मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जालोर। जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर। जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर।जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव सुमनेशलाल माथुर ने सांचैर में बाढ व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त नर्मदा मुख्य नहर तथा अन्य वितरिकाओं के कार्यो की जिला कलेक्टर डा. जितेन्द्र कुमार सोनी के साथ समीक्षा बैठक की तथा निर्धारित समय सीमा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

news के लिए चित्र परिणाम

राज्य के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग कि शासन सचिव समुनेशलाल माथुर ने बैठक में इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ से क्षतिग्रस्त परियोजना की मुख्य नहर व इससे प्रवाहित होने वाली वितरिकाओं व इनसे निकलने वाली माइनर्स एवं सबमाइनर्स के पुनः मरम्मत के लिए निविदाओं के विरूद्ध जारी कार्यादेश एवं इन्हें पूर्ण कराने के लिये ठोस कार्ययोजना पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व अतिरिक्त शासन सचिव सुमनेशलाल ने मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी सहित सभी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि उनके द्वारा मरम्मत के लिए जो कार्य प्रारम्भ करवाये जाने है उन्हें शीघ्र पूर्ण करें ताकि आम कास्तकार को आगामी रबी फसल के दौरान सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा सके साथ ही उनके द्वारा मुख्य नहर को 20 अक्टूम्बर तक पानी चलाये जाने योग्य बनाये जाने के लिए विशेष बल दिया गया ताकि जालोर व बाडमेर जिले की बडी आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सके।

जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता ने जिला कलक्टर जालोर को आश्वस्त किया कि वे इन कार्यों को पूर्ण करानेे के लिए परियोजना क्षेत्रा में आये है व विभाग इसके लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा उनके द्वारा बताया गया कि जारी निविदाओं के अनुसार एक माह के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करवा दिया जायेगा व आगामी रबी सीजन में पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा। नर्मदा मुख्य नहर की मरम्मत हेतु अतिरिक्त संसधान लगाने हेतु संवेदक को पाबन्द कर लिया गया है ताकि पेयजल की आपूर्ति बहाल हो सके। अतिरिक्त शासन सचिव एवं मुख्य अभियन्ता ने अवगत करवाया कि कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक सम्पादित करने के लिये 21 टीमों का गठन किया गया है जिनके नोडल व प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी है वही अतिरिक्त संसाधन के लिए 9 अभियन्ताओं एवं 58 कार्यप्रभारी कर्मचारियों को जोधपुर संभाग से भिजवाया गया हैे ताकि मरम्मत के कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें