रविवार, 8 नवंबर 2015

जयपुर।जयपुर: स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी, 10 थाईलैंड युवतियां पकड़ी



जयपुर।जयपुर: स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी, 10 थाईलैंड युवतियां पकड़ी 

शहर के सबसे चर्चित और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनीपार्क क्षेत्र के एक मॉल में एक साल से स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का खेल चलता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। शनिवार को सदर पुलिस ने मॉल की पहली मंजिल पर चल रहे दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। दोनों सेंटरों से एक-एक कर 10 विदेशी युवतियां बाहर निकलीं। इन युवतियों के साथ ही आठ युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और देर शाम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इनको बनीपार्क थाने में भेजा। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।



कार्रवाई एसीपी सदर नीरज पाठक और एसीपी झोटवाड़ा जगमोहन शर्मा की अगुवाई में द थाई हार्मोनी और क्रिस्टल स्पा सेंटर में हुई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करन शर्मा ने बताया कि मॉल के स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर एक थानाधिकारी के जरिए इसकी तस्दीक कराई गई। पुष्टि पर दो टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई।



स्पा संचालक शशांक मौके पर नहीं था। पुलिस ने यहां से थाईलैंड मूल की चार युवतियां, मैनेजर संगरूर (पंजाब) निवासी संदीप सिंह, कर्मचारी मंगलसिंह व गुरमीत को गिरफ्तार किया। मुरलीपुरा के श्रीराम जांगिड़ को भी आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया। वहीं, क्रिस्टल स्पा सेंटर से थाईलैंड मूल की छह युवतियां, वीरेंद्र वैद्य, समीर खत्री, अक्षत जैन को पकड़ा।







मसाज के नाम पर एंट्री
पूछताछ में पता चला कि इन सेंटर पर ग्राहक को रिसेप्शन पर केवल स्पा और मसाज की रेट बताई जाती थी। भीतर अनैतिक कार्य के लिए युवतियों से बातचीत में 5000 से 10 हजार में सौदा तय होता था। ग्राहक से वसूली गई रकम संबंधित युवती लेती थी, लेकिन यह राशि सेंटर संचालक के पास पहुंचती थी।







बिजनेस वीजा पर आईं
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई सभी 10 युवतियां थाईलैंड की हैं। क्रिस्टल स्पा सेंटर से पकड़ी गई युवतियां पहले इसी मॉल पर स्थित थाई हार्मोनी में कार्यरत थीं। इनके नौकरी छोडऩे पर थाई हार्मोनी में चार नई युवतियां नौकरी पर रखी गईं। लेकिन, इनके पास वर्र्किंग के बजाय बिजनेस श्रेणी का वीजा मिला। पासपोर्ट और वीजा श्रेणी में गड़बड़ी करने पर विदेश मंत्रालय और थाईलैंड के दूतावास में जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें