बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगेगा,अवैध पटाखे बेचने पर होगी कार्यवाही
-लाइसेंसधारी व्यक्ति ही आतिशबाजी का विक्रय कर पाएंगे, दुकान मंे चस्पा करना होगा लाइसेंस
बाड़मेर, 06 नवंबर। दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा मंे अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। मिलावटखोरांे एवं अवैध आतिशबाजी विक्रय करने वाले लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कार्रवाई की जाएगी। आगजनी से निपटने के लिए फायरबिग्रेड के साथ अग्निशमन दल तैनात रहेगा। ताकि पिछले वर्ष बालोतरा मंे हुई आगजनी जैसी वारदातांे को रोका जा सके। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान दीपावली के मददेनजर समुचित कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को यह निर्देश दिए गए।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। शहर मंे बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आतिशबाजी विक्रय स्थलांे एवं पेट्रोल पंपांे पर आगजनी से निपटने के लिए फायरबिग्रेड एवं अग्निशमन यंत्रांे व्यवस्था की जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि अवैध आतिशबाजी की बिक्री रोकने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी की टीम कानूनी कार्यवाही करें। ताकि बालोतरा मंे पिछले साल हुए हादसे जैसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्हांेने कहा कि हाई स्कूल मंे आतिशबाजी विक्रय स्थल पर नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ नायब तहसीलदार, पुलिस गार्ड तैनात रहे, ताकि अप्रिय वारदात को रोका जा सके। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई को दीपावली के त्यौहार के मददेनजर शहर मंे सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण के साथ आवारा पशुआंे को हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि आतिशबाजी लाइसेंसधारी अपना लाइसेंस किसी दूसरे व्यक्ति को सबलेट कर देते है। ऐसे मंे यह सुनिश्चित किया जाए कि अनाधिकृत व्यक्ति आतिशबाजी का विक्रय नहीं करें। इस पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने इसकी पालना सुनिश्चित करने एवं लाइसेंसधारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मंे जिला रसद अधिकारी को समस्त पेट्रोल पंपांे पर अग्निशमन व्यवस्था संबंधित व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, तहसीलदार बृजलाल मीना, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश गर्ग, सीमा जन कल्याण समिति के अंबालाल जोशी, शिव सेना के बसंत खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, असरफ अली, अब्दुल रशीद, अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, नेमाराम परिहार समेत कई अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बाड़मेर एवं बालोतरा मंे तैनात होगा अतिरिक्त जाब्ता
बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे दीपावली के त्यौहार के दौरान तीन दिन तक अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं 50-50 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा के साथ बड़े कस्बे मंे पुलिस अधिकारी मय जाब्ता राउंड पर रहेंगे। ग्रामीण पुलिस थानांे मंे समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जिला विशेष शाखा के कार्मिकांे को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे दूरभाष 02982-221822 पर कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें