शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

जयपुर पुलिस को बडी सफलता, अंर्तराज्यीय गिरोह से कर्इ आपराधिक घटनाआे का खुलासा


जयपुर पुलिस को बडी सफलता, अंर्तराज्यीय गिरोह से कर्इ आपराधिक घटनाआे का खुलासा


जयपुर के माणकचौक थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर जेबतराश गिरोह से पूछताछ में कई राज्यों में जेबतराशी की वारदातें खुलती जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए गिरोह के 7 सदस्यों से अब तक की गई पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है।



पुलिस की माने तो यह ​गिरोह रेल और बस में सफर कर वारदात की फिराक में घूमता रहता था। शहर में आने के बाद पुलिस से बचने की फिराक में गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन या बस स्टेण्ड पर ही रात गुजारते है।







इस दौरान शहर में घूमकर लोगों को शिकार बनाते हुए उनकी जेब से नकदी और मोबाइल पार कर लेते है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में शातिर गिरोह की ओर से बताए गए उनके नाम और पते की भी तस्दीक नहीं हो पाई है।





माणकचौक थाना पुलिस की टीम ने अब अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर गिरोह की पडताल शुरू कर दी है । थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि इस गिरोह से लगातार पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें