रविवार, 8 नवंबर 2015

बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि



बाड़मेर, प्रत्येक विद्यालय को मिलेगी पांच हजार की स्वच्छता अनुदान राषि
बाड़मेर, 08 नवंबर। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बदहाल नजर आने वाले शौचालयांे की तस्वीर अब बदलेगी। शौचालयांे की साफ-सफाई एवं रखरखाव के लिए प्रत्येक स्कूल को अब पांच हजार रुपए का विद्यालय स्वच्छता अनुदान राशि मिलेंगी। इसके लिए विद्यालय वार्षिक अनुदान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जारी किया है। इस राशि का उपयोग शौचालय पर करना होगा। ताकि शौचालय साफ-सुथरा नजर आए। स्कूल प्रशासन को शौचालय पूरे शैक्षणिक सत्र में नियमित साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखना होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि विद्यालय स्वच्छता अनुदान की राशि से वर्तमान में जिले में स्थित कोई भी राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय वंचित नहीं रहेगा। साथ ही जिले ग्रामीण क्षेत्र में नवीन खुले विद्यालयों में भी यह राशि जारी की जाएगी। उन्हांेने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जब निरीक्षण में जाएंगे तो सम्बंधित अधिकारियों को विद्यालय निरीक्षण पंजिका में स्वच्छता अनुदान के उपयोग, शौचालय, मूत्रालय, पेयजल व्यवस्था तथा हाथ धुलाई व्यवस्था की स्थिति अंकित करनी होगी। साथ ही यदि किसी स्कूल इन सुविधाओं को अभाव पाया गया, स्वच्छता अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई या फिर स्वच्छता अनुदान की प्राप्ति राशि का उपयोग नहीं किया तो ऐसी स्थिति में अवलोकनकर्ता मौके पर कार्रवाई करनी होगी। वहीं समस्याओं का निराकरण कर विद्यालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फोलोअप करना होगा।

बाड़मेर जिले को 226.30 लाख की राषि जारीः स्कूली शिक्षा के शासन सचिव की ओर से बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयांे के लिए 226.30 लाख राशि जारी की गई है। इसी तरह सिरोही जिले को 34.60 लाख , अजमेर को 64.70 लाख, अलवर को 108.65 लाख, बांसवाड़ा को 117.85 लाख, बारां को 48.70, बाड़मेर को 226.30, भरतपुर को 61.30, भीलवाड़ा को 116.05, बीकानेर को 82.60, बूंदी को 51.25, चितोड़गढ़ को 73.25, चुरु को 47.15, दौसा को 60.05, धौलपुर को 43.75, डूंगरपुर को 99.05, गंगानगर को 76.60, हनुमानगढ़ को 38.35, जयपुर को 137.40, जैसलमेर को 55.65, जालोर को 81, झालावाड़ को 71, झुंझनूं को 56.75, जोधुपर को 148.75, करौली को 54.05, कोटा को 37.85, नागौर को 125.90, पाली को 65.50, प्रतापगढ़ को 59.85, राजसमंद को 72.20, सवाई माधोपुर को 39.15, सीकर को 72.40, टोंक को 59 एवं उदयपुर जिले को 165.35 लाख रुपए जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें