रविवार, 8 नवंबर 2015

बीकानेर इन्द्र-2015 युद्धाभ्यास का आगाज

बीकानेर इन्द्र-2015 युद्धाभ्यास का आगाज

बीकानेर -महाजन. एशिया की सबसे बड़ी व सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान के अंतर्गत एक विश्व स्तरीय ट्रेनिंग नोड के रूप में विकसित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 20 नवम्बर तक चलने वाले भारत-रूस सैनिकों के संयुक्त युद्धाभ्यास 'इन्द्र-2015Ó का आगाज रविवार सुबह किया गया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि युद्धाभ्यास के प्रथम दिन सबसे पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान हुए। 14 दिनों का यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित उद्घाटन समारोह में रेड ईगल डिविजन के जनरल अफसर कमाण्डिंग मेजर जनरल पी. सी. थिमैया नें रूसी सैन्य दलों का राजस्थान की ऐतिहासिक सरजमीं पर स्वागत किया।
इस अवसर पर जनरल थिमैया ने दोनों देशों की सेनाओं से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे की सैनिक तरतीब और तरीकों को समझने की यथासम्भव कोशिश करें जिससे दोनों सेनाओं में एकजुटता और इन्टर ऑपरेबिलिटी के विकास का लक्ष्य प्राप्त हो सके।
उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान, संकल्पनाओं पर विचार-विमर्श और दोनों सेनाओं के श्रेष्ठतम तौर-तरीकों के आत्मसात्करण की आवश्कता पर भी बल दिया।
दोनों देशों के बीच हो रहे इस संयुक्त युद्धाभ्यास को विश्व स्तरीय शांति, समृद्वि और स्थिरता की दिशा में उठाये गये एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में दोनो देशों की ओर से संास्कृृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अगले 14 दिनों में ये सैन्य दल कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरेंगे।
लड़ाकू दलों की ओर से मैकेनाइज्ड फोर्स के साथ संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के परिदृश्य में आपसी योजना व तकनीकी कौशल का विशेष अभ्यास किया जाएगा।
युद्धाभ्यास के दौरान चौकसी व निगरानी यंत्र, नजदीकी लड़ाई के हथियार, विस्फोटक व आईईडी डिटेक्टर के साथ-साथ नवीनतम संचार यंत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।
दोनों ओर से युद्धाभ्यास की ऐसी योजना बनी है कि संयुक्त राष्ट्र शांति ऑपरेशन के दौरान आने वाली कठिनाईयों का निवारण सरलता से हो सकेगा।
सोमवार को दोनों देशों की सेनाएं सूर्योदय से पूर्व ही दुश्मन के ठिकानों को तेस्तनाबूद करेगी।
दिनभर रही चर्चाएं भारत-रूस युद्धाभ्यास को लेकर रविवार को पूरे दिन कस्बे व आसपास के गांवों में चर्चा होती रही।
रेंज एरिया में स्क्रेप उठाने के लिए जाने वाले ठेकेदार के श्रमिक भी रेंज एरिया में सेना की हलचल को लेकर चर्चा करते नजर आए।
समीपवर्ती गांवों से रेंज में पशु चराने के लिए जाने वाले ग्वालों ने भी युद्धाभ्यास के कारण रेंज में जाना बन्द कर दिया है।
रेंज एरिया में लगे मोबाइल टॉवरों की भी लाल बत्तियों को दुरस्त किया गया है।

सीकर.सीकर के राधाकिशनपुरा में सरपंच ने की फायरिंग, फैल गई दहशत



सीकर.सीकर के राधाकिशनपुरा में सरपंच ने की फायरिंग, फैल गई दहशत


शहर के राधाकिशनपुरा मोहल्ला, आरटीओ ऑफिस के पीछे रविवार सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक सरपंच ने रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिए। फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ जनों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है। एक पक्ष ने सरपंच सहित तीन अन्य पर प्राण घातक हमले का मामला दर्ज करवाया है। वहीं सरपंच पक्ष ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस उपाधीक्षक सेठाराम ने बताया कि आरटीओ के पीछे रहने वाले मंगलचंद ने शनिवार रात को सुमन देवी से गाली-गलौच कर दी। इस पर सुमन का पति पवन कुमार, राधाकिशनपुरा जगदीश, सरपंच कल्याण के साथ रविवार सुबह मंगलचंद से समझाइश करने उसके घर आए थे।

यहां पर मंगलचंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच सरपंच जगदीश ने अपनी रिवॉल्वर से वहां पर दो हवाई फायर कर दिए। धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर उद्योगनगर थाना पुलिस व डीएसपी मौके पर पहुंच गए। यहां पर समझाइश से मामला शांत करवाया गया।

आठ का करवाया मेडिकल

पुलिस के अनुसार भगवानाराम ने मामला दर्ज करवाया कि राधाकिशनपुरा सरपंच जगदीश, सरपंच कल्याण, पवन कुमार व उसकी पत्नी सुमन रविवार सुबह पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस होकर उसके घर आए। यहां पर श्रवणी व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। जगदीश ने दो गोलियां भी चला दी। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राण घातक हमला व मारपीट का मामला दर्ज किया है।

वहीं सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलचंद, भगवानाराम, बाबूलाल व सुखदेवाराम ने उसके साथ गाली गालौच कर मारपीट की। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भगवानाराम पक्ष के पांच व सरपंच पक्ष के तीन जनों का मेडिकल करवाया है।

बिहार: लालू की बेटी बनेंगी डिप्टी CM, बेटा भी दावेदारों में शामिल

बिहार: लालू की बेटी बनेंगी डिप्टी CM, बेटा भी दावेदारों में शामिल 

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद चर्चा जोरों पर हैं कि आरजेडी खेमे से किसी को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बिहार के डिप्टी सीएम के लिए सबसे आगे लालू की बेटी मीसा भारती का नाम है। हालांकि दावेदारों में लालू के बेटे तेजस्वी का नाम भी चल रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की राज्य के मुख्यमंत्री होंगे और उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर बढ़ेगा। इसके बाद से उप-मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू सरकार का दूसरा सबसे बड़ा पद अपने घर में रखना चाहता है।

कौन है मीसा भारती

मीसा भारती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी है। मीसा भारती है पति का नाम शैलेश कुमार है, वे पेशे के कम्प्यूटर इंजीनियर है। मीसा भारती ने इससे पहले पाटलीपुत्र सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

तेजस्वी भी दावेदार

लालू के दोनों बेटे- तेजस्वी और तेजप्रताप भी चुनाव मैदान में उतरे। इनमें तेजस्वी को भी डिप्टी सीएम का एक दावेदार माना जा रहा है। तेजस्वी राघोपुर विधानसभा से चुनाव जीत गए हैं जबकि तेजप्रताप ने महुआ सीट से जीत का परचम लहराया।

बाड़मेर विधायक जैन ने दी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता



बाड़मेर विधायक जैन ने दी गरीब परिवार को आर्थिक सहायता

बाड़मेर 8 अगस्त 2015

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज ग्राम पंचायत चवा में कुछ दिन पहले तुलसाराम मेगवाल जिनकी गुजरात में मजदूरी के दौरान हुई असामयिक मौत पर उनके घर जाकर शोक सन्तप्त परिवार को ढांढस बधाया।गौरतलब है कि उक्त परिवार बहुत ही गरीब है इस कारण विधायक जैन ने मृतक के पिता मंगलाराम को 11000 हजार अपनी तरफ से आर्थिक सहायता दी।इस अवसर पर सरपंच सरस्वती सारण

ने भी मृतक के परिवार को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी। साथ ही और भी यथसंभव् मदद की बात कही।

कार ने गश्त कर रहे पुलिस के घुड़सवार को मारी टक्कर, घोड़े सहित घुडसवार की मौत

कार ने गश्त कर रहे पुलिस के घुड़सवार को मारी टक्कर, घोड़े सहित घुडसवार की मौत


जयपुर जेएलएन मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक बेकाबू कार ने पुलिस के घुड़सवार गश्ती दल को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा 15 फीट तक उछल कर सड़क पर गिरा। घोड़े पर सवार जवान सुखदेव भी उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में घोड़े सहित घुडसवार सुखदेव की मौत हो गई।

हादसे के बाद गंभीर घायल जवान आनन-फानन में एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहीं, तेज टक्कर के बाद अनियंत्रित कार दो पोलों से टकराकर डिवाइडर पर जाकर रुकी। हादसा होते ही कार सवार युवक भाग निकले।

accident at ots

कमिश्नरेट पुलिस लाइन रिसाला के घुड़सवार गश्ती दल के अजय सिंह और सुखदेव रात आठ बजे से मालवीय नगर और जेएलएन मार्ग पर ड्यूटी पर थे। घायल अजय सिंह ने बताया कि बजाज नगर तिराहे से ओटीएस की तरफ दोनों साथी जा रहे थे। सुखदेव घोड़े से सड़क की तरफ था। इसी दौरान एक बेकाबू कार तेजी से पीछे से आई। कार ने दोनों को पीछे से तेज टक्कर मारी। जब तक वह कुछ समझ पाता घोड़ा और सुखदेव हवा में थे और कार तेजी से सड़क पर घूम गई। करीब 15 फीट तक उछला घोड़ा सड़क पर गिरा और गिरते ही क्षतविक्षत हो गया। वहीं, सुखदेव सड़क पर पीठ के बल गिरा। सिर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया।

accident at ots

हादसा होते ही कुछ राहगीर रुके और घायल जवान को उठाया। पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना पर बजाज नगर की चेतक आई और सुखदेव को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद रात करीब 1.20 बजे उसे एसएमएस के सीटी स्कैन में जांच के लिए ले गए। चिकित्सकों ने जवान की हालत गंभीर बताई थी जिसके बाद रविवार सुबह आठ बजे घायल जवान सुखदेव की मौत हो गई ।

100 मीटर तक बिखरे परखच्चे

कार की टक्कर लगते ही घोड़ा उछला और सड़क पर गिरा। चालक का कार से नियंत्रण खो चुका था। कार घोड़े को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। कार और घोड़े के परखच्चे दोनों तरफ की सड़क पर बिखर गए।




चालक खिड़की से कूद भागा

बेकाबू कार दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर की है। राहगीरों के अनुसार हादसा होने पर दो युवक कार की खिड़की से उतरे और दौड़ते हुए ओटीएस की तरफ भाग गए। जब तक राहगीर युवकों पकडऩे की कोशिश करते तब तक युवक ओझल हो गए।




एक किमी की दूरी, आधे घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम और 108 को सूचना दी। बजाज नगर थाने के चेतक करीब 10 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंच गई। राहगीरों ने घायल जवान को चेतक में अस्पताल भिजवाया। लेकिन, बमुश्किल एक किलोमीटर दूर झालाना से 108 एम्बुलेंस आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी। जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंचती तब गंभीर घायल सिपाही को भेजा जा चुका था।

जैसलमेर रोजगार षिविर का आयोजन गुरुवार 19 को

जैसलमेर रोजगार षिविर का आयोजन गुरुवार 19 को 

जैसलमेर 8 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार षिविर का आयोजन दिनांक 19.11.15 गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस रोजगार सहायता षिविर व कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र,आई0टी0आई0, राजस्थान आजीविका विकास निगम (आर0एस0एल0डी0सी0)े एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस षिविर में बेरोजगार युवाओ को प्लसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा युवाओ को विभाग की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। चारण ने बताया कि इस हेतु सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओ का प्रारंम्भिक चयन करेगी।

इसी षिविर के साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओ के लोक गीत,लोक नृत्य,एवं लोक विद्या के सांस्कृतिक धरोहरो के बहुआयामी चेहरे को रेखाकित किया जायेगा साथ ही नई राज्य युवा नीति के मसौदे के लिये युवाओ से सुझाव आमंत्रित किये जायेगे।

चारण ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इस षिविर स्थल पर कमठे पर कार्य करने वाले व नरेगा पर कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा बेरोजगार युवाओ को को विभिन्न व्यवसायो में आर0एस0एल0डी0सी0 के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा।ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सके।

जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार युवाओ से आह्वान किया कि वे मेले में अपने शैक्षणिक योूग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः10 बजे उपस्थित होवे।

बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि



बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि
बाड़मेर, 08 नवंबर। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बदहाल नजर आने वाले शौचालयांे की तस्वीर अब बदलेगी। शौचालयांे की साफ-सफाई एवं रखरखाव के लिए प्रत्येक स्कूल को अब पांच हजार रुपए का विद्यालय स्वच्छता अनुदान राशि मिलेंगी। इसके लिए विद्यालय वार्षिक अनुदान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जारी किया है। इस राशि का उपयोग शौचालय पर करना होगा। ताकि शौचालय साफ-सुथरा नजर आए। स्कूल प्रशासन को शौचालय पूरे शैक्षणिक सत्र में नियमित साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखना होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि विद्यालय स्वच्छता अनुदान की राशि से वर्तमान में जिले में स्थित कोई भी राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय वंचित नहीं रहेगा। साथ ही जिले ग्रामीण क्षेत्र में नवीन खुले विद्यालयों में भी यह राशि जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण में जाएंगे तो सम्बंधित अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण पंजिका में स्वच्छता अनुदान के उपयोग, शौचालय, मूत्रालय, पेयजल व्यवस्था तथा हाथ धुलाई व्यवस्था की स्थिति अंकित करनी होगी। साथ ही यदि किसी स्कूल इन सुविधाओं को अभाव पाया गया, स्वच्छता अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई या फिर स्वच्छता अनुदान की प्राप्ति राशि का उपयोग नहीं किया तो ऐसी स्थिति में अवलोकनकर्ता मौके पर कार्रवाई करनी होगी। वहीं समस्याओं का निराकरण कर विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फोलोअप करना होगा।

बाड़मेर जिले को 226.30 लाख की राषि जारीः स्कूली शिक्षा के शासन सचिव की ओर से बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 226.30 लाख राशि जारी की गई है। इसी तरह सिरोही जिले को 34.60 लाख , अजमेर को 64.70 लाख, अलवर को 108.65 लाख, बांसवाड़ा को 117.85 लाख, बारां को 48.70, बाड़मेर को 226.30, भरतपुर को 61.30, भीलवाड़ा को 116.05, बीकानेर को 82.60, बूंदी को 51.25, चितोड़गढ़ को 73.25, चुरु को 47.15, दौसा को 60.05, धौलपुर को 43.75, डूंगरपुर को 99.05, गंगानगर को 76.60, हनुमानगढ़ को 38.35, जयपुर को 137.40, जैसलमेर को 55.65, जालोर को 81, झालावाड़ को 71, झुंझनूं को 56.75, जोधुपर को 148.75, करौली को 54.05, कोटा को 37.85, नागौर को 125.90, पाली को 65.50, प्रतापगढ़ को 59.85, राजसमंद को 72.20, सवाई माधोपुर को 39.15, सीकर को 72.40, टोंक को 59 एवं उदयपुर जिले को 165.35 लाख रुपए जारी किए गए है।

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को



बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को 


बाड़मेर, 08 नवंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम कार्यक्रम सोमवार शाम को मायड़ भाषा प्रेमी डीप जलाएंगे मान्यता की कामना के साथ

बाड़मेर एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम कार्यक्रम सोमवार शाम को

मायड़ भाषा प्रेमी डीप जलाएंगे मान्यता की कामना के साथ

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर द्वारा हर साल की भांति दिवाली के पावन पर्व पर एक दिवलो मायड़ भाषा रे नाम कार्यक्रम सोमवार को आयोजित करेगा ,प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलने तक दिवाली पर्व पर मायड़ भाषा प्रेमी मान्यता की कामना को लेकर दीपक जलाएंगे ,उन्होंने बताया सोमवार को गांधी चौक में शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमरे समिति के समस्त पदाधिकारी और सदस्य भाग लेंगे .

जयपुर।युवती के साथ रेप,चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज



जयपुर।युवती के साथ रेप,चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज


जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक युवती को घर से बाजार जाने के दौरान अगवा कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस्तगासे से दर्ज मामले में चार महिलाओं को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस के अनुसार मनोहर पुरा कच्ची बस्ती निवासी 18 युवती घर से बाजार जा रही थी। इसी दौरान ऑटो में सवार होकर अनिता, मलाइका,शाफिया और आफरीन आई। वे उसे किसी बहाने से अपने साथ बिठाकर ले गए। कुछ दूरी आगे चलते उनका जानकार वसीम नाम का शख्स मिला।



वह भी उनके साथ हो गया। वहां पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे बदहवास हालत में छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बिहार में हैट्रिक लगाने को तैयार नीतीश: रुझानों में महागठबंधन को बहुमत, BJP वाले गुलाल झाड़ लौटे!

बिहार में हैट्रिक लगाने को तैयार नीतीश: रुझानों में महागठबंधन को बहुमत, BJP वाले गुलाल झाड़ लौटे!


बिहार चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान से बीजेपी समर्थकों में जबरदस्त खुशी का माहौल देखा जा रहा था, जो अब ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी दफ्तर में बज रहे ढोल-नगाड़ों का शोर थम गया है। वहीं महागठबंधन खेमें में बढ़त के साथ जबरदस्त खुशी का माहौल है। रुझानों में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखा रहा है। 11 बजे महागठबंधन ने 138 सीटों पर बढ़त बना ली।

हालांकि शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे रही थी, लेकिन वोटों की गिनती जैसे ही पहले दौर से आगे बढ़ी, महागठबंधन भी सत्ता की दौड़ में आगे निकल गया। महागठबंधन को मिल रही बढ़त को देखते हुए नीतीश का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना तय लग रहा है।

मिठाई और पटाखों के दिए गए थे ऑर्डर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में हुए मतदान के बाद रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बढ़त के बाद पार्टी में जश्न का माहौल है। पार्टी ने 100 किलोग्राम लड्डू और पटाखों के ऑर्डर दिए हैं। पार्टी ने मिठाइयों और पटाखों के आर्डर पहले नहीं दिए थे, लेकिन शुरुआती रुझान में पार्टी की बढ़त के बाद यह ऑर्डर दिया गया।

बीजेपी का दावा

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का दावा किया है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि रविशंकर प्रसाद ने राजग की जीत का दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार विधानसभा का चुनाव जीतेगी, क्योंकि लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं। हम निर्णायक बहुमत से जीतेंगे। बिहार के लोगों को बदलाव की जरूरत है।'

पिछड़ा एनडीए

राज्य विधानसभा के लिए पांच चरणों में हुए मतदान के बाद रविवार को जारी मतणना के शुरुआती रुझानों में राजग को बढ़त मिलते दिखाया गया था, हालांकि बाद में यह जनता दल (युनाइटेड) के नेतृत्व वाले महागठबंधन से पिछड़ता नजर आया।

जयपुर।जयपुर: स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी, 10 थाईलैंड युवतियां पकड़ी



जयपुर।जयपुर: स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी, 10 थाईलैंड युवतियां पकड़ी 

शहर के सबसे चर्चित और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनीपार्क क्षेत्र के एक मॉल में एक साल से स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का खेल चलता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शनिवार को सदर पुलिस ने मॉल की पहली मंजिल पर चल रहे दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। दोनों सेंटरों से एक-एक कर 10 विदेशी युवतियां बाहर निकलीं। इन युवतियों के साथ ही आठ युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और देर शाम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इनको बनीपार्क थाने में भेजा। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।



कार्रवाई एसीपी सदर नीरज पाठक और एसीपी झोटवाड़ा जगमोहन शर्मा की अगुवाई में द थाई हार्मोनी और क्रिस्टल स्पा सेंटर में हुई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करन शर्मा ने बताया कि मॉल के स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर एक थानाधिकारी के जरिए इसकी तस्दीक कराई गई। पुष्टि पर दो टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई।



स्पा संचालक शशांक मौके पर नहीं था। पुलिस ने यहां से थाईलैंड मूल की चार युवतियां, मैनेजर संगरूर (पंजाब) निवासी संदीप सिंह, कर्मचारी मंगलसिंह व गुरमीत को गिरफ्तार किया। मुरलीपुरा के श्रीराम जांगिड़ को भी आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया। वहीं, क्रिस्टल स्पा सेंटर से थाईलैंड मूल की छह युवतियां, वीरेंद्र वैद्य, समीर खत्री, अक्षत जैन को पकड़ा।







मसाज के नाम पर एंट्री
पूछताछ में पता चला कि इन सेंटर पर ग्राहक को रिसेप्शन पर केवल स्पा और मसाज की रेट बताई जाती थी। भीतर अनैतिक कार्य के लिए युवतियों से बातचीत में 5000 से 10 हजार में सौदा तय होता था। ग्राहक से वसूली गई रकम संबंधित युवती लेती थी, लेकिन यह राशि सेंटर संचालक के पास पहुंचती थी।







बिजनेस वीजा पर आईं
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई सभी 10 युवतियां थाईलैंड की हैं। क्रिस्टल स्पा सेंटर से पकड़ी गई युवतियां पहले इसी मॉल पर स्थित थाई हार्मोनी में कार्यरत थीं। इनके नौकरी छोडऩे पर थाई हार्मोनी में चार नई युवतियां नौकरी पर रखी गईं। लेकिन, इनके पास वर्र्किंग के बजाय बिजनेस श्रेणी का वीजा मिला। पासपोर्ट और वीजा श्रेणी में गड़बड़ी करने पर विदेश मंत्रालय और थाईलैंड के दूतावास में जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कहानी शृंग ऋषि और भगवान राम की बहन "शांता" की


कहानी शृंग ऋषि और भगवान राम की बहन "शांता" की
श्रीराम के माता-पिता, भाइयों के बारे में तो प्रायः सभी जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि राम की एक बहन भी थीं जिनका नाम शांता था। वे आयु में चारों भाइयों से काफी बड़ी थीं। उनकी माता कौशल्या थीं। उनका विवाह कालांतर में शृंग ऋषि से हुआ था। आज हम आपको शृंग ऋषि और देवी शांता की सम्पूर्ण कहानी बताएँगे।


शृंग ऋषि राजा दशरथ और कौशल्या की पुत्री थी शांता
ऐसी मान्यता है कि एक बार अंगदेश के राजा रोमपद और उनकी रानी वर्षिणी अयोध्या आए। उनके कोई संतान नहीं थी। बातचीत के दौरान राजा दशरथ को जब यह बात मालूम हुई तो उन्होंने कहा, मैं मेरी बेटी शांता आपको संतान के रूप में दूंगा।

रोमपद और वर्षिणी बहुत खुश हुए। उन्हें शांता के रूप में संतान मिल गई। उन्होंने बहुत स्नेह से उसका पालन-पोषण किया और माता-पिता के सभी कर्तव्य निभाए।

एक दिन राजा रोमपद अपनी पुत्री से बातें कर रहे थे। तब द्वार पर एक ब्राह्मण आया और उसने राजा से प्रार्थना की कि वर्षा के दिनों में वे खेतों की जुताई में शासन की ओर से मदद प्रदान करें। राजा को यह सुनाई नहीं दिया और वे पुत्री के साथ बातचीत करते रहे।

द्वार पर आए नागरिक की याचना न सुनने से ब्राह्मण को दुख हुआ और वे राजा रोमपद का राज्य छोड़कर चले गए। वे इंद्र के भक्त थे। अपने भक्त की ऐसी अनदेखी पर इंद्र देव राजा रोमपद पर क्रुद्ध हुए और उन्होंने पर्याप्त वर्षा नहीं की। अंग देश में नाम मात्र की वर्षा हुई। इससे खेतों में खड़ी फसल मुर्झाने लगी।

इस संकट की घड़ी में राजा रोमपद शृंग ऋषि के पास गए और उनसे उपाय पूछा। ऋषि ने बताया कि वे इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ करें। ऋषि ने यज्ञ किया और खेत-खलिहान पानी से भर गए। इसके बाद शृंग ऋषि का विवाह शांता से हो गया और वे सुखपूर्वक रहने लगे।

कश्यप ऋषि पौत्र थे शृंग ऋषि
पौराणिक कथाओं के अनुसार ऋष्यशृंग विभण्डक तथा अप्सरा उर्वशी के पुत्र थे। विभण्डक ने इतना कठोर तप किया कि देवतागण भयभीत हो गये और उनके तप को भंग करने के लिए उर्वशि को भेजा। उर्वशी ने उन्हें मोहित कर उनके साथ संसर्ग किया जिसके फलस्वरूप ऋष्यशृंग की उत्पत्ति हुयी। ऋष्यशृंग के माथे पर एक सींग (शृंग) था अतः उनका यह नाम पड़ा।



शृंग ऋषि का आश्रमबाद में ऋष्यशृंग ने ही दशरथ की पुत्र कामना के लिए पुत्रकामेष्टि यज्ञ करवाया था। जिस स्थान पर उन्होंने यह यज्ञ करवाये थे वह अयोध्या से लगभग 39 कि.मी. पूर्व में था और वहाँ आज भी उनका आश्रम है और उनकी तथा उनकी पत्नी की समाधियाँ हैं।


शृंग ऋषि की समाधी
हिमाचल प्रदेश में है शृंग ऋषि और देवी शांता का मंदिर



हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शृंग ऋषि का मंदिर भी है। कुल्लू शहर से इसकी दूरी करीब 50 किमी है। इस मंदिर में शृंग ऋषि के साथ देवी शांता की प्रतिमा विराजमान है। यहां दोनों की पूजा होती है और दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।

शिवपुराण में वर्णित है मृत्यु के ये 12 संकेत


शिवपुराण में वर्णित है मृत्यु के ये 12 संकेत
धर्म ग्रंथों में भगवान शिव को महाकाल भी कहा गया है। महाकाल का अर्थ है काल यानी मृत्यु भी जिसके अधीन हो। भगवान शिव जन्म-मृत्यु से मुक्त हैं। अनेक धर्म ग्रंथों में भगवान शंकर को अनादि व अजन्मा बताया गया है। भगवान शंकर से संबंधित अनेक धर्मग्रंथ प्रचलित हैं, लेकिन शिवपुराण उन सभी में सबसे अधिक प्रामाणिक माना गया है।

इस ग्रंथ में भगवान शिव से संबंधित अनेक रहस्यमयी बातें बताई गई हैं। इसके अलावा इस ग्रंथ में ऐसी अनेक बातें लिखी हैं, जो आमजन नहीं जानते। शिवपुराण में भगवान शिव ने माता पार्वती को मृत्यु के संबंध में कुछ विशेष संकेत बताए हैं। इन संकेतों को समझकर यह जाना जा सकता है कि किस व्यक्ति की मौत कितने समय में हो सकती है। ये संकेत इस प्रकार हैं-

1- शिवपुराण के अनुसार जिस मनुष्य को ग्रहों के दर्शन होने पर भी दिशाओं का ज्ञान न हो, मन में बैचेनी छाई रहे, तो उस मनुष्य की मृत्यु 6 महीने में हो जाती है।

2- जिस व्यक्ति को अचानक नीली मक्खियां आकर घेर लें। उसकी आयु एक महीना ही शेष जाननी चाहिए।

3- शिवपुराण में भगवान शिव ने बताया है कि जिस मनुष्य के सिर पर गिद्ध, कौवा अथवा कबूतर आकर बैठ जाए, वह एक महीने के भीतर ही मर जाता है। ऐसा शिवपुराण में बताया गया है।

4- यदि अचानक किसी व्यक्ति का शरीर सफेद या पीला पड़ जाए और लाल निशान दिखाई दें तो समझना चाहिए कि उस मनुष्य की मृत्यु 6 महीने के भीतर हो जाएगी। जिस मनुष्य का मुंह, कान, आंख और जीभ ठीक से काम न करें, शिवपुराण के अनुसार उसकी मृत्यु 6 महीने के भीतर हो जाती है।

5- जिस मनुष्य को चंद्रमा व सूर्य के आस-पास का चमकीला घेरा काला या लाल दिखाई दे, तो उस मनुष्य की मृत्यु 15 दिन के अंदर हो जाती है। अरूंधती तारा व चंद्रमा जिसे न दिखाई दे अथवा जिसे अन्य तारे भी ठीक से न दिखाई दें, ऐसे मनुष्य की मृत्यु एक महीने के भीतर हो जाती है।

6- त्रिदोष (वात, पित्त, कफ) में जिसकी नाक बहने लगे, उसका जीवन पंद्रह दिन से अधिक नहीं चलता। यदि किसी व्यक्ति के मुंह और कंठ बार-बार सूखने लगे तो यह जानना चाहिए कि 6 महीने बीत-बीतते उसकी आयु समाप्त हो जाएगी।

7- जब किसी व्यक्ति को जल, तेल, घी तथा दर्पण में अपनी परछाई न दिखाई दे, तो समझना चाहिए कि उसकी आयु 6 माह से अधिक नहीं है। जब कोई अपनी छाया को सिर से रहित देखे अथवा अपने को छाया से रहित पाए तो ऐसा मनुष्य एक महीने भी जीवित नहीं रहता।

8- जब किसी मनुष्य का बायां हाथ लगातार एक सप्ताह तक फड़कता ही रहे, तब उसका जीवन एक मास ही शेष है, ऐसा जानना चाहिए। जब सारे अंगों में अंगड़ाई आने लगे और तालू सूख जाए, तब वह मनुष्य एक मास तक ही जीवित रहता है।

9- जिस मनुष्य को ध्रुव तारा अथवा सूर्यमंडल का भी ठीक से दर्शन न हो। रात में इंद्रधनुष और दोपहर में उल्कापात होता दिखाई दे तथा गिद्ध और कौवे घेरे रहें तो उसकी आयु 6 महीने से अधिक नहीं होती। ऐसा शिवपुराण में बताया गया है।

10- जो मनुष्य अचानक सूर्य और चंद्रमा को राहू से ग्रस्त देखता है (चंद्रमा और सूर्य काले दिखाई देने लगते हैं) और संपूर्ण दिशाएं जिसे घुमती दिखाई देती हैं, उसकी मृत्यु 6 महीने के अंदर हो जाती है।

11- शिवपुराण के अनुसार जो व्यक्ति हिरण के पीछे होने वाली शिकारियों की भयानक आवाज को भी जल्दी नहीं सुनता, उसकी मृत्यु 6 महीने के भीतर हो जाती है। जिसे आकाश में सप्तर्षि तारे न दिखाई दें, उस मनुष्य की आयु भी 6 महीने ही शेष समझनी चाहिए।

12- शिवपुराण के अनुसार जिस व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश ठीक से दिखाई न दे और चारों ओर काला अंधकार दिखाई दे तो उसका जीवन भी 6 महीने के भीतर समाप्त हो जाता है।

भारत के 7 धार्मिक स्थल जहाँ महिलाओं के प्रवेश पर है पाबंदी

स्त्री-पुरुष समानता की जोर-शोर से बात करने वाले हम भारतीयों की इससे बड़ी विडंबना क्या होगी की हमारे भारत में स्त्री-पुरुषों में भेदभाव धार्मिक स्थलों पर भी होता है। प्रत्येक इंसान उस भगवान की संतान है फिर भी हमारे देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहाँ स्त्रियों के प्रवेश पर पाबंदी है। आज इन लेख में हम आपको भारत के 7 ऐसे ही धार्मिक स्थलों के बारे में बता रहे है।

1. पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल (Padmanabhaswamy Temple, Kerala) -


पद्मनाभस्वामी मंदिर भारत के केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है। भारत के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में शामिल यह ऐतिहासिक मंदिर तिरुअनंतपुरम के अनेक पर्यटन स्थलों में से एक है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर विष्णु-भक्तों की महत्वपूर्ण आराधना-स्थली है। मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से विष्णु भगवान की प्रतिमा प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। इस मंदिर की एक अन्य विशेषता यह है की यह भारत का सबसे अमीर मंदिर है।




2. सबरीमला श्री अयप्पा केरल (Sabarimala Sri Ayyappa Temple)-



सबरीमला श्री अयप्पा केरल के सबसे प्राचीन और भव्य मंदिरों में से एक है। अयप्पा मंदिर में देश ही नहीं विदेशों से भी हर साल भारी संख्या में श्रृद्धालु आते हैं, लेकिन इस मंदिर के भीतर 10 से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

3. कार्तिकेय मंदिर, पुष्कर, राजस्थान (Kartikaye Temple, Pushkar, Rajastahn) -


राजस्थान का प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुष्कर शहर वैसे तो ब्रह्माजी के एक मात्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का कार्तिकेय मंदिर भी बहुत दर्शनीय है। इस मंदिर में भी महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

 
4. मुक्तागिरी जैन मंदिर, मध्यप्रदेश (Muktagiri Jain Temple, Madhy Pradesh)-


मुक्तागिरी तीर्थ मध्यप्रदेश राज्य के गुना शहर में स्थित है। यह जैनों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इस मंदिर में कोई भी महिला पाश्चात्य परिधान पहनकर प्रवेश नहीं कर सकती। मंदिर परिसर में ऐसे पहनावे पर पूर्ण प्रतिबंध है।

5. हाजी अली दरगाह, मुंबई (Haji Ali Dargah, Mumbai)-


बाबा हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह पूरे विश्व के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। इस दरगाह पर सभी धर्मों के लोग अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए बाबा से मन्नते मांगते हैं। ये दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रसिद्ध है। दरगाह से युक्त ये मस्जिद मुंबई के वर्ली समुद्र तट के छोटे द्वीप पर स्थित है। हाजी अली दरगाह का सबसे भीतरी हिस्से में औरतों का प्रवेश वर्जित है। दरगाह श्राइन बोर्ड की मानें तो इस्लाम शरीयत कानून के अनुसार किसी भी पवित्र कब्र के निकट महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। हाजी अली ट्रस्ट की स्थापना 1916 में कुट्ची मेमन समुदाय के सदस्यों द्वारा की गई। यह ट्रस्ट ही दरगाह के रखरखाव का कार्य करता है।

6. हजरत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह, दिल्ली (Hazrat Nizamuddin Auliya Dargah, Delhi)-


दक्षिणी दिल्ली में स्थित हजरत निज़ामुद्दीन औलिया (1236-1325) का मकबरा सूफी काल का एक पवित्र दरगाह है। इस दरगाह में औरतों का प्रवेश निषेध है। हजरत निज़ामुद्दीन चिश्ती घराने के चौथे संत थे। इस सूफी संत ने वैराग्य और सहनशीलता की मिसाल पेश की। कहा जाता है कि 1303 में इनके कहने पर मुगल सेना ने हमला रोक दिया था, इस प्रकार ये सभी धर्मों के लोगों में लोकप्रिय बन गए।

7. जामा मस्जिद, दिल्ली (Jama Masjid, Delhi)-


भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामा मस्जिद में भी सूर्यास्त के बाद महिलाओं का प्रवेश निषेध है।