शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

वडोदरा।गुजरात: BJP नेता ने सिंगर पर बरसाए बाल्टी भर के नोट, PHOTO हुई वायरल

वडोदरा।गुजरात: BJP नेता ने सिंगर पर बरसाए बाल्टी भर के नोट, PHOTO हुई वायरल

गुजरात में बीजेपी नेता की एक फोटो वॉट्सऐप पर वायरल हो गई है। फोटो में बीजेपी नेता नोटो से भरी बाल्टी एक सिंगर के ऊपर डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी के वडोदरा जिला प्रेसिडेंट सतीश पटेल हाथों में नोट से भरी बाल्टी लेकर मशहूर गुजराती सिंगर कीर्तिदान गडवी पर बरसा रहे हैं। यह प्रोग्राम 20 सितंबर को वडोदरा के बाहरी इलाके में आयोजित किया गया था।
गुजराती में इस फंक्शन को कहते हैं 'घेर'
इस प्रोग्राम में बीजेपी के राज्य महासचिव शब्दशरण ब्रह्मभट्ट समेत पार्टी के कई पार्षद उपस्थित थे। इस आयोजन को गुजराती में 'घेर' कहा जाता है, जिसमें कि ऑडियंस से डोनेशन लिया जाता है, इसका उपयोग समाज की भलाई के कामों में किया जाता है।एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सतीश पटेल ने अपनी सफाई में कहा कि सभी नोट 10 रुपए के थे और उनकी कीमत तीन लाख से ज्यादा नहीं थी। इस प्रोग्राम का प्रचलन सौराष्ट्र इलाके में हैं। बता दें कि कीर्तिदन गडवी एक जाने-माने गुजराती सिंगर है। जो कि यूएस भी गए हुए है, जहां पर लोग उनके ऊपर डॉलर उड़ाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें