सीकर.सीकर के राधाकिशनपुरा में सरपंच ने की फायरिंग, फैल गई दहशत
शहर के राधाकिशनपुरा मोहल्ला, आरटीओ ऑफिस के पीछे रविवार सुबह दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक सरपंच ने रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिए। फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के आठ जनों का पुलिस ने मेडिकल करवाया है। एक पक्ष ने सरपंच सहित तीन अन्य पर प्राण घातक हमले का मामला दर्ज करवाया है। वहीं सरपंच पक्ष ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक सेठाराम ने बताया कि आरटीओ के पीछे रहने वाले मंगलचंद ने शनिवार रात को सुमन देवी से गाली-गलौच कर दी। इस पर सुमन का पति पवन कुमार, राधाकिशनपुरा जगदीश, सरपंच कल्याण के साथ रविवार सुबह मंगलचंद से समझाइश करने उसके घर आए थे।
यहां पर मंगलचंद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच सरपंच जगदीश ने अपनी रिवॉल्वर से वहां पर दो हवाई फायर कर दिए। धमाका की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर उद्योगनगर थाना पुलिस व डीएसपी मौके पर पहुंच गए। यहां पर समझाइश से मामला शांत करवाया गया।
आठ का करवाया मेडिकल
पुलिस के अनुसार भगवानाराम ने मामला दर्ज करवाया कि राधाकिशनपुरा सरपंच जगदीश, सरपंच कल्याण, पवन कुमार व उसकी पत्नी सुमन रविवार सुबह पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस होकर उसके घर आए। यहां पर श्रवणी व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। जगदीश ने दो गोलियां भी चला दी। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राण घातक हमला व मारपीट का मामला दर्ज किया है।
वहीं सुमन ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलचंद, भगवानाराम, बाबूलाल व सुखदेवाराम ने उसके साथ गाली गालौच कर मारपीट की। इस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भगवानाराम पक्ष के पांच व सरपंच पक्ष के तीन जनों का मेडिकल करवाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें