शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

करीमनगर (तेलंगाना)।स्कूल में डांट से गुस्साए छात्र ने किया सुसाइड, मौत से पहले Video में बताई वजह



करीमनगर (तेलंगाना)।स्कूल में डांट से गुस्साए छात्र ने किया सुसाइड, मौत से पहले Video में बताई वजह


स्कूल में बेइज्जत होने के बाद एक 15 वर्षीय छात्र ने ख़ुदकुशी करने तक का कदम उठा लिया। इतना ही नहीं छात्र ने मौत को गले लगाने से पहले एक वीडियो क्लिप तक बनाया जिसमे उसने स्कूल में बेइज़्ज़त होने की पूरी दास्तां बताई है।

वाक्या तेलंगाना के करीमनगर जिले के पेद्दापल्ली इलाके का है जहां छात्र ने स्कूल में हुई बेइज़्ज़ती से तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। सामने आ रहा है कि इसी दिन सुबह टीचर ने उसे और 6 अन्य बच्चों को फीस जमा न कराने पर क्लासरूम के बाहर खड़ा कर दिया था।स्कूल से लौटकर छात्र ने अपने कजन से मोबाइल मांगा और उस पर अपना वीडियो बनाया। वीडियो में वह कह रहा है कि वह 5 हजार रुपए की फीस दे चुका है और इससे अधिक फीस उसका परिवार नहीं चुका सकता। उसने कहा कि वह सजा मिलने के बाद खुद को बेहद बेइज्जत महसूस कर रहा है और इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं।छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखकर भी छोड़ा है जिसमें उसने परिवार से वीडियो चेक करने के लिए कहा। मामले का पता गुरुवार रात उस वख्त चला जब परिवार के लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिस प्राइवेट स्कूल में छात्र पढ़ता था, उसके मैनेजमेंट के खिलाफ खुदकुशी को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें