मंगलवार, 11 अगस्त 2015

शिक्षको की कमी नहीं आने दी जाएगीः मानवेन्द्रसिंह

शिक्षको की कमी नहीं आने दी जाएगीः मानवेन्द्रसिंह
क्रम¨न्नत विद्यालय¨ं के भवन का ल¨कार्पण कर सुनी जन समस्याएं



बाड़मेर, 11 अगस्त।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मंगलवार क¨ सीमावर्ती ढ़ोक, नवातला, शोभाला जेतमाल, केलनोर, रमजान की गफन में उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय¨ क¢ ल¨कापर्ण समारोह एवं जनसुनवाई क¢ द©रान कही। मंगलवार क¨ शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह का जगह-जगह ग्रामीण¨ं द्वारा स्वागत किया।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मंगलवार को ढ़ोक गांव में हाल ही में क्रम¨न्नत हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के वन का ल¨कापर्ण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि शिक्षको की कमी से जुंझ रहे स्कूलो में शिक्षको की व्यवस्था की जाएगी। इसी क्रम में ल¨कार्पण कार्यक्रम क¢ बाद मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण¨ं ने अाव अभिय¨ग पेश किए जिसक¨ विधायक ने सीध्¨ अधिकारिय¨ं से बात कर उनक¢ समाधान क¢ लिए निर्देश दिए।
इसी क्रम में सिंह ने नवातला मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का ल¨कार्पण किया गया। इसी क्रम में सिंह ने शोभाला जेतमाल, केलनोर एवं रमजान की गफन मंे भी हाल ही मंे क्रमोन्नत हुई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ चैहटन उप प्रधान शैतानसिंह, केलनोर सरपंच हमीरसिंह, ब्लाॅक सीएमएचओ शंभुराम गढ़वीर सहित कई लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें