शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

झालावाड़. दो अभियंताओं पर गिरी गाज, एक निलंबित एक एपीओ

झालावाड़. दो अभियंताओं पर गिरी गाज, एक निलंबित एक एपीओ

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी में गागरीन सिंचाई परियोजना में विस्थापित कॉलोनियों में अनियमितता के मामले में एक सहायक अभियंता को निलंबित कर एक अन्य को एपीओ कर दिया।

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के.डी.सांधू ने बताया कि विस्थापितों के लिए बसाई कॉलोनियों में पूर्ण व्यवस्थाएं ना करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के शासन सचिव ने सहायक अभियंता जमनालाल मीणा को निलंबित कर कोटा मुख्यालय पर लगाया है। जबकि सहायक अभियंता दिनेश बोहरा को एपीओ कर जयपुर लगाया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें