शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

बालोतरा। देर रात फैक्ट्री में लगी आग, एक श्रमिक जिंदा जला

बालोतरा।  देर रात फैक्ट्री में लगी आग, एक श्रमिक जिंदा जला

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा । बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में गुरुवार देर रात डेढ़ बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में एक श्रमिक की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने के लिए 5 फायर ब्रिगेड गाडिय़ों को करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।जानकारी के अनुसार बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण स्थित स्थित हाजी मेहमूद टैक्सटाइल में आग की सूचना मिलने पर सीईटीपी और नगर परिषद से तुरंत फायर ब्रिगेड पहुंची। 


आस-पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि फैक्ट्री में कुछ लोग फंसे हुए हैं, ऐसे में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत राहत अभियान शुरू किया गया। फैक्ट्री में से अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन आकड़ली निवासी हरिराम मेघवाल की फैक्ट्री के अंदर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद 2:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।आग लगने की सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और इसके बाद बालोतरा पुलिस थाने से एएसआई शेराराम मय जाब्ता पहुंचे। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें