सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल



राजस्थान में बम धमाकों की धमकी, जिलानी जमान Whatsapp ग्रुप का ऑडियो वायरल


बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्‍थानीय वाट्सअप ग्रुप्स पर एक 35 मिनट का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिलानी जमान ग्रुप के इस ऑडियो में राजस्थान प्रदेश में बम धमाके का जिक्र किया गया है. इस ऑडियो ने सुरक्षा एंजेसियों की नींद उड़ा दी है.


दरअसल, पाकिस्तान के पीर अली हुसैन जिलानी कादरी के नाम से आए 35 मिनट के इस ऑडियो में राजस्थान में बड़े धमाके करने की बात कही गई है. ऑडियो में यह भी कहा गया है कि राजस्थान में बड़ा इंकलाब आ रहा है और दुनिया राजस्थान में धमाकों की आवाज सुनेगी और इसकी चपेट में सारी कौम आएंगी और सूखी लकडि़यों में आग लगेगी तो हरे दरख्त भी जलेंगे.


प्रशासन ने की पुष्टि:

इस तरह की धमकी भरे ऑडियो वायरल होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 35 मिनट के इस तरह का धमकी भरा ऑडियो वायरल होने की बात सामने आई है. संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ऑडियो कहा से वायरल हुआ है.

पहले भी कर चुका है घुसपैठ करने की कोशिश:

पिछले कुछ महीने पहले जयपुर में अमरकोट पाकिस्तान से आई शाही बारात में आए पीर सैयद ताज हुसैन गिलानी अपने मुरीदों से मुलाक़ात करने के लिए खास तौर पर बाड़मेर पहुंचने थे. इस दौरान पाक मुस्लिम धर्मगुरू ने सीमावर्ती क्षेत्र मे खुलेआम घूम-घूम कर राजनीतिक बाते की. जो नियमो के खिलाफ थी. यह मुद्दा विधानसभा तक भी पहुंचा और विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिपक्ष नेता ने इसका विरोध किया. लेकिन धीरे-धीरे यह मुद्दा ठण्‍डा पड़ गया था.


सुरक्षा एजेंसियों की उड़ी नींद:

लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान में बैठे पीर ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध को लेकर अपने अनुयायियों को आगाह किया है. उसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है और पूरे मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है.फिलहाल वायरल हुए इस ऑडियो की जांच की जा रही है. राजस्‍थान की पाकिस्‍तान से जुड़ी सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें