मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

बालोतरा। हेराफेरी डुप्लीकेट चाबी से खुलते है ताले ,टेंकरों से डीजल व पेट्रोल की होती है चोरी

एक्सक्लूसिव खबर - बालोतरा। हेराफेरी डुप्लीकेट चाबी से खुलते है ताले ,टेंकरों से डीजल व पेट्रोल की होती है चोरी



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। बालोतरा उपखंड के जोधपुर रोड पर स्थित ढाबो व् होटलो और सड़क के किनारे जोधपुर की तरफ से आने वाले डीजल व् पेट्रोल के टेंकरों से डीजल व् पेट्रोल चोरी करने का गोरख धंधा हो रहा है। टैंकर ड्राईवर से मिलकर टैंकर से डीजल व् पेट्रोल चोरी कर उसे बेच दिया जाता है। सूत्रो के अनुसार आयल डिपो से प्रतिदिन सेकड़ो की तादाद में टैंकर पेट्रोल पम्पो पर सप्लाई के लिए पहुचते है। तेल का काला कारोबार करने वाले लोग टैंकर का ताला डुप्लीकेट चाबी से खोल देते है और टैंकर से तेल निकालकर वापस बंद कर देते है। 

3.jpg दिखाया जा रहा है

बालोतरा से जोधपुर के बीच अनेक स्थानों पर ये गोरख धंधा जारी है। तेल के इस काले कारोबार में आयल डिपो के कर्मचारियों व् अधिकारियो की मिली भगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आयल डिपो से पेट्रोल पम्पो को आपूर्ति के लिए टैंकर भरने के बाद उस पर ताला लगा दिया जाता है और ताले की चाबी आयल डिपो व् जिस पेट्रोल पम्प पर टैंकर खाली होना होता है उसी पेट्रोल पम्प पर रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि ड्राईवर के पास डुप्लीकेट चाबी कहा से आती है। डुप्लीकेट चाबी से टैंकर का ताला खोल कर तेल चोरी कर ताला वापस लगा दिया जाता है। ऐसे में पेट्रोल पम्प के संचालको को प्रतिदिन हजारो का चूना लग रहा है। साथ ही आयल डिपो की विश्वनीयता पर भी प्रश्न उठ रहे है। तेल का काले कारोबार को कवर करने के दौरान टैंकर से तेल चोरी करने वाले लोग मोके से भाग गए। साथ ही टैंकर चालक भी टैंकर भगा ले गया।चोरी का तेल हाई वे पर चलने वाली गाडियो को ही बेचा जाता है।

5.jpg दिखाया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें