शनिवार, 7 नवंबर 2015

बाड़मेर धोरीमना में गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ताओं को नुकसान



बाड़मेर धोरीमना में गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ताओं को नुकसान

श्रीराम ढाका
धोरीमन्ना क्षेत्र के गैस उपभोक्ता को एजेंसी संचालक की मनमानी से परेशानी के साथ आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा हैं कस्बे में भारत गैस की एजेंसी होते हुए भी चौहटन से इंडेन गैस की सप्लाई कर रहा हैं जो की नियम विरुद्ध ज्यादा किराया वसूल कर आर्थिक नुकशान उपभोक्ताओं को दे रहा हैं तथा कस्बे में गैस की ब्लैक मेल करने वालो को देकर अपनी जेबे भर रहे हैं जिसका रसद विभाग भी अपनी हिस्सा के लेकर आँख बंद करके उनका साथ दे रहा हैं पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र में एजेंसी नहीं होने के कारण सभी उपभोक्ताओं को बाड़मेर से चौहटन इंडेन गैस एजेंसी से जोड़ा गया जिस पर एजेंसी पैंट्रोलियम कम्पनी द्वारा निर्धारित रेट से अधिक कीमत वसूल रही थी उपभोक्ता मज़बूरी में गैस खरीद रहे थे फरवरी से कस्बे में भारत गैस कम्पनी द्वारा अधिकृत आवंटित एजेंसी ने काम शुरू कर दिया लेकिन अधिकत्तर उपभोक्ता चौहटन इंडेन एजेंसी से जुड़े हुए हैं जिसको ट्रांसफर नहीं कारण उपभोक्ता निर्धारित दर 535 के बजाय 590 रूपये देने को मजबूर हो रहे हैं उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन ट्रांसफर करने की मांग करने के बावजूद भी ट्रांसफर नहीं कर रहा हैं




अधिकारीयो के आदेश भी बेअसर




चौहटन गैस एजेंसी के हौसले इतने बुलन्द हैं की अधिकारियो द्वारा उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ रहा हैं जिला रसद अधिकारी ने 18 जून को चौहटन इंडेन को धोरीमन्ना में विशेष शिविर लगाकर के समस्त उपभोक्ता को पिलानिया भारत गैस में ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया लेकिन आज तक कोई शिविर नहीं लगाया 9 सितम्बर को दुबारा फिर पत्र भेजा लेकिन कोई असर नहीं हुआ उपखण्ड अधिकारी धोरीमन्ना द्वारा 26 जून को उक्त आदेश की पालना के लिए ऐंजेसी को पत्र लिखा पंचायत समिति एवम् ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर एजेंसी को उपभोक्ताओं के कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए भी पत्र लिखा गया पर एजेंसी द्वारा इन सब आदेशो को नजर अंदाज करते हुए मनमाने तरीके से काम करते हुए लाखो रूपये की काली कमाई कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र में गैस माफियो को पनपा रहे हैं जो घरेलु सिलेंडर को वाणिज्य उपयोग के लिए एक हजार में बेच रहे हैं




नहीं मिल रही सब्सिडी




समय पर सप्लाई ऑनलाइन नहीं करते हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा हैं सब्सिडी लेने एजेंसी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं दुरी होने के कारण किराये के रूप में आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा हैं




सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं




जिला मुख्यालय पर इतना बड़ा गैस हादसा हो जाने के बावजूद भी एजेंसिया अपनी मनमानी करके गैस उपभोक्ताओं को जोखिम में डाल रही हैं चौहटन की 70 किलोमीटर की दुरी होने के कारण गैस उपकरणों की जाँच व् सर्विस नहीं दे पाती हैं




बात करने पर भड़के अधिकारी

इस सम्बन्ध में जब जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा से बात की तो भड़क कर बहस पर उत्तर आये और कहने लगे ट्रांसफर करना मेरा काम नहीं हैं कम्पनी की पॉलिसी हैं कंपनी का सेल्स ऑफिसर करेगा कम्पनी अपनी मनमर्जी से सप्लाई देगी इस मामले में कुछ नहीं कर सकता हैं और भड़कने हुए फोन काट दिया




इनका कहना हैं




जनता द्वारा एजेंसी से ट्रासफर की मांग की जा रही हैं लेकिन संचालक द्वारा चौहटन आने को कहकर पल्ला झाड़ दिया जाता हैं कस्बे में शिविर लगाकर कनेक्शन ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन रसद विभाग की मिलीभगत होने से इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं

जयरामाराम कुलदीप उप प्रधान धोरीमन्ना




कनेक्शन ट्रांसफर करना व् शिविर लगाना कम्पनी के सेल्स ऑफिसर का काम हैं मेरा नहीं एजेंसी संचालक अपनी मनमर्जी से कही भी सप्लाई दे सकता हैं यदि ट्रान्सफर होने वाले सभी उपभोक्ता आकर मुझे लिखित में दे तो में कुछ कार्यवाही कर सकता

राकेश शर्मा जिला रसद अधिकारी

2 टिप्‍पणियां: