बाडमेर, खबरों की चौपाल। आज की जिले से ताज़ा खबरें पेट्रोल पम्पो पर सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश
बाडमेर, जिले के सभी पैट्रोल पम्प संचालकों को आदेशित किया जाता है कि विस्फोटक विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पम्पों पर जो अग्नि शमन यंत्र व मिट्टी की बाल्टियां रखने के नियम बनाए हुए है, उन नियमों के तहत निर्धारित संख्या में अग्नि शमन यंत्रो की वैधता भी निष्चित की जावे। यदि इन नियमों की अवहेलना पायी गयी तो आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
नगर परिषद् बाडमेर व बालोतरा तथा जिले के सभी ग्रामीण उचित मूल्य दुकानदारों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने 14 काॅलम रजिस्टर का आवश्यक रूप से पूर्ण कर सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र/विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सीडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ता को आधार कार्ड व बैंक विवरण की जानकारी देने से पूर्व सामग्री वितरण नही करें।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अक्टूबर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 16 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को
बाड़मेर, 6 नवम्बर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोंमवार 9 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-
विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन 19 को
बाडमेर, 6 नवम्बर। 19 नवम्बर को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बालोतरा एवं 2 दिसम्बर को भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, रेल, बस पास एवं पेशन आवेदन पत्र तैयार किए जाएगें। साथ ही ट्राई साइकिल, बैशाखी, श्रवण यन्त्र, छडी, व्हील चैयर आदि का वितरण किया जाएगा।
-0-
गैर सरकारी विद्यालयों मेें भौतिक सत्यापन कार्य 21 तक किया जाएगा
बाडमेर, 6 नवम्बर। गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों के भौतिक सत्यापन सत्र 2015-16 की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कैलाशचन्द्र तिवाडी ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयों में भौतिक सत्यापन कार्य 21 नवम्बर तक किया जाएगा। विद्यालयों द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट आरटीई वैब पोर्टल पर 24 नवम्बर तक अपलोड कर लाॅक करने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होने सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक सत्यापन से शेष रहे निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कार्य समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।