रविवार, 1 नवंबर 2015

अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन



अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस



जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस


जयपुर के करधनी थाना इलाके में खुले में शाराब बेच रही महिला पुलिस को चकमा देकर भाग गई। महिला की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठकार पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। पुलिस को मौके पर शराब के 60 पव्वों से ही सतुष्ट होना पड़ा।

पुलिस के अनुसार करधनी में तैनात एसआई रामलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्हें एक महिला द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी।

इस पर वह अपने दल के साथ कदंम्ब सर्किल पहुंचा तो एक महिला शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली।

अब पुलिस अवैध शराब बिक्री में लिप्त राजूडी पत्नी सोनू की तलाश करने में जुटी है। शराब बिक्री में लिप्त महिला चकमा देकर भागने के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी। अगर पुलिस एक सामान्य महिला शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाती है तो बड़े बदमाशों को कैसे पकड़ेगी।

शनिवार, 31 अक्टूबर 2015

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 


जैसलमेर, पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर, 31 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पैनल एवं रिटेनर अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद्, जैसलमेर में सम्पन्न हुआ।

यह प्रशिक्षण जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान के सतत निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संभाग मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए प्रशिक्षित अधिवक्तागण विमलेश कुमार पुरोहित, विपिन व्यास एवं टीकूराम गर्ग ने प्रदान किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ सत्रों में चला जिसमें अधिवक्ताओं को विधिक सेवा कार्यक्रमों एवं योजनाओं की क्रियान्विति एवं दीवानी एवं फौजदारी कानूनों संबंधी अधिवक्ताओं को ध्यान रखने योग्य विधिक पहलुओं आदि के बारे में व्यावहारिक जानकारियां प्रदान की गयी। पैनल अधिवक्ताओं को लघु चल चित्रों व विधि से संबंधित विभिन्न प्रकार की उपयोगी पठनीय सामग्री उपलब्ध करवाई गई ताकि वे प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें एवं किसी भी दृष्टि से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे।

समापन सत्र के अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने आशा व्यक्त की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिवक्ताओं को दी गई विधिक जानकारियों से वे अपने पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित कर सकेंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

सरदार पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी का आयोजन
जैसलमेर 31 अक्टू। लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार पटेल को भारत के गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान काष्मीर के संवेदनषील मामले को सुलझाने में कई गभ्ंाीर मुष्किलो को सामना करना पड़ा था। यह बात नेहरू युवा केन्द्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर बोलते हुए अति0 जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास ने कही ।

गोष्ठी के दौरान व्यास ने युवाओ से कहा कि सरदार अपनी धुन के पके व्यक्ति थे। उन्होने हैदराबाद के भारत में विलय के साथ ही कई रियासतो को भारत में शामिल होने के लिए राजी किया । इस अवसर पर सहायक जिला जनसम्पर्क अधिकारी ईष्वरदान कविया ने गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि पटेल बर्फ से ढके एक ज्वालामुखी थें। पटेल का जन्म 31 अक्टू 1875 में हुआ। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री बने तथा देष को नई दिषा प्रदान करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।

सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कविया ने उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने किया। इस अवसर पर युवा मंडल कबीर बस्ती के मनोहर लाल, युवा मंडल नाथूसर के अषोक पालीवाल, नवयुवक मंडल म्याजलार के भीखसिंह, राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक हाथीचन्द ने भी अपने विचार प्रकट किये।

---000---

खुले में शौच से मुक्ति हेतु जागरूकता आवष्यक-भाटी

जिला स्वच्छता मिषन के द्वारा खुले में शौच से मुक्ति हेतु राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित समापन समारोह में स्वच्छ भारत की परिकल्पना एवं उसके लक्ष्यो को प्राप्त करने में ग्रामीण जनता में वातावरण निर्माण महत्व पहलु है। कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जावे तथा ग्रामीण परिवेष साथ सुथरा रखे इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता की जागरूकता की आवष्यकता है

विघायक छोटू सिह भाटी ने स्वच्छ भारत मिषन लिए खुले में शौच मुक्त जाने की 40 ग्राम पचायतो व सरपंच ग्राम सेवक एवं नोडल प्रधानाध्यापक की कार्यषाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है जिला प्रमुख अंजना मेधववाल ने अपने उदबोधन में आहवान किया कि ग्रामीण श्रेत्रो में महिलाओ को इस कार्यक्रम में साथ में भाग लेने की अपील की एवं कहा कि जिन धरो में शौचालय निर्मित हो गये है उनके सुनिष्चित उपयोग की आवष्यकता जताई ।उन्होने जिन ग्राम पंचायतो द्वारा खुले में शौच से मुक्ति हेतु चुनौति को स्वीकार किया है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपील की है।

उपजिला प्रमुख उम्मेदसिह नरावत ने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति हेुतु मानव संसाधन के शुद्धिकरण का विषेष महत्व होता है। इसलिए ऐसे विकल्पों को बढावा दिया जावे जो मानव मल के सुरक्षित निपटान तथा रोगो को पूर्णतया रोक दे।

प्रधान जैसलमेर अमरदीन ने स्वच्छता को स्वास्थय से जोडते हुए अभियान को जोडते हुए मानव के हित के लिए बताया। इन्होने 44 ग्राम पंचायत को इस वितिय वर्ष तक खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगें।

प्रधान सांकडा अमतुल्ला ने अपने उदधोषध में आहान किया कि स्वच्छता जिंदगी से जुडा विषय है , अत इसके बिना किसी भेदभाव एंव पक्ष विपक्ष से मे ध्यान में रखकर सबको सम्मिलित रूप से प्रयास कर खुले में शौच की प्रकृति को रोकना चाहिए विषेष कर इन्होने महिलाओ से आहान किया कि खुले में शौच जाना उनके अनीमता से जुडा प्रष्न है। अत शौचालय निर्माण अवष्क करावे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिह चारण ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतो के लिए गौरव एव प्रतिष्ठा की बात बताई तथा विधायक तथा जिला प्रमुख महोदया द्वारा चार ग्राम पंचातो सोनू , काठोडी डाबला छत्रैल के सरपचों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जिन्होने निर्धारित अवधि में अपनी में शत प्रतिषत शौचालय का निर्माण कर नियत अवधि में लक्ष्यो को प्राप्त किया है। उन्होने उनके द्वारा अन्य ग्राम पंचायतो से भी शत प्रतिषत लक्ष्य शीध्र पूर्ण कर खुले में शौच से मुक्त होने का आवाहन किया ।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान (25 सित्बर से 31 अक्टूबर 2015 तक विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया। लाठी ,डेढा ,मोढा फतेहगढ खुहडी भू के सरपचों द्वारा खुले में शौच मुक्त होने की धोषणा की । जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिह कच्छवा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर स्वच्छता प्रर्दषनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी व किषोर बिस्सा द्वारा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण ) द्वारा किया गया ।

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप

भीलवाड़ा।सोशल मीडिया पर युवती का आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: भाजपा नेता पर बदनाम करने का आरोप


शहर भाजपा आईटी सेल के पूर्व प्रभारी गौरव जैन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व क्लिपिंग डाल कर युवती को बदनाम करने का मामला शुक्रवार को प्रतापनगर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि गौरव ने सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील फोटो व क्लिपिंग को डाल दी। इसके बाद बदनाम करने की धमकी दे रहा है। उसने परिजनों को भी धमकाया, जिससे वे परेशान हैं। इससे पूर्व युवती ने एक अक्टूबर को प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवा कर जैन पर शादी करने का दबाव बनाने और परिजनों को धमका कर मारपीट करने का आरोप था।
3 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के बाद 3 अक्टूबर को आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जेल से छूटते ही खा लिया जहर
5 अक्टूबर को जमानत होने के चार दिन बाद गौरव ने जहर खा लिया। उसे गम्भीर हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। उसने भीलवाड़ा विधायक विठ्लशंकर अवस्थी, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश पाठक और उसके भतीजे मोहित पर पुलिस पर दबाव बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था।

नई दिल्ली।खुशखबरीः 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, नई दरें आधी रात से लागू होगी



नई दिल्ली।खुशखबरीः 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, नई दरें आधी रात से लागू होगी

त्योहारों के शुरुआत से पहले आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई दरें शनिवार मध्यरात्री से लागू होंगी। पेट्रोल की दरों में गिरावट की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी।



अक्टूबर महीने के अंत में तेल कंपनियों की होने वाली समीक्षा में पेट्रोल की नई दर पर सहमति बनी है। फिलहाल डीजल के दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



उम्मीद जताई जा रही थी कि कीमतें एक रूपए से लेकर दो रूपए तक घट सकती है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे की कटौती की गई है। 15 अक्टूबर को तेल कंपनियों ने समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमतें तो यथावत रखे थे, लेकिन डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढोतरी की थी। ऎसा क्रूड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढने के कारण हुआ था।







विशेषज्ञों की मानें तो ऎसा केवल क्रूड की कीमतों में गिरावट के कारण नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर के मुकाबले रूपए की मजबूत होती स्थिति की वजह से हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा बाजार में कीमतों का फैसला केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में कटौती के कारण नहीं होता है। किसी भी देश में मूल्य का निर्धारण वहां की मुद्रा और डॉलर के फर्क को ध्यान में रखकर भी किया जाता है।







इस माह डॉलर के मुकाबले रूपया 65.50 के आसपास रहा है। इससे भी कंपनियों की लागत घटने की उम्मीद है। कीमतों पर सरकार का नियंत्रण समाप्त होने के बाद कंपनियां हर पाक्षिक समीक्षा के दौरान मूल्यों को निर्धारण करती हैं।

जोधपुर जीते जी मायड़ भासा की अलख, मरणोपरांत देहदान



जोधपुर जीते जी मायड़ भासा की अलख, मरणोपरांत देहदान


इन्होंने जीते जी राजस्थानी मायड़ भाषा साहित्य की अलख जगाई तो मरणोपरांत भी अपनी देह समाज के लिए दे गए। यह थे, सरस्वती नगर ए 360 निवासी राजस्थानी साहित्यकार व कवि 78 वर्षीय पारस अरोड़ा। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बतौर लिपिक पद पर से सेवानिवृत्त पारस का निधन शनिवार अलसुबह 4 बजे हो गया। उनके मरणोपरांत उनका देह डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में दान किया गया।

पुत्र गौतम अरोड़ा ने बताया कि उनकी शुरू से इच्छा थी कि मरणोपरांत उनका देह समाज के लिए काम आए। दिवगंत अरोड़ा का मानना था कि आत्मा अजर अमर है। इन्होंने झल, जुड़ाव व कालजे सूं कालजे म्है कलम लागी आग री यह तीनों काव्य संग्रह भी लिखे थे।

साथ ही आपने ही खुलती गाथा नाम का उपन्यास लिखा था। जानी-मानी पत्रिका अपरंच के संपादक व माणक के उप संपादक भी रहे। उनके घर में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। अरोड़ा ने मशहूर शाइर निदा फाजली के काव्य की कुछ रचनाओं का भी राजस्थानी भाषा में अनुवाद किया था। इसके अलावा उन्होंने और भी कई किताबों का राजस्थानी में अनुवाद किया था।

इस वर्ष हुए 14 देहदान

वहीं लोगों में देहदान को लेकर जागृति आई है। एनाटॉमी विभाग के डॉ. अनूपसिंह गुर्जर ने बताया कि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में इस साल अब तक 14 देहदान हो चुके हंै। कुल 56 देह दान के लिए यहां पहुंची हैं।

दिल्ली से जयपुर आई किन्नर का अपहरण, बेटी ने कराया मामला दर्ज

Embedded image permalink



जयपुर राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में दिल्ली से आई एक किन्नर के अपहरण होने का मामला प्रकाश आया है।किन्नर की मुंहबोली बेटी रूखसार ने दिल्ली से जयपुर आकर थाने में किन्नर शमीम के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शमीम अपने साथियों से मिलने के लिए 17 अक्टूबर को दिल्ली से जयपुर आई थी और जयपुर में वो रामगंज इलाके के होटल साहिल में रूकी थी।

उसके बाद से शमीम का कोई पता नही चल पाया। रूकसार ने जयपुर के एक किन्नर गिरोह पर शमीम का अपहरण कर उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है।

रूखसार ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शमीम हमेशा आठ से दस तोले सोने के आभूषण पहनती है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस दिशा में जांच शुरू कर दी है।

नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून



नीमकाथाना.दरिंगदी: कक्षा एक की छात्रा के साथ दुष्कर्म, खौल उठा ग्रामीणों का खून


सीकर जिले के गावं भूदोली में शनिवार दोपहर किसी ने दरिंदगी दिखा दी। इस दरिंदे ने कक्षा एक में अध्ययनरत चार साल की मासूम को अपनी हवश का शिकार बनाया है। वारदात को अंजाम देने वाले का पता नहीं चल पाया है। इधर, मासूम से ज्यादती की जानकारी लगते ही ग्रामीणों व परिजनों का खून खौल उठा। गुस्साए लोग आरोपित की गिरफ्तारी भूदोली में जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

डीएसपी राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि भूदोली में एक निजी स्कूल में चार साल की यह बच्ची भी पढ़ती है। दोपहर को इंटरवल में वह घर से खाना खाकर स्कूल लौट रही थी। तब रास्ते में इसे एक युवक मिला, जो इसे स्कूल के पीछे नदी क्षेत्र में ले गया, जहां इसके साथ दुष्कर्म किया। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। वह जैसे-तैसे स्कूल पहुंची और शिक्षकों को आपबीती बताई।

स्कूल प्रबंधन की सूचना पर छात्रा के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे। छात्रा को तुरंत नीमकाथाना के कपिल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपर के जेके लॉन अस्पताल में रैफर किया गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने बस स्टैण्ड पर जाम लगा दिया और मामले के खुलासे की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर एएसपी सुरेन्द्र दीक्षित मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान



लखनऊ।क्या PM मोदी को खुश करने के लिए यूपी के गवर्नर ने किया यह काम? अचानक रुकवाया राष्ट्रगान

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। यह मामला शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान हुआ। दरअसल राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान यह मामला सामने आया।

आरोप है कि राज्यपाल ने राष्ट्रगान की धुन शुरू होने के तुरंत बाद इसे बीच में ही रुकवा दिया, क्योंकि वह सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर समारोह में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाना चाहते थे।

अचानक राष्ट्रगान रोकने के दिए आदेश

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए आयोजित समारोह में सभी 21 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के बाद सभी लोग राष्ट्रगान के सम्मान में उठकर खड़े हो गए। लेकिन जैसे ही राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हुई, नाईक ने अचानक ही राष्ट्रगान को रोकने का आदेश दे दिया और इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राजभवन की ओर से दी गई सफाई

राजभवन की ओर इस मामले में दी गई सफाई में कहा गया कि किसी गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। नाईक की राष्ट्रगान के अपमान की कोई मंशा नहीं थी।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी नाईक के बचाव में उतर आई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, 'राज्यपाल की राष्ट्रगान का अपमान करने की कोई मंशा नहीं थी। गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ और इसे ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए।'

कांग्रेस ने साधा निशाना

हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर नाईक पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता सिराज मेहंदी ने कहा, 'राज्यपाल ने ऐसा कर राष्ट्रगान का अपमान किया है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए राज्यपाल ने ऐसा किया। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।'

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली।PAK वेबसाइट पर CM नीतीश के विज्ञापन: सवाल पूछकर घिरी BJP, सोशल मीडिया पर उड़ा जमकर मजाक


पाकिस्तान की वेबसाइट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विज्ञापन को लेकर हमला करने वाली बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी और सुशील कुमार मोदी ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'द डॉन' पर नीतीश कुमार के चुनावी विज्ञापन पर स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। फोटो शेयर करने के साथ रुडी ने नीतीश पर सवाल दागते हुए पूछा- आखिर कौन-से वोटरों को लुभाने के लिए नीतीश अपना यह एड पाकिस्तानी वेबसाइट पर दे रहे हैं?
रुडी के इस पोस्ट पर और उनके इंटरनेट ज्ञान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया। जिसके बाद रुडी ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक यह स्क्रीनशॉट लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका था। यूजर्स अब इसको लेकर रुडी पर निशाना साधा रहे हैं। साथ ही उन्होंने रुडी को इस बात का जवाब भी दिया कि क्यों ये एड डॉन पर शो हो रहे हैं?इस तरह के विज्ञापन गूगल की ओर से दिए (प्लेस किए) जाते हैं। दरअसल नीतीश का डॉन में आ रहा एड कुछ नहीं सिर्फ एक पॉपिंग गूगल एड है, जो कि सेम रीजन होने के कारण शो हो रहा है। इनका प्लेसमेंट यूजर की लोकेशन, आईपी ऐड्रेस और सर्च हैबिट्स पर डिपेंड करता है। इस वजह से इंडिया से 'द डॉन' की साइट खोलने पर यह विज्ञापन नजर आ रहा है।

रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ



रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यमंत्री ने किया रवाना, दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
जयपुर।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार प्रात: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर जनपथ से रन फॉर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

राजे ने लौह पुरूष सरदार पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आह्वान किया कि इस अवसर पर हम देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का संकल्प लें। यही सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की सच्ची श्रद्घांजलि होगी।

रन फॉर यूनिटी में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्घन सिंह राठौड़, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, सुरेन्द्र पारीक, मुख्य सचिव सी एस राजन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। राजे रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गईं तथा उनसे संवाद किया। राजे ने बच्चों से उनके नाम पूछे तथा उनका उत्साहवद्र्घन भी किया।

मुख्यमंत्री ने यह दिलाई शपथ

मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा/करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं/रही हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं/करती हूं।

बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश



बाड़मेर।राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिया एकता का संदेश

बाड़मेर।

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 140 वें जन्म दिवस के उललक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एकता के लिए दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने विद्यार्थियांे, युवाआंे एवं आमजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश को राष्ट्रीय एकता में बांधने का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि उनके त्याग,बलिदान और संघर्ष को स्मृति के रूप में उनकी जयंती के अवसर पर यह राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाकर रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। उन्हांेने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता व अखण्डता के लिए आगे आकर कार्य करें। उन्होंने उपस्थित छात्रा-छात्राओं व जन समुदाय का देश की एकता, अखंडता एवं आंतरिक सुरक्षा बनाये रखने में योगदान करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय एकता के लिए दौड को जिला कलक्टर शर्मा ने गांधी चैक से रवाना हुआ। यह दौड़ स्टेशन रोड़ से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल के पास संपन्न हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी, पंचायत समिति बाड़मेर के सहायक अभियंता रामलाल जैन, हितेश मुदड़ा, ललित छाजेड़ के अलावा नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, लायंस क्लब, शिक्षा विभाग के साथ विभिन्न संगठनांे से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पहले राष्ट्रीय गान हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे मंे जानकारी दी गई। दौड़ के समापन अवसर पर लायंस क्लब की ओर से प्रतिभागियांे के लिए अल्पाहार वितरित किया गया।

जयपुर।योग गुरू रामदेव ने सीएम राजे पर जमकर ली चुटकियां



जयपुर।योग गुरू रामदेव ने सीएम राजे पर जमकर ली चुटकियां


जयपुर में चल रहे योग गुरु बाबा रामदेव के पांच दिवसीय योग शिविर में अंतिम दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। मुख्यमंत्री सहित सभी नेताओं ने रामदेव के साथ योग किया।



इस दौरान योग गुरु ने चुटकी लेते हुए कहा, मैडम ने सबको ठिकाने लगा रखा है, सबको योग सिखा रखा है।













हम योग से सबको हिलाते हैं, लेकिन मैडम एक अंगुली हिलाती हैं तो सब हिल जाते हैं। रामदेव ने शिविर में लगभग सुबह 6.30 बजे पहुंची मुख्यमंत्री को देरी से आने पर टोक दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रात को 11 बजे सोने के कारण वे जल्दी नहीं उठ पाईं।







फंसाया नहीं बचाया है

मुख्यमंत्री ने आचार्यकुलम के लिए जमीन देने वाले दान दाताओं से कहा कि बाबा ने अच्छे अच्छे लोगों को अपने चंगुल में फंसाया है। जिसपर बाबा ने कहा कि मैंने इन लोगों को बचाया है। बाबा ने आचार्यकुलम के लिए जमीन भी मांगी। उन्होंने कहा कि हम अब शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना चाहते हैं। बाबा ने कहा कि पहली कक्षा से अंग्रेजी, संस्कृत और योग की शिक्षा देना चाहते हैं। जिसपर सीएम ने बाबा से प्रस्ताव मांगा है।







प्यार करने में मुश्किल क्या है?

सीएम वसुन्धरा राजे ने इस अवसर पर कौमी एकता का संदेश देते हुए कहा कि प्यार करने में मुश्किल क्या है? जहां देखती हूं लोगों में जाति मजहब को लेकर क्लेश है। अगर आपके दिल नहीं मिलते तो स्माइल देने में क्या समस्या है? हिंदू-मुस्लमान-सिख-इसाई सब एक हैं।

जयपुर।मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



जयपुर।मुख्यमंत्री  ने किया अन्नपूर्णा योजना का आगाज



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाद्य सुरक्षा के तहत अन्नपूर्णा योजना का शनिवार सुबह जयपुर में झोटवाडा के पास भम्भौरी गांव में शुरूआज की।इस योजना के जरिये आमजन को गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएगे।



इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह, राठौड़, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।







खाध एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इस याेजना का मकसद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सार्वजनिक निजी सहभागिता के माध्यम से आम लोगों को उत्तम गुणवत्ता की मल्टी ब्रांड वस्तुएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है।





प्रदेश में पांच हजार दुकानो के माध्यम से मिलेगी उपभोक्ता वस्तुएं



अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य में ग्रामस्तर तक पांच हजार दुकाने खोली जाने की तैयारी है।इसके लिए राज्यभर में 5 हजार दुकानों का चयन किया गया है। इन दुकानों पर 45 किस्म के 145 उत्पाद उपलब्ध रहेंगे, जिन पर 2 से 30 फीसदी तक छूट प्रदान की जाएगी।

पूर्व कांग्रेसी विधायक माहिर आजाद का निधन, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

पूर्व कांग्रेसी विधायक माहिर आजाद का निधन, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पूर्व विधायक मोहम्मद माहिर आजाद का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को देर रात गुडग़ांव के मेदांता स्पताल में 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आजाद रक्तचाप की बीमारी से पीडि़त थे।

आजाद की गिनती राजस्थान के दिग्गज अल्पसंख्यक नेताओंं में होती है। आजाद के पार्थिव शरीर को देर रात ही परिजन गुडग़ांव से जयपुर के घाटगेट स्थित उनके निवास पर लेकर पहुंचे थे।

आजाद के पार्थिव शरीर को आज दोपहर जौहर की नमाज के बाद घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। आजाद के निधन की खबर सुनकर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

उनके निवास पर समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। निधन की खबर सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी फोन पर आजाद के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

आजाद के जनाजे में बड़ी संख्या कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आजाद के निधन को कांग्र्रेस के लिए बड़ी क्षति बताया।

उन्होंने कहा कि आजाद की पहचान हमेशा जनाधार वाले नेता की रही है। वे एक उच्च कोटि के वक्ता थे। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक और पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रु मियां और प्रदेश कांग्रेस महासचिव औैर मुख्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने भी आजाद के निधन पर शोक प्रकट किया है।