बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय की ओर से आदर्श स्टेडियम मंे मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान केमल टेटू शो के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की स्थापना, हथियारांे कीे प्रदर्शनी के साथ, विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं खान-पान से संबंधित स्टालें लगाई गई। स्वर्ण जयंती मेले का शुभारंभ बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गौतम ने फीता काटकर किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सम्मानित किया गया। मेले को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर उप महानिरीक्षक प्रतुुल गौतम, समादेष्टागण, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। मेले मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने उंटांे पर सवार होकर कई करतब दिखाएं। केमल टेटू शो की कामेट्री हनुमानराम पंवार ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें