इसलिए यह मामला निस्तारित किया गया है। इसी प्रकार परिवादी आदेषकुमार गुप्ता के बकाया भुगतान करावाने पर मामलें को निस्तारित किया गया है।
इसी प्रकार परिवादी डाॅ राजेष यादव के बकाया यात्रा भुगतान के मामलें में बताया कि बकाया यात्रा भुगतान की राषि परिवादी के खातें में जमा करा दी गयी है इसलिए यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी जालम सिंह के मामलें में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्धारा दुरस्थ क्षेत्र की विधालयों का आकस्मिक निरीक्षण करवा देने के कारण यह मामला निस्तारित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो विधालय बन्द पायें गये उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला षिक्षा अधिकारी को लिख दिया गया है। परिवादी देवीसिंह एवं लूणाराम के मामलें में जाॅच द्धारा षिकायत झूठी पायें जाने पर यह मामला भी निस्तारित किया गया। इसी प्रकार परिवादी भूराराम भील के भील समाज को आंबटित ष्मषान भूमि में हुए अतिक्रमण के मामलें में तहसीलदार पोकरण ने बताया कि अतिक्रमण हटा दिया गया है इसलिए यह मामला भी निस्तारित कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बैठक में परिवादी जगदीष नारायण सेवा निवृत कनिष्ठ अभियन्ता के मामलें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देष दियें कि वे उसके पेंषन एवं ग्रेच्यूटी का भुगतान षीध्र करावें इसी प्रकार रामेष्वरी देवी को पंेषन एवं अन्य परिलाभ षीध्र प्रदान कराने के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी हिंगोलसिंह,आषुसिंह एवं महेन्द्र सिंह के मामलें उपखण्ड अधिकारी को इसकी जाॅच करनें के निर्देष दियें। इसी प्रकार परिवादी उमेदाराम,डूूॅगरसिंह, महेन्द्र सिंह, पेंपसिंह के मामलें तहसीलदार जैसलमेंर को निर्देष दिये कि वे ष्षीध्र इन मामलों में आवष्यक कार्यवाही करकें रिर्पोट पेष करें।
उन्होेंने बैठक में राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों को षून्य की स्थिति में लाने के निर्देष दियें एवं साथ ही कहा कि जो एडोप्टर है वे दर्ज प्रकरणों में की गई कार्यवाही का सत्यापन षीध्र ही करावें। बैठक में अधिकारियों में प्रकरणोें के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया।
---000---
प्रगणक भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सम्पूर्ण सूचनाओं सहित षीध्र जमा करावेें
जैसलमेर, 10 नवंबर/तहसीलदार जैसलमेंर धर्मराज गुर्जर नें तहसील जैसलमेंर क्षेत्र में नियुक्त समस्त जनगणना प्रगणकों को सूचित किया है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक के भामाषाह सर्वे योजना के प्रपत्र सभी सूचनाओं सहित सम्पूर्ण रूप से भरकर तत्काल जमा करावें। उन्होंने भामाषाह सर्वे प्रपत्र के साथ एनपीआर रजिस्टर का सर्वे हो चूका है वे तहसील कार्यालय में जमा करावें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगणक अपने-अपनें क्षेत्र में निवासरत सभी परिवारों का मौके पर घर-घर जाकर सत्यापन कर समस्त सूचनाऐं सही रूप से भरें इसके साथ ही यह हिदायत दी की उसके ़क्ष़्ोंत्र में निवासरत कोई भी व्यक्ति/परिवार जनगणना से वंचित नहीं रहना चाहिए यदि कोई वंचित रहा तो संबंधित प्रगणक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
---000---
दिपावली के पावन पर्व पर जिलें वासियों को हार्दिक बधाई
उत्साह से मनाये दिपावली के पावन पर्व को
जैसलमेर, 10 नवंबर/दिपावली के पावन पर्व पर जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, जैसलमेंर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमति अंजना मेघवाल नें जिला वासियों को इस पावन पर्व के लिए अपनी और से हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इस दिपोत्सव के पर्व को भाईचारे के साथ ही हर्षोउल्लास के साथ मनावें। उन्होंने इस पर्व को हंसी खुषी से मनाने की अपील की।