मंगलवार, 11 अगस्त 2015

जैसलमेर श्यामा देवी सेवा संस्थान द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया

जैसलमेर श्यामा देवी सेवा संस्थान द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया

श्यामा देवी सेवा संस्थान द्वारा पूर्व उपसंरपच व संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय जवाहर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया । तथा संस्थान के सभी सदस्यो द्वारा श्री ओमप्रकाष पुरोहित को श्रद्वांजलि दी गई । संस्थान के संयुक्त सचिव विकास केवलिया ने उनके द्वारा किये गये अपूर्व योगदान के बारे में विस्तृत से सभी को बताया।

इस श्रद्वांजलि कार्यक्रम में अध्यक्ष जितेन्द्र पुरोहित, नवलकिषोर पुरोहित,योगेष, मधुसूदन मिस्त्री,सुषील, दिलीप, अमित,जितेन्द्र केवलिया,रिंकू, ,पवन सूदा, गंगाराम गर्ग, सुमित उपस्थित रहें।

शिक्षको की कमी नहीं आने दी जाएगीः मानवेन्द्रसिंह

शिक्षको की कमी नहीं आने दी जाएगीः मानवेन्द्रसिंह
क्रम¨न्नत विद्यालय¨ं के भवन का ल¨कार्पण कर सुनी जन समस्याएं



बाड़मेर, 11 अगस्त।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मंगलवार क¨ सीमावर्ती ढ़ोक, नवातला, शोभाला जेतमाल, केलनोर, रमजान की गफन में उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय¨ क¢ ल¨कापर्ण समारोह एवं जनसुनवाई क¢ द©रान कही। मंगलवार क¨ शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह का जगह-जगह ग्रामीण¨ं द्वारा स्वागत किया।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मंगलवार को ढ़ोक गांव में हाल ही में क्रम¨न्नत हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के वन का ल¨कापर्ण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि शिक्षको की कमी से जुंझ रहे स्कूलो में शिक्षको की व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में ल¨कार्पण कार्यक्रम क¢ बाद मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण¨ं ने अाव अभिय¨ग पेश किए जिसक¨ विधायक ने सीध्¨ अधिकारिय¨ं से बात कर उनक¢ समाधान क¢ लिए निर्देश दिए।
इसी क्रम में सिंह ने नवातला मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का ल¨कार्पण किया गया। इसी क्रम में सिंह ने शोभाला जेतमाल, केलनोर एवं रमजान की गफन मंे भी हाल ही मंे क्रमोन्नत हुई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ चैहटन उप प्रधान शैतानसिंह, केलनोर सरपंच हमीरसिंह, ब्लाॅक सीएमएचओ शंभुराम गढ़वीर सहित कई लोग उपस्थित थे।


बालोतरा में अपराधियो की बड़ी धरपकड़ , सट्टा पकड़ा

बालोतरा में अपराधियो की बड़ी धरपकड़ , सट्टा पकड़ा 


बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार कस्बा बालोतरा में अवैध कार्यों एवं अपराधियों की धरपकड़ कर कस्बा बालोतरा में कानून एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने के दौरान आज    मुखबीर ईतला पर थानाधिकारी गौरव अमरावत निरीक्षक पुलिस मय शेराराम स0उ0नि0, उदयसिंह कानि 1002, राकेष कानि0 1061, चेतनराम कानि0 909, महेन्द्र कानि0 1128, विद्याधर ड्रा0 कानि 454, श्रीमती सन्तोष महिला कानि 1069, जसाराम कानि0 613 व चालक नरसिंग ड्रा0 कानि0 1178 के कस्बा बालोतरा में गेमनागाजी दरगाह के पास, मुंगड़ा रोड़, बालोतरा में बरकतखां पुत्र आदीखां मुसलमान के रहवासीय मकान में तीन शक्स अब्दुलखां पुत्र कादरखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी निलम सिनेमा के पीछे, बालोतरा, ज्ञानचंद पुत्र प्रेमचंद जाति खटीक उम्र 40 वर्ष निवासी जाहन्वी अस्पताल के पास, बालोतरा होना बताया तथा अजरूदीन पुत्र फकरूदीन जाति मोयला मुसलमान निवासी मूंगड़ा रोड़, बालोतरा को आस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए के मध्य एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पाये गये। पुलिस पार्टी को देखकर उक्त तीनों मुल0 में से अजरूदीन पुत्र फकरूदीन जाति मोयला मुसलमान निवासी मूंगड़ा रोड़, बालोतरा मौका से भाग गया तथा शेष दो मुल0 अब्दुलखां व ज्ञानचंद को गिरफतार कर उनके कब्जा से जुआ सामग्री एक टीवी, शेटअप बाॅक्स, लाईट चार्जर बोर्ड, पांच चार्जर, दो केल्कूलेटर, एक रिमोट, 6 मोबाईल, एक डोकोमो वाॅकी फोन एवं हिसाब की कोपी जिसमें 2 लाख 38 हजार का सट्टा लगाने का हिसाब जब्त किया गया। मुल0 के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ अध्यादेष के तहत कार्यवाही की गई है।

जैसलमेर समाचार डायरी आज के समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी आज के समाचार 
संभागीय आयुक्त लाहोटी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के दिए निर्देष

पोकरण में ली एरिया व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक, तैयारियांे की समीक्षा


जैसलमेर, 11 अगस्त। नगरीय निकाय आम चुनाव के अंतर्गत 17 अगस्त को होने वाले पोकरण नगरपालिका के आम चुनाव को लेकर संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ने एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे नगरपालिका के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन कराने के लिए पुख्ता प्रबंध करें। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए भी माकूल प्रबंध करावंे।

संभागीय आयुक्त लाहोटी ने नगरपालिका पोकरण के चुनाव की तैयारी के संबध में मंगलवार को एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली तथा अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियो ंएव अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पूरी पालना करने के लिए अवगत करावें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, रिटर्निग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, उपपुलिस अधीक्षक धीमाराम विश्नोई के साथ ही एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक पचार से नगरपालिका पोकरण के चुनाव के लिए किये गये प्रबंधंन एवं कानून व्यवस्था के प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। संभागीय आयुक्त लाहोटी ने एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिये की वे टीम भावना के साथ चुनाव का कार्य सम्पादित करें एवं अपने क्षेत्र में भ्रमण कर हर स्थिति की जानकारी प्राप्त करें एवं भ्रमण के दौरान कमजोर वर्ग के मतदाताओं को विष्वास दिलाये के वे भयमुक्त होकर मतदान के दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर विषेष चैकसी बरतने के निर्देष दिये।


मतदान केंद्रों पर हों मूलभूत सुविधाएं

संभागीय आयुक्त ने मतदान दलों के गठन तथा उनके प्रषिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करावें। उन्होनें अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देष दिये कि वे सभी मतदान केन्द्रों पर समय रहते प्रकाष, पानी, फर्नीचर, रैम्प इत्यादि की व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। उन्होनें एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देष दिये कि वे अपने मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं की सूची वार्ड में मुख्य स्थानों पर चस्पा करवा दंे ताकि उससे मतदाताओ ंको जानकारी रहे। उन्होनें मतदाता सूची के अपडेषन कार्य की भी जानकारी ली एवं आषा जताई कि सभी अधिकारी अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए नगरपालिका पोकरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करावें। उन्होंने आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चित करने, निर्वाचन से संबधित प्राप्त षिकायतों के निराकरण के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देष दिये कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर ही प्रत्याषी केवल एक टेबल कुर्सी लगाये एवं छोटा सा बैनर लगाये इस व्यवस्था की भी पूरी पालना सुनिष्चित करें। उन्होने विषेष रूप से मतदान के दिवस चुनाव से जुड़े अधिकारियों को पूरी चैकसी बरतने के निर्देष दिये। उन्होने ईवीएम रेन्डमाईजेषन की भी जानकारी ली एवं पर्याप्त मात्रा मंे आरक्षित ईवीएम रखने की भी बात कही।


कलक्टर-एसपी ने दी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने नगरपालिका पोकरण के चुनाव के लिए तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होने बताया कि चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दो एरिया एवं चार सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। उन्होनें बताया कि चुनाव के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना की निगरानी के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. पचार ने नगरपालिका पोकरण चुनाव के लिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ते का प्रबंध कर दिया गया है। अभी से ही शहर में वार्डवार पुलिस का फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मतदान के दिवस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जायेंगे।

बैठक में रिटर्निग अधिकारी शेखावत ने चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में एरिया मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त उपनिवेषन अरूण कुमार शमार्, तहसीलदार रेंवताराम के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी, भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पेाकरण विक्रमसिंह चारण, थानाधिकारी मीट्ठृलाल उपस्थित थे।

---000---

बैठक 24 को

जैसलमेर, 11 अगस्त। सरकारी कार्यालयों में रखे नाकारा, अनुपयोगी एवं अप्रचलित सामान के निस्तारण एवं नीलामी से राजस्व प्राप्ति की प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे कलेक्टैªट सभागार में होगी।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को बैठक से संबंधित सूचनाएं बैठक से तीन दिन पहले पहुंचाने तथा बैठक के दिन निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए हैं।

---000---

सहप्रभारी नियुक्त

जैसलमेर, 11 अगस्त। जिले के पोकरण कस्बें में नगर निकाय चुनाव के मध्येनजर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नरेंद्र पाल सिंह शेखावत ने सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, टैन्ट आदि व्यवस्थाओं के लिए सहप्रभारी नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार 15 से 18 अगस्त तक के लिए लगाए गए इन सह प्रभारियों को आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर प्रभारी अधिकारी को सूचित करने के निर्देष दिए गए है।

---000---

एडीएम करेंगे गांवों में जनसुनवाई

जैसलमेर, 11 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा 18 से 31 अगस्त तक 7 गांवों में भ्रमण, निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एडीएम शर्मा 18 अगस्त को भणियाणा, 21 अगस्त को राजमथाई, 25 अगस्त को देवा व नेहडाई, 28 अगस्त को पांचे का तला व भारेवाला तथा 31 अगस्त को सियांबर में ग्रामीणों से रूबरू होकर जनसुनवाई करेंगे।

---000---

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर 20 सितंबर को

जैसलमेर, 11 अगस्त। समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने तथा उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालय पर अमर शहीद सागरमल गोपा उमावि में 20 सितम्बर को षिविर आयोजित होगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि षिविर में जैसलमेर व सम पंचायत समिति के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को षिविर प्रभारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेषक को सहायक षिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

---000---

घायलों की मदद करना अब नहीं बनेगा परेषानी का सबब

जैसलमेर, 11 अगस्त। आमतौर पर पुलिस जांच एवं अनावष्यक पूछताछ के झमेले से बचने के चक्कर में लोग दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अपनी आंखों के सामने दम तोडते देखकर भी कोई मदद नहीं कर पाते लेकिन अब इससे डरने की जरूरत नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने पर पुलिस आपसे कोई पूछताछ नहीं करेगी।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की अनुपालना में जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कोई भी व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त लोगों की अस्पताल पहुंचाने में मदद कर सकता है। पुलिस उससे कोई पूछताछ नहीं करेगी। चिकित्सकों को भी तत्काल घायलों का उपचार करना होगा। इससे दुर्घटनाग्रस्त घायलों के जीवन की रक्षा हो सकेगी।

---000---

चैपाल 14 को

जैसलमेर, 11 अगस्त। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा 14 अगस्त को ग्राम पंचायत कनोई के ग्रामीणों से रूबरू होकर रात्रि चैपाल में उनकी समस्याएं सुनेंगे। सम बीडीओ ने बताया कि चैपाल में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

---000---

जिला स्तरीय विषेष जनसुनवाई गुरूवार को

जैसलमेर, 11 अगस्त। राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज समस्याओं के निराकरण एवं उसकी प्रगति की समीक्षा के साथ ही विषेष जनसुनवाई षिविर का आयोजन 13 अगस्त, गुरुवार को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार में रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर घूमर नृत्य का पूर्वाभ्यास

जैसलमेर, 11 अगस्त। आगामी स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सामूहिक घूमर नृत्य को लेकर विद्यालय प्रांगण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्षन के लिए पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।

संगीत निर्देषक कमरूद्दीन ने बताया कि इस पूर्वाभ्यास के सफल आयोजन में माया व्यास, अरूणा व्यास एवं कृष्णा खत्री अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

---000---

मेट प्रषिक्षण सम्पन्न

जैसलमेर 11, अगस्त। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत पंचायत समिति सम के मंडाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मण्डाई व रीवड़ी ग्राम पंचायतों के मेटों के एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रषिक्षण समन्वयक कासम खान चानिया ने महानरेगा के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए मेटों के कार्य व कर्तव्यों महानरेगा के उद्देष्य, महानरेगा में मेट की जरूरत, स्किल डवलपमेन्ट प्रोजेक्ट लाईफ, सामाजिक अंकेक्षण, बेरोजगारी भत्ता, परिवहन व्यय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मेट महात्मा गांधी नरेगा की अहम धुरी है। मेटों को मेजरमेन्ट, मैनेजमेन्ट, मोटिवेट, माॅनिटरिंग आदि की जानकारी रखते हुए कार्य स्थलों पर अपना कार्य निष्पादन करना चाहिये। कनिष्ठ तकनीकी सहायक योगेष जयपाल ने कार्य आवंटन एवं मापन, चैकड़ी का आवंटन, लीड लिफ्ट, टास्क निकालना मस्टररोल का संधारण करना, उपस्थिति लेने का तरीका, मिट्टी के प्रकार, माप की ईकाइयां, बी.एस.आर. मस्टररोल टेªकिंग सिस्टम, ग्रुप टास्क के आधार पर अलग-अलग मजदूरी का भुगतान, कार्य का आवंटन, कार्य का मापन आदि की जानकारी दी। ग्राम रोजगार सहायक मोहनराम ने श्रमिकों के फार्म नम्बर 6 भरना, फार्म नम्बर 6 की उपलब्धता आदि की जानकारी प्रदान की।

---000---

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की महिला नहीं मिलने पर दे सकेंगे छूट

जैसलमेर 11, अगस्त। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में नियुक्त की जाने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के लिए निर्धारित योग्यता वाली महिला नहीं मिलने पर शैक्षणिक योग्यता में षिथिलता दी जा सकती है।

सम की बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता के पद के लिए दसवी तथा सहायिका पद के लिए न्यूनतम आठवीं उतीर्ण होना जरूरी है लेकिन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की महिला नहीं मिलने पर ग्राम सभा में इस आषय का प्रस्ताव लेकर कार्यकर्ता व मिनी कार्यकर्ता के पद पर आठवीं तथा सहायिका के पद पर पांचवी उतीर्ण महिला का चयन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आवेदन महिला विवाहित होनी चाहिए तथा जिस केन्द्र के लिए चयन हो, वहीं की निवासी होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र की 21 से 45 वर्ष आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

सम सीडीपीओ ने जिला प्रमुख व सम प्रधान को उनके क्षेत्र में रिक्त पदों की सूची भेजकर ग्रामसभाओं के जरिए रिक्त पदों पर चयन कराने का अनुरोध किया है ताकि लोगों को विभागीय सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके।

---000---

शांतिपूर्ण मतदान में सेक्टर व एरिया मजिस्ट्रेट्स की भूमिका अहम: शेखावत

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने प्रषिक्षण के दौरान दिए निर्देष, कहा- प्रत्येक घटना के प्रति रहें चैकस, आदर्ष आचार संहिता की क्षेत्र में हो पालना

जैसलमेर, 11 अगस्त। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट को कहा कि वे 17 अगस्त को नगरपालिका पोकरण के लिए होने वाले चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने में अपनी महती भूमिका निभावें। उन्होंने कहा कि वे मतदान दिवस तक उन्हें आंवटित क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहें एवं आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चत करावें। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए गए वे अपने सेक्टर का भ्रमण कर मतदान व्यवस्था संबंधी सभी तैयारियों का पूरा जायजा लें। उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते रहें ताकि कमजोर से कमजोर मतदाता भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने मंगलवार को नगरपालिका पोकरण के चुनाव के लिए नियुक्त एरिया व सेक्टर मजिस्टेªट के लिए पंचायत समिति सांकड़ा के सभागर में आयोजित प्रषिक्षण के दौरान यह बात कही। प्रषिक्षण में एरिया मजिस्टेªट अरूण कुमार षर्मा, रेंवताराम तहसीलदार नाचना, सरदारमल भोजक, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, पोकरण तहसीलदार नारायण गिरी के साथ ही सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।

उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्र के प्रति पूर्ण चैकस रहे एवं संवेदनषील एवं अतिसंवेदनषील मतदान केन्द्रों का भ्रमण विषेष रूप से करके वहां की स्थिति की जानकारी लें एवं वे वार्ड के गणमान्य नागरिकों के नाम भी अपने पास रखे। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा कि अपना व्यवहार पूर्ण रूप से निष्पक्ष रखें।

सहायक निदेषक डाॅ. बीएल मीणा एवं दक्ष प्रषिक्षक बराईदीन सांवरा ने पाॅवर पोईंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से एरिया एवं सेक्टर मजिस्टेªट को उनके दायित्वों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों को मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिवस जो दायित्व हैं, जो कार्य किए जाने हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, फर्नीचर आदि व्यवस्थाओं की जांच पूर्व में ही करने बात कहीं। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अधिकतम 40 हजार रुपए की राषि चुनाव में खर्च कर सकता है एवं उसको खर्चे के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी को समय-समय पर सूचना उपलब्ध करवानी होगी।

---000---

जैसलमेर RUIDP ठकेदारो द्वारा खुलेआम बिजली चोरी

जैसलमेर RUIDP ठकेदारो द्वारा खुलेआम बिजली चोरी 

जैसलमेर किले के अंदर चल रहै RUIDP के ठेकदार द्वारा अवैध तरीके से बिजली कि चलती लाइन से उपकरण जोडने से लाइनों मे फॉल्ट व् वोल्टेज की अस्थिरता आती है । ठेकदार के पास किसी प्रकार का कोई विधुत कनैक्सन नही है।

ठेकदार द्वारा बिजली के पोल पर चलती लाइन से तारो को जोड़ कर खुला छोड़ दिया जाता है जिससे जान माल का नुकसान हों सकता है।

अतः आप से अनुरोध है की ठेकदार को बिजली चोरी से रोका जाय ।ऐसा पिछले 4 महीनो से चल रहा है।इस बारे मे विधुत वितरण निगम जैसलमेर को पहले भी सूचित किया गया है।अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है

देह व्यापार के धंधे में लिप्त मंत्री के निजी सचिव समेत 9 अरेस्ट

देह व्यापार के धंधे में लिप्त मंत्री के निजी सचिव समेत 9 अरेस्ट



कोल्हापुर। कर्नाटक के मंत्री के निजी सचिव, तीन वरिष्ठ अधिकारी, दो ठेकेदार और एक व्यापारी समेत नौ लोगों को स्थानीय पुलिस ने देह व्यापार में सम्मिलत होने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने रविवार को कोल्हापुर जिला के खडखोलवाडी-इंजोले गांव में एक फार्महाउस में छापा मारा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के मंत्री के निजी सचिव, कर्नाटक शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारी, दो ठेकेदार, एक व्यापारी (सभी कर्नाटक के) और इन लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने वाली महिला तथा फार्म हाउस के मालिक समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।बाद में इन्हें पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फार्म हाउस में एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारकर पुलिस ने नौ लोगों के अलावा पांच लड़कियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने उनसे 17326 लाख रुपए की नकदी, तीन कार, मोबाइल जब्त किए हैं।

पति से खफा महिला ने करवाई परेड



बाड़मेर शहर के पादर मोहल्ला जूनी चौकी का वास स्थित अपने घर से सोमवार सुबह पति से नाराज होकर निकली महिला ने पुलिस को परेड करवाई। अंत में पति-पत्नी में सुलह हो गई और मजमा बिखर गया।

पादर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय महिला व उसके पति के बीच सोमवार सुबह मनमुटाव हुआ। पति से खफा महिला पीहर जाने का कहकर घर से निकल गई।

महिला प्रतापजी की प्रोल के पास एक कोने में बैठ गई। दिन भर एक जगह बैठी महिला को आस-पास के दुकानदारों व यहां के लोगों ने देखा, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं पूछा।

रात होने पर भी महिला यहां पर बैठी हुई नजर आई तो किसी ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। रात करीब 9 बजे पुलिस मौेके पर पहुंची।

इस दौरान महिला के ससुराल वाले भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार बाड़मेर का आना हुआ। प्रतापजी की प्रोल में काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

तमाशा होता देख महिला के परिजन पुलिस व मीडियाकर्मियों से उलझ गए। पुलिस ने परिजनों को महिला को घर ले जाने दिया। जूनी चौकी का वास स्थित महिला के घर के बाहर भी भीड़ जमा हो गई।

यहां पर महिला के घर में प्रवेश करने के बाद कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला से बातचीत की। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पति के साथ कुछ अनबन हुई थी, लेकिन अब कोई समस्या नहीं है।

वह अपने परिजनों के साथ रहना चाहती है और कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाना चाहती। इसके बाद मामले का पटापेक्ष हुआ।

नई दिल्ली।पूर्व 'आप' नेता योगेंद्र यादव गिरफ्तार , पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप



नई दिल्ली।पूर्व 'आप' नेता योगेंद्र यादव गिरफ्तार , पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप


आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भूमि अधिग्रहण बिल में प्रस्तावित विवादास्पद संशोधनोंं का विरोध कर रहे यादव ने पुलिस पर मारपीट करने और उनके कपड़े फाडऩे का आरोप लगाया।

अपनी गिरफ्तारी की सूचना योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके दी। इसके साथ यादवे ने फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट किए हैं जिसमें उनके कपड़े फटे हुए नजर आ रहे हैं।

यादव ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे पीटा गया, मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया, घसीटा गया और धक्का दिया गया। इसके बाद मुझे संसद मार्ग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।स्वराज अभियान के बैनर तले सैंकड़ों किसान अभी भी जंतर-मंतर पर जमा हैं। इससे पहले योगेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कूच कर रहे जय किसान यात्रा के काफिले को गुडग़ांव स्थित कापसहेड़ा में रोक दिया गया था।आरोप है कि पैदल ही जंतर-मंतर पहुंचे किसानों और नेताओं पर सोमवार देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया।इस दौरान यात्रा के नेतृत्वकर्ता योगेंद्र यादव सहित कई लोग घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

महात्मा ईसरदास की जयंती 16 काे



महात्मा ईसरदास की जयंती 16 काे



बाड़मेर | भादरेसमें महात्मा ईसरदास की जयंती 16 अगस्त को मनाई जाएंगी। 15 अगस्त को जागरण, 16 को हवन महाआरती, सुबह 9 से 12 बजे तक विचार गोष्ठी होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रौन्नति प्राधिकारण एवं पुरातत्व संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, अध्यक्ष राजवेस् के प्रबंधक कमलकांत, विशिष्ट अतिथि चारण समाज के अध्यक्ष मुरारदान,विधायक मेवाराम जैन, शैतानसिंह, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, अम्बादान रोहड़िया, आईदानसिंह भाटी, उदयभानु चारण, तनसिंह देथा,भंवरदान चारण, अखेदान देथा , ओमप्रकाश उज्ज्वल होंगे।

बाखासर में भी बंदरगाह का निर्माण किया जाना संभव है।सांसदकर्नल सोनाराम

बाखासर में भी बंदरगाह का निर्माण किया जाना संभव है।सांसदकर्नल सोनाराम 

बाड़मेर | सांसदकर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को संसद में नियम 377 के तहत बाडमेर के बाखासर में सूखा बंदरगाह के निर्माण की मांग रखते हुए कहा कि कच्छ का रण गुजराज में अरब सागर से बाडमेर के बाखासर तक फैला हुआ है। कच्छ रण को बाखासर के साथ एक नहर या चैनल बनाकर जोड़ा जा सकता है। इस मार्ग की कुल लंबाई 300 किमी. है। कच्छ रण की भूमि समतल और दलदल युक्त है। अरब सागर से बाखासर तक कोई बड़ी पहाड़ी या चट्टाने भी नहीं है। वर्षों से पड़ी बंजर भूमि है, जिस पर खेती भी नहीं होती। इस पूर्ण भू-भाग में कोई आबादी नहीं है। यहां की भूमि में रेतीली एवं दलदल का क्षेत्र है। जिस प्रकार से मिश्र में स्वेज नहर और पश्चिमी बंगाल में हलदीय बंदरगाह का निर्माण किया गया है उसी तरह बाखासर में भी बंदरगाह का निर्माण किया जाना संभव है।

इस कैनाल का ज्यातर रास्ता गुजरात में पडेगा। इसके निर्माण से गुजरात एवं राजस्थान नहीं पूरे देश को फायदा होगा। आधुनिक नई तकनीक से यह कार्य जल्दी एवं कम खर्च में हो जाएगा। भू-वैज्ञानिकों को ऐसे प्रमाण मिले है कि पश्चिमी बाडमेर कभी समुद्र में ही था और कच्छ का रण, अरब से लेकर बाडमेर और दक्षिण में जैसलमेर तक फैला हुआ था।

यह पूरा क्षेत्र कैम्बे बैसिन का ही हिस्सा है। अगर बंदरगाह खुलता है तो लगभग 200 किमी. गुजरात की लवणीययुक्त भूमि का सुधार हो जाएगा। कच्छ क्षेत्र से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को मजबूती मिलेगी। इससे राजस्थान में समुद्री जहाजों का आना संभव हो सकेगा।



जयपुर परिवार छोड़ ठेकेदार की पत्नी ले भागा सीआरपीएफ का जवान



जयपुर परिवार छोड़ ठेकेदार की पत्नी ले भागा सीआरपीएफ का जवान


दो बच्चे, पत्नी और मां बाप के अलावा सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ साढ़े तीन साल से फरार चल रहा सीआरपीएफ का जवान दशरथ हिमाचल प्रदेश की एक फेक्ट्री में मजदूरी करते पुलिस के हत्थे चढ़ा। दशरथ भीलवाड़ा के एक ठेकेदार की पत्नी को भागा ले गया था।

जिसे तलाशते हुए भीलवाड़ा पुलिस हिमाचल पहुंची थी। वहीं से दशरथ को भी पकड़ लाई और सोमवार को नीमकाथाना पुलिस के हाथों सौंप दिया। इससे पहले दशरथ के पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी।

पुलिस की जांच में एक बार तो किसी व्यक्ति का कंकाल मिलने पर उसे मृत मान लिया और आश्रितों को सीआरपीएफ की ओर से सहायता राशि व पेंशन भी चालू कर दी। दशरथ पर राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

आईजी डीसी जैन ने बताया कि दशरथ झुन्झुनूं के दोरादास का रहने वाला है। उसने 1998 से सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर नौकरी ज्वॉइन की। दशरथ फरवरी 2012 मे अपनी यूनिट बिहार के गया से एक महीने के लिए अवकाश पर गया था।

समय सीमा पूरी होने के बाद से तलाश की गई तो इसका कोई पता नहीं चला। आरोपी के भाई पवन ने 21 अप्रेल 2012 को गुमशुदगी दर्ज कराई। 26 मई को 2012 को पिता ने रमन वर्मा, अरविंद और विपिन के अपहरण का मामला दर्ज कराया।

वहीं हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर कर दी। कई दफा पुलिस के अधिकारियों को कोर्ट के समक्ष मामले में जाना पड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश काछवाल ने मामले की जांच के लिए मोबाइल की अंतिम लोकेशन से शुरू की।

कंकाल को माना दशरथ का

अगस्त 2012 में जांच टीम को चुरू के रतननगर में मिले मानव कंकाल की 4 हड्डी के टुकड़े को गुमशुदा दशरथ के मान जांच की दिशा मोड़ी गई। कंकाल की उम्र, गायब होने के समय तथा टॉवर लोकेशन व घटना स्थल में समानता होने से हड्डियों का डीएनए जांच कराई गई। पर रिपोर्ट में कंकाल दशरथ का नहीं मिला।

इसके बाद दशरथ के पिता के आधार पर आरोपी रमन वर्मा को नई दिल्ली से गिर तार किया गया। उसके सहयोगी भूषण कुमार को हिसार से पकड़ा गया। दोनों आरेापी अखबारों मे फर्जी इश्तेहार देकर लोगों को लोन के नाम पर धोखाधडी का काम करते है, पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने दशरथ को तीन लाख रुपए के लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी कर 6 हजार रुपए अपने खाते मे डलवाए थे। उन्हें गिर तार कर लिया गया।

धर्मशाला में रहकर मजदूरी करता रहा

दशरथ के मोबाईल फोन पुलिस को जोधपुर से मिला। पुलिस टीम ने छोटी सादड़ी में पूछताछ की। जानकारी में आया कि दशरथ चित्तौडगढ़ रेलवे स्टेशन के पास सांवरिया लॉज व जैन धर्मशाला में रुका था। यहां पर वह सवारी वाहनों में चालक का काम करता था।

यहां से एक ठेकेदार की पत्नी को भगाकर ले गया। महिला की गुमशुदगी भीलवाड़ा थाने में दर्ज है। पुलिस को हिमाचल के बद्दी गांव की फेक्ट्री में दशरथ के मजदूरी करने की जानकारी मिली तो पुलिस ने पकड़ लिया और जयपुर लाकर हाईकोर्ट में पेश किया।

परिजन ले रहे आर्थिक सहायता व पेंशन

दशरथ की गुमशुदगी को दो साल होने के बाद से मृत मानते हुए पत्नी चंद्रकला सीआरपीएफ से करीब 17 लाख रुपए आर्थिक सहायता के ले चुकी है वहीं डेढ़ साल से पेंशन के 12 हजार रुपए मासिक भी ले रही है। दशरथ के पकड़े जाने की जानकारी पुलिस ने सीआरपीएफ को भी दे दी।

सोमवार, 10 अगस्त 2015

महात्मा गांधी नरेग्स योजना पांच लाख सरपंच व दस लाख प्रधान कर सकेंगे मंजूर

महात्मा गांधी नरेग्स योजना पांच लाख सरपंच व दस लाख प्रधान कर सकेंगे मंजूर


महात्मा गांधी नरेग्स योजना के तहत विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए सरकार ने नरेग्स में 5 लाख रुपए तक की स्वीकृति ग्राम पंचायत व दस लाख रुपए पंचायत समिति स्तर पर जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।

ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आवश्यक व छोटे कार्य, जिन्हें करवाया जाना जरूरी होता हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व में नरेग्स योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर द्वारा जारी करने का प्रावधान था, लेकिन अब परिवर्तन कर दिया गया है।

अब यह होगा

ग्रामीण विकास पंचायत राज विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार महात्मा गांधी नरेग्स योजना में 5 लाख रुपए तक की राशि की स्वीकृति ग्राम पंचायत स्तर पर, 10 लाख की स्वीकृत पंचायत समिति स्तर पर तथा 50 लाख रुपए तक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा जारी करने का प्रावधान किया गया है।

यह रखना होगा ध्यान

ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य स्वीकृत करते समय सरपंच एवं ग्राम सेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि ये कार्य नरेग्स योजनान्तर्गत अनुमत है। ग्राम सेवक कार्यों की स्वीकृति जारी करते ही उसकी एक प्रति तत्काल कार्यक्रम एवं विकास अधिकारी, ईजीएस और जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस को भेजेंगे।

जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस के स्तर पर यह परीक्षण किया जाएगा कि स्वीकृति नरेग्स के प्रावधानानुसार है। जिला परिषद के सीईओ अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के अभियंताओं द्वारा इन कार्यों का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

यदि पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत की ओर से गैर अनुमत कार्य स्वीकृत कर दिया गया तो उसकी राशि की वसूली कार्य स्वीकृतिकर्ता से होगी और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकताः मानवेन्द्रसिंह










गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकताः मानवेन्द्रसिंह


शिव विधायक ने क्रम¨न्नत विद्यालय¨ं का किया ल¨कार्पण कर सुनी जन समस्याएं

बाड़मेर, 10 अगस्त।

प्रदेश क¢ सीमांत कस्ब¨ एवं गांव¨ं मंे रहने वाले बच्च¨ क¨ उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, इसक¢ लिए सरकार तत्पर हैं अ©र इस कार्य क¨ प्राथमिकता से किया जा रहा हैं। इसक¢ लिए बजट की क¨ई कमी नहीं हैं। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने स¨मवा क¨ सीमावर्ती हाथमा, फ¨गेरा, ताणू मानजी एवं इन्द्रोई में उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय¨ क¢ ल¨कापर्ण समा¨ह एवं जनसुनवाई क¢ द©रान कही। स¨मवार क¨ शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सर्वप्रथम हाथमा गांव पुंचे जहां ग्रामीण¨ं ने उनका स्वागत किया।

यहां मानवेन्द्रसिंह ने गांव में हाल ही में क्रम¨न्नत हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के वन का ल¨कापर्ण किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि शहर ही नहीं सीमांत गांव¨ं मंे स्थिति स्कूल¨ में बच्च¨ क¨ अच्छी शिक्षा मिले अ©र उन्ह¢ं प़ढ़ने क¢ अवसर प्राप्त ह¨। इसी उद्देश्य क¨ लेकर शिव विधान सभा क्ष्¨त्र में कई स्कूले माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रम¨न्नत की गई। वहीं इन स्कूल¨ क¢ लिए शिक्षक¨ क¢ लिए ी सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। ल¨कार्पण कार्यक्रम क¢ बाद मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण¨ं ने अाव अभिय¨ग पेश किए जिसक¨ विधायक ने सीध्¨ अधिकारिय¨ं से बात कर उनक¢ समाधान क¢ लिए निर्देश दिए।

इसी क्रम में सिंह ने इन्द्र¨ई, ताणू मानजी एवं फ¨गेरा मंे ी उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय के वन¨ का ल¨कार्पण किया गया। इस द©रान शिव पंचायत समिति क¢ विभिन्न क्ष्¨त्र¨ क¢ पंचायत समिति सदस्य, सरपंच उपस्थित थ्¨। इसी क्रम में सिंह ने फ¨गेरा में ग©रव पथ स़क का ल¨कार्पण किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि सीमावर्ती गांव¨ं क¨ जोड़ने क¢ लिए शिव विधानसभा क्ष्¨त्र में सबसे अधिक ग©रव पथ सड़क¨ का निर्माण कराया गया जिसका सबसे अधिक फायदा यहां क¢ ग्रामीण¨ं क¨ मिल रहा हैं अ©र उनकी सीधी पहुंच जिला मुख्यालय तक ह¨ गई हैं। पूर्व मंे सड़क¨ क¢ अाव मंे स्थानीय वाशिंद¨ क¨ आवागमन क¢ लिए खासी दिक्कत¨ का सामना करना पड़ रहा था।

मां ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सगे बेटे को दी ये खौफनाक सजा



मुंबई।
पुणे में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है। यहां एक मां ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सगे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे की वजह अपने बेटे की इंश्योरेंस पॉलिसी को हड़पना बताया जा रहा है।



आंशिक रूप से विकलांग पुणे के चैतन्य बालपांडे की हत्या का आरोप मां और उसके बॉयफ्रेंड पर है। इन दोनों ने पीट-पीट कर बालपांडे की हत्या कर दी थी। जांच और परिवार वालों के बयान से पुलिस को शक है कि मां राखी बालपांडे (36) अपने बेटे के नाम 10 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी को लेना चाहती थी इसलिए उसने हत्या की।







आरोपी महिला की मां ने बताया- बेटे को रखती थी भूखा

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मां पर आरोप है कि वह अपने बेटे को भूखे रखती थी। वह अपने बेटे पर देर रात तक कसरत के लिए भी दबाव डालती थी। जानकारी के मुताबिक राखी के खिलाफ उसकी अपनी मां ने अगवा करने की एफआईआर दर्ज कराने की भी धमकी दी थी। राखी की मां ने बताया कि वह (राखी) चैतन्य का उत्पीड़न करती है, लेकिन वह उसे बचाना चाहतीं थी। एक महिला पड़ोसी ने भी राखी की हरकतों के खिलाफ हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। राखी ने अपने पति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की थी।







बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की हत्या

एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, 'राखी को पता था कि उसके पति ने अपने बेटे चैतन्य के लिए 10 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है। वह अपने पति से जिद करती थी कि इस पॉलिसी के लाभार्थी में उसका नाम दर्ज कराया जाए। राखी और उसके कथित बॉयफ्रेंड सुमित ने चैतन्य की हत्या को दुर्घटनाग्रस्त मौत साबित करने के लिए कई नाकाम कोशिश की ताकि वे इंश्योरेंस के पैसे हासिल कर सकें।







बेटे पर लगाया सेक्सुअल रिलेशन बनाने का आरोप

चैतन्य को राखी 5 अगस्त को हॉस्पिटल लेकर गई थी। शुरू में उसने दावा किया वह बाथरूम में गिर गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि चैतन्य को जमकर मारा गया है। उसके पेट और सीने में गंभीर चोट की बात आई थी। बाद में राखी ने इस बात को कबूल किया कि उसने अपने बेटे को बैट से मारा था। लेकिन इसके साथ ही उसने यह भी दावा किया कि उसका बेटा उसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाना चाहता था।



मेडिकल और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक भी यह बात सामने आई कि चैतन्य को बैट से मारा गया है। जिस बैट से चैतन्य की पिटाई की गई उसे भी फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। राखी और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें 12 अगस्त तक पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।







हत्या को एक्सीडेंट साबित करने के लिए गढ़ीं कई कहानियां

इस मामले की जांच कर रहे विशरांतवाड़ी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सूर्यकांत मारोडे ने कहा, 'राखी और उसके पति तरुण के बीच रंजिश थी। राखी अपने बेटे की इंश्योरेंस पॉलिसी पर दावा करना चाहती थी। इसके लिए बेटे की मौत जरूरी थी। वह चैतन्य की हत्या को दुर्घटना साबित चाहती थी। इसके लिए उसने चैतन्य की हत्या को लेकर कई कहानियां गढ़ीं।



हम लोगों ने इस मामले में फिर से जांच शुरू की है और 14 अगस्त तक इस मामले में कोई निष्कर्ष तक पहुंच जाएंगे। इस मामले में राखी की मां और उसके पति के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।'







पिछले साल मांगी थी बेटे की कस्टडी

राखी के पति तरुण ने कहा, 'चैतन्य मेरी आखिरी उम्मीद था। मैं उसके लिए ही जिंदा था। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पिछले साल राखी ने चैतन्य की कस्टडी की मांग की थी। उसने कहा था कि उसके पिता की मौत हो गई है और कुछ अनुष्ठान के लिए चैतन्य की जरूरत है। इसके बाद से चैतन्य मेरे पास कभी नहीं लौटा। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि जिस महिला से मेरी 15 साल पहले शादी हुई थी वह वही है।

काबुल।काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुसाइड ब्लास्ट: 4 की मौत, 17 लोग घायल



काबुल।काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुसाइड ब्लास्ट: 4 की मौत, 17 लोग घायल


अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के पास बम ब्लास्ट में चार लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में करीब 17 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के गेट के सामने आत्मघाती कार बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इस बम ब्लास्ट में 17 लोगों के घायल होने की खबर है।

काबुल पुलिस के अधिकारी के मुताबिक सुसाइड बोमबर कार चला रहा था। कार चला रहे आत्मघाती ने एयरपोर्ट के फ्रंट गेट को टक्कर मारी। धमाके के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार उड़ता देखा गया।

बताया जा रहा है कि हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया था। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।