शनिवार, 3 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।प्राचीन भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों का खाका खींचेगी इतिहास अनुसंधान परिषद



नई दिल्ली।प्राचीन भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों का खाका खींचेगी इतिहास अनुसंधान परिषद


भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद ने दो नई परियोजनाओं पर आगे बढऩे का निश्चय किया है, इनमें से एक वैदिक काल से लेकर 18वीं सदी तक देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों का पता लगाना ।

परिषद की गत 23 सितंबर को हुई बैठक में प्राचीन काल से लेकर अब तक के पर्यावरण विज्ञान के इतिहास का ढांचा बनाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई।

परिषद इतिहासकारों से प्राचीन वैदिक साहित्य वेद, पुराण, धर्मशास्त्र, अर्थशास्त्र, वेदांग, ज्योतिष और वस्तुशास्त्र का अध्ययन करने का प्रारूप बनाएगी ताकि देश की प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धियों जैसे अंतरिक्ष, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, आयुर्वेद, वास्तुकला, सौंदर्य सिद्धान्त और सैन्य विज्ञान समेत अन्य प्रौद्योगिकी और विज्ञान शिक्षा के बारे में पता चल सके।

परिषद के अध्यक्ष एन. सुदर्शन राव ने कहा कि सर मोनियर विलियम्स जैसे विद्वान प्राचीन भारत में विज्ञान और कला में हुई तरक्की को देखकर दंग रहे थे।अन्य क्षेत्रों में भी भारत ने उपलब्धियां हासिल की थी। हम पाली साहित्य समेत बौद्ध और जैन साहित्य में मौजूद विज्ञान का पता लगाएंगे।

शीना मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की हालत में सुधार नहीं, दी जा रही है ऑक्सीजन

शीना मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की हालत में सुधार नहीं, दी जा रही है ऑक्सीजन


 
शीना बोरा मर्डर केस में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है. इंद्राणी का इलाज मुंबई के जेजे अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है. सांस लेने की दिक्कत की वजह से उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है.

जेजे अस्पताल के डीन डॉक्टर लहाने के मुताबिक, अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि इंद्राणी मुखर्जी की हालत खतरे से बाहर है, क्योंकि सांस लेने की प्रक्रिया नॉर्मल नहीं है.




जांच के लिए रात में पहुंची CBI व पुलिस

इंद्राणी मुखर्जी की हालत खराब होने के बाद सीबीआई, स्थानीय पुलिस व जेल अध‍िकारी रात में पूछताछ के लिए अस्पताल गए. मुलाकात के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा.


जेल के अंदर खुदकुशी की कोशिश!

सूत्रों के मुताबिक, इंद्राणी की सेहत एंटी एपि‍लेप्टिक दवाओं का ओवरडोज लेने से बिगड़ गई. इंद्राणी मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थीं. डॉक्टरों का कहना है कि इंद्राणी का एमआरआई सामान्य है. टॉक्सिन की सफाई हो चुकी है, लेकिन सांस लेने में परेशानी है.


सरकार के दिए जांच के आदेश
इंद्राणी की खुदकुशी की खबर को लेकर पुलिस से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आईजी जेल इस पूरे मामले की जांच करेंगे. इसे जेल प्रशासन की तरफ से लापरवाही माना जा रहा है.

 
दी जाती थीं एंटी डिप्रेशन गोलियां
जेल विभाग के मुख्य सचिव सतबीर सिंह के मुताबिक, इंद्राणी को रोजाना एंटी डिप्रेशन की दो गोलियां दी जाती थीं. जेजे अस्पताल के ही डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. हो सकता है कि इंद्राणी ने इन्हीं गोलियों को जमा करके एक साथ खा लिया हो. इंद्राणी को 11 सितंबर से दवा दी जा रही थी.

दवा की नहीं थी जरूरत: वकील
उधर इंद्राणी की वकील गुंजन मंगला का कहना है कि उन्हें किसी दवा की जरूरत नहीं थी. उनकी तरफ से इंद्राणी को किसी भी तरह की दवा देने के लिए आवेदन नहीं किया गया था, न ही जेल प्रशासन की तरफ से इसकी जानकारी दी गई थी. वकील के मुताबिक, एक दिन पहले इंद्राणी से उनकी मुलाकात हुई थी और वे बिलकुल हताश नहीं लग रही थी. वे किसी भी हालात का सामना करने का हौसला रखती थीं. इंद्राणी के वकील सोमवार को कोर्ट में आवेदन देने वाले थे, ताकि वे अपनी स्वर्गीया मां को श्रद्धांजलि दे सकें.



 






शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

जहरीला दाना खिलाकर 11 मोर मारे

जहरीला दाना खिलाकर 11 मोर मारे


देई(बूंदी) मोहब्बतपुरा गांव के समीप शुक्रवार को 11 मोरों को जहरीला दाना डालकर कुछ लोगों ने शिकार कर लिया। शिकारी चार मोरों को साथ लेकर फरार हो गए। उन्हें पकडऩे के लिए वन विभाग ने नाकाबंदी कराई है। मौके से तीन मादा मोर, उनके चार बच्चे व एक कोयल का शव तथा मक्का के दाने बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मोडसा सरपंच मोजीराम गुर्जर को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सदस्य दिलखुश गोचर ने फोन कर बताया कि बूंदी-नैनवां मार्ग पर मोहब्बतपुरा मोड़ के समीप खेत पर शिकारियों ने मोरों का शिकार किया है।
सरपंच मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। इस पर नैनवां रेंजर संजीव गौतम व वन्यजीव प्रेमी बिट्ठल सनाढ्य वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। रेंजर गौतम ने बताया कि अज्ञात शिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जैतपुर, इन्द्रगढ़ खटकड़ सहित अन्य स्थानों पर नाकाबंदी कराई है। वनकर्मी मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए बूंदी ले गए।
पंचायत समिति सदस्य ने किया पीछा
सरपंच गुर्जर ने बताया कि मोहब्बतपुरा निवासी रामरतन गुर्जर अपने खेत पर चारा काट रहा था। तभी उसे दो मोरनी व उसके दो बच्चे मरे हुए दिखाई दिए। कुछ देर बाद तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और मृत मोर को कट्टे में डाल लिया और भाग छूटे। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलखुश गोचर भी वहीं फसल कटाई कर रही थी। गोचर ने बताया कि शिकारी तीन युवक थे, जिनकी उम्र करीब 18-20 वर्ष थी। वे बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

अपेक्षाओं के तले बुझा चिराग, कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में रहकर पीएमटी की तैयारी कर रहे पाली निवासी एक छात्र ने शुक्रवार को फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने मोबाइल पर परिजनों के नाम सुसाइडल नोट के रूप में मैसेज लिखा।
थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि पाली जिले के देवलीकलां निवासी ताराचंद सीरवी (17) पुत्र सोहनलाल महावीर नगर द्वितीय में सूर्यप्रकाश गुप्ता के मकान में किराए से रहता था। मकान में 3-4 अन्य छात्र भी रहते हैं। वह तीन माह पहले ही कोटा आया था।


यहां एक कोचिंग से पीएमटी की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार को जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक देखने गया। कमरे की कुंडी लगी थी। उन्होंने छात्रों की सहायता से कुंडी तोड़कर देखा तो ताराचंद पंखे पर लटका हुआ था।
उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर रात को ही छात्र के पिता सोहनलाल कोटा पहुंच गए।
सपने पूरे नहीं कर पाऊंगा...
पुलिस ने बताया कि छात्र ने खुदकुशी करने से पहले अपने मोबाइल पर माता-पिता व बहन ललिता के नाम एक मैसेज लिखा। इसमें कहा कि 'वह उनका व अपना सपना साकार नहीं कर पाएगा। आप मेरे बारे में जैसा सोचते थे, मैं वैसा नहीं था। वैसे मैंने कुछ गलत काम नहीं किया, लेकिन कुछ सही काम भी तो नहीं किया। मैंने आपका विश्वास तोड़ा है। आपने मेरी पढ़ाई के लिए सब कुछ किया, लेकिन मैंने कुछ मेहनत नहीं की।
मैंने केवल एक बार स्मार्ट फोन की मांग की और आपने दूसरे दिन दिलवा दिया। मैंने कोचिंग छोड़कर बोर्ड की तैयारी के लिए प्रवेश लिया तो आपसे 22 हजार 300 रुपए के लिए कहा। आपने तीसरे ही दिन 25 हजार रुपए भेज दिए। आपने मेरी हर मांग पूरी की, लेकिन मैंने आपको और पूरे परिवार को आज तक केवल एक ही चीज दी है, वह टेंशन। मुझे लगता है कि मेरा हर निर्णय गलत था। इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ा, लेकिन मेरे निर्णय मैंने लिए, लेकिन वह गलत थे। उनका परिणाम भी मुझे मिल गया। खुदकुशी के लिए वह स्वयं जिम्मेदार है। इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए।Ó


बहन को गिफ्ट नहीं देने का मलाल
उसने लिखा कि 'उसका मोबाइल बहन ललिता को दे देना, ताकि वह मुझे हर पल अपने साथ पाए, क्योंकि मैंने उसे राखी पर इस बार कुछ गिफ्ट नहीं दिया। उन्हें यह दे देना।Ó


दोस्त हेमंत के नाम लिखा
पुलिस ने बताया कि छात्र ने दोस्त हेमंत के नाम डायरी में एक मैसेज लिखा। इसमें मोबाइल का कोड नम्बर भी लिखा, ताकि वह मोबाइल का लॉक खोलकर संदेश पढ़ सके।

जयपुर।पुलिस की गिरफ्त में आया आनंदपाल



जयपुर।पुलिस की गिरफ्त में आया आनंदपाल

हिस्ट्रीशीटर आनंदपाल पाल सिंह गिरफ्तार हो गया है। पुलिस को कई दिनों से आनंदपाल चकमा देकर फरार था,लेकिन पुलिस को आनंदपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हो गई है। आनंदपाल के खिलाफ जयपुर के कानोता थाने में नौकरी के नाम पर झासा देकर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज था।







दिल्ली की युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

कानोता थाना पुलिस ने एक मोबाइल कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दिल्ली की युवती से दुष्कर्म करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर आनंदपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने युवती को दिल्ली से जयपुर बुलाया और उसे आगरा रोड कानोता स्थित अपने घर ले गया जहां बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह बचकर पीडि़ता ने थाने में मामला दर्ज करवाया। थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर आनंदपाल पाल सिंह पुत्र मुकट पाल सिंह को आगरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आनन्दपाल कानोता थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ झगड़ा, एपिटा एक्ट व आर्मस एक्ट के दस से ग्यारह मामले दर्ज है।

गौरतलब है कि दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में रहने वाली युवती को उसके परिचित विक्की ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर जयपुर बुलाया। मंगलवार को आगरा रोड पर विजयनगर निवासी आनंदपाल सिंह के पास छोड़ गया। आनंदपाल ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश भी दी थी, लेकिन उसका पता नही चल पाया था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आगरा रोड पर घूम रहा है, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

वडोदरा।गुजरात: BJP नेता ने सिंगर पर बरसाए बाल्टी भर के नोट, PHOTO हुई वायरल

वडोदरा।गुजरात: BJP नेता ने सिंगर पर बरसाए बाल्टी भर के नोट, PHOTO हुई वायरल

गुजरात में बीजेपी नेता की एक फोटो वॉट्सऐप पर वायरल हो गई है। फोटो में बीजेपी नेता नोटो से भरी बाल्टी एक सिंगर के ऊपर डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के वडोदरा जिला प्रेसिडेंट सतीश पटेल हाथों में नोट से भरी बाल्टी लेकर मशहूर गुजराती सिंगर कीर्तिदान गडवी पर बरसा रहे हैं। यह प्रोग्राम 20 सितंबर को वडोदरा के बाहरी इलाके में आयोजित किया गया था।
गुजराती में इस फंक्शन को कहते हैं 'घेर'
इस प्रोग्राम में बीजेपी के राज्य महासचिव शब्दशरण ब्रह्मभट्ट समेत पार्टी के कई पार्षद उपस्थित थे। इस आयोजन को गुजराती में 'घेर' कहा जाता है, जिसमें कि ऑडियंस से डोनेशन लिया जाता है, इसका उपयोग समाज की भलाई के कामों में किया जाता है।एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सतीश पटेल ने अपनी सफाई में कहा कि सभी नोट 10 रुपए के थे और उनकी कीमत तीन लाख से ज्यादा नहीं थी। इस प्रोग्राम का प्रचलन सौराष्ट्र इलाके में हैं। बता दें कि कीर्तिदन गडवी एक जाने-माने गुजराती सिंगर है। जो कि यूएस भी गए हुए है, जहां पर लोग उनके ऊपर डॉलर उड़ाते हैं

झालावाड़. दो अभियंताओं पर गिरी गाज, एक निलंबित एक एपीओ

झालावाड़. दो अभियंताओं पर गिरी गाज, एक निलंबित एक एपीओ

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी में गागरीन सिंचाई परियोजना में विस्थापित कॉलोनियों में अनियमितता के मामले में एक सहायक अभियंता को निलंबित कर एक अन्य को एपीओ कर दिया।

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के.डी.सांधू ने बताया कि विस्थापितों के लिए बसाई कॉलोनियों में पूर्ण व्यवस्थाएं ना करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के शासन सचिव ने सहायक अभियंता जमनालाल मीणा को निलंबित कर कोटा मुख्यालय पर लगाया है। जबकि सहायक अभियंता दिनेश बोहरा को एपीओ कर जयपुर लगाया है

जयपुर पुलिस को बडी सफलता, अंर्तराज्यीय गिरोह से कर्इ आपराधिक घटनाआे का खुलासा


जयपुर पुलिस को बडी सफलता, अंर्तराज्यीय गिरोह से कर्इ आपराधिक घटनाआे का खुलासा


जयपुर के माणकचौक थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर जेबतराश गिरोह से पूछताछ में कई राज्यों में जेबतराशी की वारदातें खुलती जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के 7 सदस्यों से अब तक की गई पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।



पुलिस की माने तो यह ​गिरोह रेल और बस में सफर कर वारदात की फिराक में घूमता रहता था। शहर में आने के बाद पुलिस से बचने की फिराक में गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन या बस स्टेण्ड पर ही रात गुजारते है।







इस दौरान शहर में घूमकर लोगों को शिकार बनाते हुए उनकी जेब से नकदी और मोबाइल पार कर लेते है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में शातिर गिरोह की ओर से बताए गए उनके नाम और पते की भी तस्दीक नहीं हो पाई है।





माणकचौक थाना पुलिस की टीम ने अब अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर गिरोह की पडताल शुरू कर दी है । थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि इस गिरोह से लगातार पूछताछ जारी है।

मूवमेंट फॉर सोशल जस्टिस महासभा को लेकर तैयारिया जोरो पर- -डोर टू डोर किया प्रचार-

मूवमेंट फॉर सोशल जस्टिस महासभा को लेकर तैयारिया जोरो पर-
            -डोर टू डोर किया प्रचार-
मूवमेंट फॉर सोशल जस्टिस के के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत बाड़मेर जिले मे 6 अक्टूबर को होने वाली महासभा को लेकर तैयारिया जोरो पर है।

मूवमेंट फॉर सोशल जस्टिस के मीडिया प्रवक्ता महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान भर मे जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सवर्णों को आरक्षण व मूल ओबीसी के हितों के संरक्षण को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है।
हाल ही मे विधानसभा मे आर्थिक आधार पर जो आरक्षण का बिल पास हुआ है वो जनता के साथ छलावे से अधिक कुछ नही है।जो बिल पास करना राज्य सरकार के क्षेत्राधिकार मे ही नही है उसे लेकर सवर्णों को गुमराह करना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है।
आर्थिक  आधार पर आरक्षण केवल संविधान संशोधन द्वारा ही लागू किया जा सकता है।और अभी प्रदेश और देश मे बीजेपी की सरकार है,बीजेपी के घोषणापत्र मे भी आर्थिक पिछडो को आरक्षण की बात कही गयी है,तो अब पार्टी अपने वादे को पूरा करे।
आज शहर के अलग अलग क्षेत्रो मे पम्पलेट और पीले चावल बांटकर महासभा मे आने का न्योता दिया गया।और जिलेभर मे तहसील स्तर पर कमेटिया बनाई गयी है जो अपने अपने क्षेत्रो मे प्रचार कर रही है।
सामाजिक न्याय आंदोलन का मारवाड़ का दौरा कल से प्रारम्भ हो रहा है जिसके अंतर्गत 3 अक्टूबर को जोधपुर,4 अक्टूबर को पोकरण,5 अक्टूबर को जैसलमेर और 6 अक्टूबर को बाड़मेर मे सभाएं होंगी।

मुंबई।7 साल सलाखों की कैद के बाद साबित हुई बेगुनाही, अब ठोका 200 करोड़ के हर्जाने का दावा

मुंबई।7 साल सलाखों की कैद के बाद साबित हुई बेगुनाही, अब ठोका 200 करोड़ के हर्जाने का दावा 
दुष्कर्म के आरोप में एक शख्स का 7 साल तक सलाखों के पीछे रहना और फिर कोर्ट का उसे बेगुनाह कहते हुए बाइज़्ज़त बरी कर देने का आदेश। जीवन के इतने साल कैद में गुज़ारने के बाद जब यह शख्स निर्दोष साबित होकर बाहर निकलता है तो वो हर्जाने के तौर पर दो सौ करोड़ रूपए का दावा ठोकता है।

इस अजीबो-गरीब वाकये का शिकार हुआ है मुंबई निवासी गोपाल शेट्टे। गोपाल को न सिर्फ दुष्कर्म के झूठे केस के जुर्म में सात साल की सजा ही मिली बल्कि निर्दोष साबित होने से पहले वो अपने परिवार के सदस्यों से भी बिछड़ गया। इन सज़ायाफ्ता सालों के दौरान उसे जेल में ज़िल्लत भरी ज़िन्दगी जीने की मजबूरी मिली जो अलग।







पीड़ित गोपाल शेट्टे अब चाहते हैं कि उनकी तरह कोई और निर्दोष ऐसा स्थिति का शिकार न हो इसके लिए वह हर्जाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने अब 200 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।



शेट्टे ने सजा देने वाले सेशन कोर्ट के जज, पैरवी करने वाले सरकारी वकील और जांच में झूठा फंसाने वाले जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



कानून में झूठे सबूत के आधार पर किसी निर्दोष को सजा देने और दिलाने के आरोपियों को 7 साल की सजा का प्रावधान है।







उजड़ गया भरा-पूरा परिवार
42 साल के गोपाल रामदास शेट्टे मुंबई में कुछ बनने का सपना लेकर आए थे। लेकिन यहां दुष्कर्म के आरोप में ऐसे फंसे कि उन्हें 7 साल की सजा हो गई। गोपाल पर दुष्कर्म के आरोप और जेल जाने के घटनाक्रम के बाद सदमे से उनके पिता चल बसे, पत्नी घर छोड़कर चली गई और दोनो बेटियां अनाथालय पहुंच गईं।



हिम्मत नहीं हारी, जुटाए बेगुनाही के सबूत
गोपाल ने हिम्मत नहीं हारी। गोपाल ने जेल में रहते हुए ही दो ग्रेजुएशन किए और आरटीआई के जरिए अपनी बेगुनाही के सबूत जुटाए। रुपये न होने की वजह से उन्होंने अपनी पैरवी खुद ही की। गोपाल शेट्टे का कहना है कि 6 साल बाद आखिरकार हाईकोर्ट से न्याय तो मिला लेकिन अधूरा।







गोपी की जगह गोपाल पहुंचा हवालात
यह मामला साल 2009 का है। घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पुल पर एक लड़की से दुष्कर्म हुआ था। आरोपी का नाम गोपी बताया गया था। रेलवे पुलिस ने गोपाल को गोपी समझकर आरोपी बना दिया।



गोपाल शेट्टे का दावा है कि उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गोपी नहीं गोपाल रामदास शेट्टे है और यहां काम से आया है, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई।



जीआरपी ने चार दिन तक बिना किसी लिखा-पढ़ी के उसको लॉकअप में रखा और बाद में आरोपी बना दिया। पहचान परेड के दिन भी जब लड़की नहीं पहचान पाई तो उंगली से इशारा कर शिनाख्त करा दी गई।



सबूत सामने आए तो असलियत सामने आ गई
यहां तक कि उस सीसीटीवी को जिसमें कि गोपाल को देखे जाने का दावा किया गया था, सबूत नहीं बनाया गया। बात हैरान करने वाली थी इसलिए गोपाल ने आरटीआई के जरिए सीसीटीवी के फुटेज मांगे, जो पहले तो पुलिस ने बहाना बनाया कि वह डिलीट हो गया।



लेकिन जब गोपाल ने अपील की तो मजबूर होकर उसे सीसीटीवी फुटेज देना पड़े। सीसीटीवी टीवी में मिले फुटेज उस वारदात के न होकर कुछ और ही थे।

अलवर.खेत में हल चलाते समय फूटी जलधारा, गंगा को देखने उमडऩे लगे ग्रामीण

अलवर.खेत में हल चलाते समय फूटी जलधारा, गंगा को देखने उमडऩे लगे ग्रामीण

गांव पलखड़ी के एक खेत में गुरुवार को हल की ठोकर से जलधारा फूट पड़ी। गांव में आई गंगा को देखने मेला लग गया।
ग्रामीणों ने जलधारा के फूटने के स्थान पर खुदाई भी कराई, लेकिन संसाधनों के अभाव में गांव में गंगा के अविरल आगमन की आस अधूरी रह गई। अब ग्रामीण जेसीबी से खुदाई कराएंगे।
ग्रामीणों के अनुसार गांव निवासी बड्डन पुत्र बम्बू गुरुवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। अचानक एक स्थान पर हल की ठोकर से जलधारा फूट पड़ी। ट्रैक्टर का पहिया भी जलधारा की गीली मिट्टी में धंस गया। धरती फटने की आशंका से घबराया बड्डन ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला और ग्रामीणों को वाक्या बताया।
इस पर ग्रामीण खेत पर पहुंचे और दूसरे ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी में धंसे बड्डन के ट्रैक्टर को खिंचवाया। ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर के निकलने पर फिर से उस स्थान पर पानी का निकलना शुरू हो गया, जिसे ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर बंद कराया।
बाद में फावड़े से उस स्थान की खुदाई कराई गई, जिसमें एक हाथ नीचे ही गीली मिट्टी निकलना शुरू हो गई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अवश्य यहां से कोई जलधारा गुजर रही है।
लगा रहे अलग-अलग कयास
खेत में जलधारा फूटने को लेकर ग्रामीण अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कोई इसके नीचे से नदी का गुजरना मान रहा है। तो कोई इसे आस-पास के खेतों में चल रही सिंचाई का पानी मान रहा है।
ग्रामीणों ने आस-पास के क्षेत्र का भी मुआयना किया, लेकिन वहां जमीन के कठोर व सूखी होने से सिंचाई के पानी की बात उनके गले नहीं उतर रही। गांव में इसे लेकर कौतूहल का माहौल है।
भूजल स्तर काफी गहरा
गांव में आई गंगा को प्रकट करने के लिए ग्रामीण अब खेत में जेसीबी से खुदाई कराएंगे। ग्रामीणों के अनुसार गांव में भूमिगत जलस्तर तीन सौ से चार सौ फीट पर है। एेसे में हल की टक्कर से खेत में निकली जलधारा ने ग्रामीणों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
अधीक्षण अभियंता भूजल विभाग जोधपुर एमके गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में कई झरने अण्डर ग्राउण्ड बहते हैं। जिस खेत में पानी निकला है, उसके आस-पास कहीं पानी इकट्ठा होगा। उसी की चैनल हल से फूट गई होगी। इससे ही मिट्टी गीली मिली है। इतनी कम गहराई पर पानी मिलने की कोई संभावना नहीं है।

ब्यावर 4 महीने पहले गायब हुई थी किशोरी को हुआ भाई से इश्क, गुपचुप रचाई शादी



ब्यावर 4 महीने पहले गायब हुई थी किशोरी को हुआ भाई से इश्क, गुपचुप रचाई शादी
 forcibly stop marriage

टॉडगढ़ थाने के बड़ी पोल मालातों की बेर से चार माह पूर्व लापता हुई किशोरी पुलिस को अहमदाबाद में मिली। पुलिस ने उसके ताऊ के लड़के को भी अहमदाबाद से पकड़ा है। दोनों का गुरुवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया। आरोपित युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बड़ी पोल मालातों की बेर निवासी किशोरी के पिता ने 10 जून को टॉडगढ़ थाने में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह शौच करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। उसी रात से पीडि़त पिता के बड़े भाई का बेटा भी घर से लापता था। दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज हुई। पुलिस को बड़े भाई के लड़के पर शक हुआ। पुलिस को अनुमान था कि भाई के लड़के के साथ ही किशोरी कहीं पर गई है। पुलिस ने युवक के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी किया, लेकिन मोबाइल बंद होने से जानकारी नहीं लग सकी। मुखबिर के जरिए पुलिस को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि किशोरी व आरोपित युवक अहमदाबाद के अमराईवाड़ी में देखे गए हैं। पुलिस ने अमराईवाड़ी में तलाशी शुरू की तो किशोरी एक मकान में मिल गई। जबकि आरोपित एक होटल में काम करता मिला। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है। यहां पर होटल में काम कर उन्होंने अपना जीवन बसर किया। किशोरी नाबालिक थी। इसी कारण पुलिस ने आरोपित को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।पीडि़ता के पिता ने बताया कि उनके घर में किशोरी ही पढ़ाई में सबसे अधिक होशियार थी। इसी कारण वह उसे कॉलेज शिक्षा दिलाना चाहते थे। घर से लापता होने के कुछ दिन बाद किशोरी का सीनियर सैकण्डरी का परिणाम आ गया। इसमें वह अच्छे अंकों से पास भी हो गई,लेकिन अपनी बेटी को कुछ बनाने व कॉलेज में पढ़ाने की आस पिता की पूरी नहीं हो सकी।

नई दिल्ली।अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट देख सकेंगे 20 टीवी चैनल्स



नई दिल्ली।अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट देख सकेंगे 20 टीवी चैनल्स


दूरदर्शन अगले साल से मोबाइल यूजर्स को बिना इंटरनेट चलाए 20 चैनल्स दिखाने की योजना बना रहा है। इसमें डीडी के टॉप चैनल्स और प्राइवेट कंपनियों के कुछ लोकप्रिय फ्री टू एयर चैनल्स शामिल होंगे।

मोबाइल पर बिना इंटरनेट के 20 फ्री टू एयर चैनल्स दिखाने के लिए दूरदर्शन डीवीबी टी2 (डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्ट टेरेस्ट्रायल) तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिसे फिलहाल डोंगल की सहायता से एक्सेस कर सकेंगे। डीवीबी टी2 टीवी टावरों से सिग्नल प्राप्त करेगा और इस दौरान मोबाइल पर टीवी देखते समय इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एप की सहायता से प्रसारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एप मोबाइल फोन्स में टीवी को ऑन करने के लिए एक स्विच की तरह काम करेगा। हर यूजर्स अपने मोबाइल में एक डोंगल की मदद से चैनल्स देख पाएंगे। सैमसंग, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और एचसीएल जैसी कंपनियां अपने फोन्स में ही उस डोंगल को इनबिल्ट कर सकेंगी जैसे कि एफएम रेडियो चैनल्स के लिए वे करती हैं।

प्रसार भारती ने इस योजना का ब्लूप्रिंट तैयार कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेज दिया है। फिलहाल दिल्ली के ट्रांसमीटरों की मदद से इनहाउस टेस्ट किया जा रहा है।

मेरठ।दुनिया का पहला मामला! गर्भाशय में मां से नवजात को हुआ DENGUE, डॉक्टर्स भी हैरान



मेरठ।दुनिया का पहला मामला! गर्भाशय में मां से नवजात को हुआ DENGUE, डॉक्टर्स भी हैरान


यूपी के मेरठ में चिरंजीव अस्पताल में भर्ती बुलंदशहर निवासी हिना के 12 दिन की नवजात में डेंगू वायरस होने पर चिकित्सकों ने गर्भाशय में डेंगू वायरल ट्रांसफर होने की बात कही है। नवजात की भी जांच कराई गई तो उसमें भी डेंगू वायरस सक्रिय पाया गया। गर्भ में शिशु को डेंगू वायरल ट्रांसफर होने का हो सकता ये पहला केस हो।

मेडिकल साइंस में पहला मामला

चिकित्सक इस केस को पूरी दुनिया में डेंगू वायरस के ट्रांसफर होने का पहला केस मानकर चल रहे हैं, क्योंकि मेडिकल साइंस में ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है। नवजात के जन्म के कुछ समय बाद उसे तेज बुखार होने पर देवनंदिनी अस्पताल में ईलाज चलता रहा था। बाद में परिजन नवजात को लेकर चिरंजीव अस्पताल पहुंचे। वहां टेस्ट में नवजात में डेंगू पाया गया। परिजनों ने बताया कि नवजात को जन्म देने से पहले उसकी मां को डेंगू था।

दुर्लभ मामला

वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एसपी सौंधी का कहना है कि यह वर्ल्ड का दुर्लभ मामला हैं, क्योंकि अभी तक गर्भाशय में पलने वाले बच्चे को महिला से गर्भ में ही एचआईवी ट्रांसफर होने के केस मिलते हैं। अब डेंगू का गर्भ में ट्रांसफर होने का अलग तरह का मामला सामने आया है। अभी तक मेडिकल साइंस की हिस्ट्री में कोई ऐसा मामला हमने नहीं पढ़ा है।

चौंकाने वाला तथ्य

नवजात में सारे लक्षण डेंगू के दिख रहे थे। उसकी मां को भी प्रसव से पहले डेंगू था। जांच के दौरान साफ हो गया कि बच्ची में डेंगू वायरल है। चौंकाने वाला तथ्य भी सामने आया कि मां से बच्चे में डेंगू वायरस ट्रांसफर हुआ, जो मेडिकल साइंस का दुर्लभ मामला है। - डॉ. नीरज कांबोज, बाल रोग विशेषज्ञ (निदेशक चिरंजीव हॉस्पिटल)

अभी तक ऐसा कोई केस नही पढ़ा

थ्योरी के हिसाब से वायरस जा सकता है लेकिन डेंगू का वायरस इस तरह से जाने का पहला मामला है, क्योंकि अभी तक कोई ऐसा केस नहीं पढ़ा है और न सामने आया है। बच्ची की बॉडी में डेंगू का वायरस है, जिससे साफ होता है कि वो उसकी मां से ही ट्रांसफर हुआ है। - डॉ. विनीत सक्सेना, बाल रोग विशेषज्ञ (आनंद हॉस्पिटल)

करीमनगर (तेलंगाना)।स्कूल में डांट से गुस्साए छात्र ने किया सुसाइड, मौत से पहले Video में बताई वजह



करीमनगर (तेलंगाना)।स्कूल में डांट से गुस्साए छात्र ने किया सुसाइड, मौत से पहले Video में बताई वजह


स्कूल में बेइज्जत होने के बाद एक 15 वर्षीय छात्र ने ख़ुदकुशी करने तक का कदम उठा लिया। इतना ही नहीं छात्र ने मौत को गले लगाने से पहले एक वीडियो क्लिप तक बनाया जिसमे उसने स्कूल में बेइज़्ज़त होने की पूरी दास्तां बताई है।

वाक्या तेलंगाना के करीमनगर जिले के पेद्दापल्ली इलाके का है जहां छात्र ने स्कूल में हुई बेइज़्ज़ती से तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सामने आ रहा है कि इसी दिन सुबह टीचर ने उसे और 6 अन्य बच्चों को फीस जमा न कराने पर क्लासरूम के बाहर खड़ा कर दिया था।स्कूल से लौटकर छात्र ने अपने कजन से मोबाइल मांगा और उस पर अपना वीडियो बनाया। वीडियो में वह कह रहा है कि वह 5 हजार रुपए की फीस दे चुका है और इससे अधिक फीस उसका परिवार नहीं चुका सकता। उसने कहा कि वह सजा मिलने के बाद खुद को बेहद बेइज्जत महसूस कर रहा है और इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर भी छोड़ा है जिसमें उसने परिवार से वीडियो चेक करने के लिए कहा। मामले का पता गुरुवार रात उस वख्त चला जब परिवार के लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिस प्राइवेट स्कूल में छात्र पढ़ता था, उसके मैनेजमेंट के खिलाफ खुदकुशी को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।