जैसलमेर रोजगार षिविर का आयोजन गुरुवार 19 को
जैसलमेर 8 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार षिविर का आयोजन दिनांक 19.11.15 गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस रोजगार सहायता षिविर व कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र,आई0टी0आई0, राजस्थान आजीविका विकास निगम (आर0एस0एल0डी0सी0)े एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस षिविर में बेरोजगार युवाओ को प्लसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा युवाओ को विभाग की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। चारण ने बताया कि इस हेतु सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओ का प्रारंम्भिक चयन करेगी।
इसी षिविर के साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओ के लोक गीत,लोक नृत्य,एवं लोक विद्या के सांस्कृतिक धरोहरो के बहुआयामी चेहरे को रेखाकित किया जायेगा साथ ही नई राज्य युवा नीति के मसौदे के लिये युवाओ से सुझाव आमंत्रित किये जायेगे।
चारण ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इस षिविर स्थल पर कमठे पर कार्य करने वाले व नरेगा पर कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा बेरोजगार युवाओ को को विभिन्न व्यवसायो में आर0एस0एल0डी0सी0 के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा।ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सके।
जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार युवाओ से आह्वान किया कि वे मेले में अपने शैक्षणिक योूग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः10 बजे उपस्थित होवे।
जैसलमेर 8 नवम्बर। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार षिविर का आयोजन दिनांक 19.11.15 गुरूवार को स्थानीय ग्रामीण हाट रामगढ रोड जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस रोजगार सहायता षिविर व कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, जिला उद्योग केन्द्र,आई0टी0आई0, राजस्थान आजीविका विकास निगम (आर0एस0एल0डी0सी0)े एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस षिविर में बेरोजगार युवाओ को प्लसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा युवाओ को विभाग की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। चारण ने बताया कि इस हेतु सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओ का प्रारंम्भिक चयन करेगी।
इसी षिविर के साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओ के लोक गीत,लोक नृत्य,एवं लोक विद्या के सांस्कृतिक धरोहरो के बहुआयामी चेहरे को रेखाकित किया जायेगा साथ ही नई राज्य युवा नीति के मसौदे के लिये युवाओ से सुझाव आमंत्रित किये जायेगे।
चारण ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा इस षिविर स्थल पर कमठे पर कार्य करने वाले व नरेगा पर कार्य करने वाले निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया जायेगा तथा बेरोजगार युवाओ को को विभिन्न व्यवसायो में आर0एस0एल0डी0सी0 के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा।ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सके।
जिला रोजगार अधिकारी ने बेरोजगार युवाओ से आह्वान किया कि वे मेले में अपने शैक्षणिक योूग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः10 बजे उपस्थित होवे।