बाड़मेर जिला रसद अधिकारी का तनाशहपूर्ण रवैया।।पूर्व में गरोबो के गेंहू खा चुके हे।।
बाड़मेर जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा निहायत भ्रस्ट और तानाशाह अधिकारी हैं।आम जन की समस्याओ को सुनाने की बजाय उल्टा उन्हें उपदेश देकर लताड़ देते हैं। रसद अधिकारी के आदेशो से से ही पूर्व में खाद्य सुरक्षा योजना में उपभोकता दुकान वालो में परायी व्यक्ति यूनिट मान 25 किलोग्राम गेंहू वितरित किये जबकि सरकारी आदेश अनुसार एक परिवार को यूनिट मना गया हे ।प्रति यूनिट 35 किलोग्राम गेंहू देने का प्रावधान हैं।मगर रसद अधिकारी के मनमाने रवैये से गरोबो को खाद्यान से वंचित होना पड़ा वाही कालाबाजारी करन वाले राशन डीलरो को शाह मिल गयी।रसद अधिकारी आये दिन किसी न किसी डीलर का प्राधिकार निलंबित कर देते हैं ।कुछ दिन बाद अपने आप बहाल करते हैं।कारण साफ़ हैं।समझने की आवश्यकता हैं।उनके द्वारा धिरिमान गैस एजेंसी के मनमानी को लेकर ग्रामीणों द्वारा फोन करके समस्या बताई तो उलटे गले पड़ गए।।रसद अधिकारी की मनमानी को लेकर जबरदस्त आक्रोश हे जो कभी भी फुट सकता हैं। BNT@#$
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें