मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

बाडमेर।राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक 12 को

बाडमेर।राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक 12 को


बाडमेर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को दोपहर 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

news के लिए चित्र परिणाम





बाडमेर।जिला परिषद की बैठक 12 को

बाडमेर।जिला परिषद की बैठक 12 को


बाडमेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे जिला परिषद के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, पेयजल, विद्युत एवं मनरेगा की स्थिति पर चर्चा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जिल परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा, नरेगा योजना का पूरक प्लान, श्री योजना प्लान का अनुमोदन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाडमेर। दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध , आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र हेतु आवेदन पत्र 20 तक जमा होंगे

बाडमेर। दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध , आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र हेतु आवेदन पत्र 20 तक जमा होंगे


बाडमेर। दीपावली पर्व पर बाडमेर शहर, बालोतरा शहर व सिणधरी कस्बा में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए नियन्त्रण हेतु पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेट मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर शहर में सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड के पीछे के मैदान में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची के 21 अक्टूबर को जिला मजिस्टेट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। उन्होने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 15 अक्टूबर से पूर्व सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड के पीछे के मैदान का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 26 अक्टूबर से पूर्व लाॅटरी द्वारा दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएगें।

news के लिए चित्र परिणाम

इसी प्रकार बालोतरा शहर में शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा के मैदान में तथा सिणधरी कस्बा के मेला मैदान में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा एवं उपखण्ड कार्यालय सिणधरी में जमा कराए जा सकेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 21 अक्टूबर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेट बालोतरा ,उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 15 अक्टूबर से पूर्व शहीद भगतसिंह स्टेडियम के मैदान का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।

बाड़मेर। सरहदी गाँवो में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे कलाकार

बाड़मेर। सरहदी गाँवो में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे कलाकार


बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिले के सीमावर्ती 
गाँवो में भी कई कार्यक्रमो  का आयोजन होगा। इस दौरान पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के 72 कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के दल  में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन दीव, दादरा नगर हवेली के 72 कलाकार सीमावर्ती गाँवो में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके तहत 7 अक्टूबर को केलनोर, 8 को गडरारोड़ एवं 9 अक्टूबर को सुंदरा  में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इस दौरान आमजन को सीमा सुरक्षा बल के बारे में  जानकारी दी जाएगी। सुंदरा में मेडिकल केंप का भी आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में  पूरे देश  में कई कार्यक्रमो  का आयोजन हो रहा है।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर।शिक्षा नीति एवं स्थानान्तरण निति का निर्माण एक साथ होना चाहिए और इसके निर्माण में शिक्षकों की राय शामिल हो - कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल

बाड़मेर।शिक्षा नीति एवं स्थानान्तरण निति का निर्माण एक साथ होना चाहिए और इसके निर्माण में शिक्षकों की राय शामिल हो - कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल





बाड़मेर। आज के समय शिक्षक जिस कारण सबसे अधिक व्यथित एवं परेषान हैं वो स्थानान्तरण स्थानान्तरण एक मौसम के बादल के समान हो गया हैं जो कि आज बरसे के कल बरसे इस आस में आज का षिक्षक भी इसी आस में दिन निकाल जा रहा हैं कि उसके स्थानान्तरण की सूची आज आ रही कल आ रही हैं मेरी राय से स्थानान्तरण नीति का निर्माण एक स्थायी षिक्षा नीति के साथ ही होना चाहिए जिससे शिक्षकों को इस बारे में बार-बार परेषान नहीं होना पड़े षिक्षा नीति का निर्माण वातानुकूलित वातावरण में बैठकर नहीं होना चाहिए उसमंे स्थानीय क्षैत्र, धर्म, सामाजिक रीति रिवाज आदि का भी ध्यान हो तथा विषेषकर महिला षिक्षिकाओं का क्योंकि उनके ऊपर आप से अधिक जिम्मेवारियां हैं और वो सामाजिक संगठन में एक धुरी का काम करती हैं इसलिये उनके पदस्थापन एवं स्थानान्तरण में विषेष ध्यान रखा जाय मेरी तरफ से पूर्व मंे भी इस हेतु प्रयास किये गये हैं और भविष्य में भी विधानसभा में जब भी षिक्षा के बारे में चर्चा होगी तो मैं इस विषय को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा ये उद्गार कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने राजस्थान षिक्षक संध सियाराम के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि के पद से बोलते हुए कहे 

DSC_0190.JPG दिखाया जा रहा है

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए षिक्षाविद् कमलसिंह महेचा ने कहा कि षिक्षा जगत से जुड़े समस्त षिक्षक एक जगह बैठकर चर्चा करे तथा उसमें जनप्रतिनिधियों का भी समावेष हो ये अच्छी परम्परा हैं षिक्षा देना एक पवित्र कार्य हैं जिसका अधिकार ईष्वर को भी नहीं हैं मगर आप बड़े ही भाग्यशाली हो जो आपको ऐसा पवित्र पेषा मिला हैं अपने ज्ञान का पूर्ण उपयोग करों तथा बालको को चरित्र निर्माण में सहायक बनों वर्तमान युग में षिक्षकों की जो उपेक्षा की जा रही हैं वो घोर निन्दनिय हैं महेचा ने कहा कि एक जिला षिक्षा अधिकारी को एक अधिकारी की डांट के कारण आंखो में आंसू आते हैं ये समाज के लिये बड़ी ही चिन्तनीय व्यथा हैं इसके लिये कोई षिक्षक संगठन या सामाजिक संगठन नहीं बोलता हैं ये बड़े ही दुःख की बात हैं सरकार षिक्षकों की संरक्षक होती हैं इनका संरक्षण करना सरकार का फर्ज हैं षिक्षा की गंभीरता का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि इंग्लैण्ड में एक षिक्षा मंत्री द्वारा एक षिक्षक को अपनाति करके उसे घर से निकाल दिया तो उन्हीं षिक्षामंत्री ने जब संसद में प्रवेष किया तो समस्त पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री जी को वहां से निकल जाने को कहा यह होती हैं षिक्षा पर गंभीरता षिक्षा जैसा विषय कोई मामूली विषय नहीं हैं इस पर पूरे देष का भविष्य टिका होता हैं। 

DSC_0180.JPG दिखाया जा रहा है

कार्यक्रम को विषिष्ट अतिथि कमलसिंह राणीागांव, प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत मेहता तथा जिला संरक्षक बालसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने दो दिन तक चले इस सम्मेलन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा जो भी बाते सामने आई उन्हें मांगपत्र के रूप में बनाकर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया जिसमें मुख्यरूप से 2012 के षिक्षा का स्थायीकरण एवं वेतन स्थरीकरण आदेष जारी करवाने तथा जरूरत पड़ने पर माननीय विधायक महोदय के माध्यम से विधानसभा में प्रष्न उठाने, विद्यालय समय परिवर्तन कर वर्षपर्यन्त 8 से 1 बजे तक रखने, स्थायी स्थानान्तरण नीति बनाने, षिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त रखने, एनपीएस खाते बंद करने आदि विषय पर प्रस्ताव पास करवाये गये। सम्मेलन में जिले भर से 600 से अधिक षिक्षकों ने भाग लिया जिसमें चन्द्रवीरसिंह राव, मेताराम जयपाल, धाराराम, बाबूराम, बनेसिंह आंटा, हरीसिंह महेचा, बदनसिंह सेड़वा, हड़वन्तसिंह धोरीमन्ना, अजय कुमार माड़ेचा, शैतानसिंह राजपुरोहित, रतनसिंह सोढा, महेन्द्र जैन, जितेन्द्र दवे, दामोदर आचार्य, प्रषान्त व्यास, दिनेष पंवार, राजकमल सांवरिया, किषनलाल मेघवाल, रसीद खां गौरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेष व्यास ने किया।


बाड़मेर। नरेगा में 50 करोड़ के कोष से होंगे पक्के कार्य

बाड़मेर। नरेगा में 50 करोड़ के कोष से होंगे पक्के कार्य


मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकतम 20 लाख रूपए की उपलब्ध रहेगी।



बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पक्के एवं स्थायी प्रकृति के कार्य कराने के लिए बजट घोषणा वर्ष 2015-16 के अनुसार 50 करोड़ की राशि का कोष बनाया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस संबंध मंे राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस निधि का उपयोग केवल सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे द्वारा संपादित कराए जाने वाले सामुदायिक परिसंपतियांे के निर्माण कार्याें मंे सामग्री मद मंे 40 प्रतिशत की समीा से अधिक व्यय की पूर्ति के लिए किया जाएगा। उनके मुताबिक सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत को अधिकतम राशि 20 लाख की उपलब्धता रहेगी। यह राशि केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना एवं मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतांे मंे ग्राम पंचायतांे के द्वारा संपादित कराए जाने वाले पक्के एवं स्थायी प्रकृति के सामुदायिक कार्यों का चयन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पक्के एवं स्थायी प्रकृति के जो कार्य वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2015-16 मंे सम्मिलित है, उन्हें तुरंत प्रारंभ कराने तथा जो कार्य वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2015-16 मंे सम्मिलित नहीं है, उस कार्याें को शामिल करते हुए पूरक वार्षिक कार्य योजना का अधिनियम के प्रावधानानुसार शीघ्रताशीघ्र अनुमोदन कराने के निर्देश दिए गए है।

news के लिए चित्र परिणाम

कन्वर्जेन्स मंे होंगे कार्यः इस प्रकार के कार्य की एमआईएस एंट्री कन्वर्जेन्स के तहत की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर सामग्री मद मंे 40 प्रतिशत से अधिक व्यय की पूर्ति इस फंड से की जाएगी एवं इसका इन्द्राज कन्वर्जेन्स के तहत पृथक से किया जाएगा।

जिलेवार राशि आवंटित होगीः राज्य सरकार इस व्यय के लिए जिलेवार राशि आवंटित करेगी। जिला स्तर से उपरोक्त निर्देशांे के साथ पंचायत समितियांे के महात्मा गांधी नरेगा खाते मंे निधि का हस्तांतरण होगा। पंचायत समिति चैक के माध्यम से उक्त व्यय का भुगतान आपूर्तिकर्ता को करेगी। एमआईएस पर कन्वर्जेन्स के रूप मंे इसकी प्रविष्टि की जाएगी।

बालोतरा। हेराफेरी डुप्लीकेट चाबी से खुलते है ताले ,टेंकरों से डीजल व पेट्रोल की होती है चोरी

एक्सक्लूसिव खबर - बालोतरा। हेराफेरी डुप्लीकेट चाबी से खुलते है ताले ,टेंकरों से डीजल व पेट्रोल की होती है चोरी



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। बालोतरा उपखंड के जोधपुर रोड पर स्थित ढाबो व् होटलो और सड़क के किनारे जोधपुर की तरफ से आने वाले डीजल व् पेट्रोल के टेंकरों से डीजल व् पेट्रोल चोरी करने का गोरख धंधा हो रहा है। टैंकर ड्राईवर से मिलकर टैंकर से डीजल व् पेट्रोल चोरी कर उसे बेच दिया जाता है। सूत्रो के अनुसार आयल डिपो से प्रतिदिन सेकड़ो की तादाद में टैंकर पेट्रोल पम्पो पर सप्लाई के लिए पहुचते है। तेल का काला कारोबार करने वाले लोग टैंकर का ताला डुप्लीकेट चाबी से खोल देते है और टैंकर से तेल निकालकर वापस बंद कर देते है। 

3.jpg दिखाया जा रहा है

बालोतरा से जोधपुर के बीच अनेक स्थानों पर ये गोरख धंधा जारी है। तेल के इस काले कारोबार में आयल डिपो के कर्मचारियों व् अधिकारियो की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आयल डिपो से पेट्रोल पम्पो को आपूर्ति के लिए टैंकर भरने के बाद उस पर ताला लगा दिया जाता है और ताले की चाबी आयल डिपो व् जिस पेट्रोल पम्प पर टैंकर खाली होना होता है उसी पेट्रोल पम्प पर रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ड्राईवर के पास डुप्लीकेट चाबी कहा से आती है। डुप्लीकेट चाबी से टैंकर का ताला खोल कर तेल चोरी कर ताला वापस लगा दिया जाता है। ऐसे में पेट्रोल पम्प के संचालको को प्रतिदिन हजारो का चूना लग रहा है। साथ ही आयल डिपो की विश्वनीयता पर भी प्रश्न उठ रहे है। तेल का काले कारोबार को कवर करने के दौरान टैंकर से तेल चोरी करने वाले लोग मोके से भाग गए। साथ ही टैंकर चालक भी टैंकर भगा ले गया।चोरी का तेल हाई वे पर चलने वाली गाडियो को ही बेचा जाता है।

5.jpg दिखाया जा रहा है

जालोर। जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर। जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर।जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव सुमनेशलाल माथुर ने सांचैर में बाढ व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त नर्मदा मुख्य नहर तथा अन्य वितरिकाओं के कार्यो की जिला कलेक्टर डा. जितेन्द्र कुमार सोनी के साथ समीक्षा बैठक की तथा निर्धारित समय सीमा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

news के लिए चित्र परिणाम

राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग कि शासन सचिव समुनेशलाल माथुर ने बैठक में इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ से क्षतिग्रस्त परियोजना की मुख्य नहर व इससे प्रवाहित होने वाली वितरिकाओं व इनसे निकलने वाली माइनर्स एवं सबमाइनर्स के पुनः मरम्मत के लिए निविदाओं के विरूद्ध जारी कार्यादेश एवं इन्हें पूर्ण कराने के लिये ठोस कार्ययोजना पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व अतिरिक्त शासन सचिव सुमनेशलाल ने मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी सहित सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा मरम्मत के लिए जो कार्य प्रारम्भ करवाये जाने है उन्हें शीघ्र पूर्ण करें ताकि आम कास्तकार को आगामी रबी फसल के दौरान सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा सके साथ ही उनके द्वारा मुख्य नहर को 20 अक्टूम्बर तक पानी चलाये जाने योग्य बनाये जाने के लिए विशेष बल दिया गया ताकि जालोर व बाडमेर जिले की बडी आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सके।

जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता ने जिला कलक्टर जालोर को आश्वस्त किया कि वे इन कार्यों को पूर्ण करानेे के लिए परियोजना क्षेत्रा में आये है व विभाग इसके लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा उनके द्वारा बताया गया कि जारी निविदाओं के अनुसार एक माह के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करवा दिया जायेगा व आगामी रबी सीजन में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। नर्मदा मुख्य नहर की मरम्मत हेतु अतिरिक्त संसधान लगाने हेतु संवेदक को पाबन्द कर लिया गया है ताकि पेयजल की आपूर्ति बहाल हो सके। अतिरिक्त शासन सचिव एवं मुख्य अभियन्ता ने अवगत करवाया कि कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक सम्पादित करने के लिये 21 टीमों का गठन किया गया है जिनके नोडल व प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी है वही अतिरिक्त संसाधन के लिए 9 अभियन्ताओं एवं 58 कार्यप्रभारी कर्मचारियों को जोधपुर संभाग से भिजवाया गया हैे ताकि मरम्मत के कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

बाड़मेर पुलिस ने लाखो की डकैती का किया पर्दाफाश



बाड़मेर पुलिस ने लाखो की डकैती का किया पर्दाफाश
पुलिस ने लाखो की डकैती का किया पर्दाफाश

दम्पति को बंधक बनाकर दिया था लूट को अंजाम

सिवाना थाना क्षेत्र के कुशीप गांव में छह माह पूर्व लूट को दिया था अंजाम

60 तोला सोना व 2 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए नकदी की हुई थी लूट

पुलिस ने डकैती गैंग के आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने दी जानकारी

आरोपियों ने जालौर और बाड़मेर जिले में कई वारदातो को दिया है अंजाम

सिवाना थानाधिकारी मूलाराम और सिणधरी थानाधिकारी रामनिवास विशनोई सहित पुलिस टीमों की है कामयाबी

राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल



राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल


बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्‍थानीय वाट्सअप ग्रुप्स पर एक 35 मिनट का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिलानी जमान ग्रुप के इस ऑडियो में राजस्थान प्रदेश में बम धमाके का जिक्र किया गया है. इस ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है.


दरअसल, पाकिस्तान के पीर अली हुसैन जिलानी कादरी के नाम से आए 35 मिनट के इस ऑडियो में राजस्थान में बड़े धमाके करने की बात कही गई है. ऑडियो में यह भी कहा गया है कि राजस्थान में बड़ा इंकलाब आ रहा है और दुनिया राजस्थान में धमाकों की आवाज सुनेगी और इसकी चपेट में सारी कौम आएंगी और सूखी लकडि़यों में आग लगेगी तो हरे दरख्त भी जलेंगे.


प्रशासन ने की पुष्टि:

इस तरह की धमकी भरे ऑडियो वायरल होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 35 मिनट के इस तरह का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई है. संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ऑडियो कहा से वायरल हुआ है.

पहले भी कर चुका है घुसपैठ करने की कोशिश:

पिछले कुछ महीने पहले जयपुर में अमरकोट पाकिस्तान से आई शाही बारात में आए पीर सैयद ताज हुसैन गिलानी अपने मुरीदों से मुलाक़ात करने के लिए खास तौर पर बाड़मेर पहुंचने थे. इस दौरान पाक मुस्लिम धर्मगुरू ने सीमावर्ती क्षेत्र मे खुलेआम घूम-घूम कर राजनीतिक बाते की. जो नियमो के खिलाफ थी. यह मुद्दा विधानसभा तक भी पहुंचा और विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता ने इसका विरोध किया. लेकिन धीरे-धीरे यह मुद्दा ठण्‍डा पड़ गया था.


सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद:

लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे पीर ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध को लेकर अपने अनुयायियों को आगाह किया है. उसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है और पूरे मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है.फिलहाल वायरल हुए इस ऑडियो की जांच की जा रही है. राजस्‍थान की पाकिस्‍तान से जुड़ी सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर । शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बाड़मेर। सदर थानान्तर्गत पुलिस ने शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक राजुराम पुत्र गोरधनराम विश्नोई निवासी चाडी हाल विष्णु कालोनी, बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्टेट बाड़मेर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां बाद सुनवाई आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह भेजा गया।

जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी ,चिकित्सालय में करवाया भर्ती

जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी ,चिकित्सालय में करवाया भर्ती


जैसलमेर नगरपरिषद में सभापति पति कैलाश खत्री के साथ बदसलूकी व् गालीगलौच का मामला
कैलाश खत्री की तबियत बिगड़ने से जवाहिर चिकित्सालय में करवाया भर्ती
अतिरिक्त जिला कलेक्टर  भगीरथ शर्मा , अतिरक्त पुलिस अधीक्षक पी डी धनिया डिप्टी नरेन्द्र दवे , शहर कोतवाल जेठाराम सहित अधिकारी पहुचे हॉस्पिटल
उचित कार्यवाही का दिया आश्वाशन
सिकंदर गाड़ीवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खीम सिंह की तलास जारी ।

बाड़मेर धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाड़मेर धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाड़मेर धोरीमन्ना । धोरीमन्ना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या । खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटकर की आत्महत्या।आत्महत्या के कारणो का नहीं हुआ खुलासा । मृतक रायचन्र्द मेगवाल लौहारवा गाँव निवासी । धोरीमन्ना थाना क्षेत्र का मामला।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम आयोजित

  बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम आयोजित 


बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की ओर से आदर्श स्टेडियम मंे मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान केमल टेटू शो के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की स्थापना, हथियारांे कीे प्रदर्शनी के साथ, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं खान-पान से संबंधित स्टालें लगाई गई। स्वर्ण जयंती मेले का शुभारंभ बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गौतम ने फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सम्मानित किया गया। मेले को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक प्रतुुल गौतम, समादेष्टागण, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। मेले मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने उंटांे पर सवार होकर कई करतब दिखाएं। केमल टेटू शो की कामेट्री हनुमानराम पंवार ने की।

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन जैसलमेर बंद ,बीजेपी विधायक मानवेन्द्र आये समर्थन में

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन जैसलमेर बंद ,बीजेपी विधायक मानवेन्द्र आये समर्थन में 

जैसलमेर सामाजिक न्याय आंदाेलन की जैसलमेर मीटिंग चालू।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह पहुँचे आंदाेलन के मंच पर।दिया आंदाेलन काे समर्थन।कहा न्याय की लड़ाई मेरे खून में।मुझे जानने वाले समझते है में जिस लड़ाई में कूदता हूँ उससे क़दम पीछे नहीं लेता।ये ग़रीब के न्याय की बात है आरक्षण मानवेन्द्रसिंह काे नहीं ढाणी में रहने वाले ग़रीब काे चाहिये ।मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से साथ हूँ ।राजस्थान के एकमात्र विधायक कूदे आरक्षण की लड़ाई में।