सोमवार, 10 अगस्त 2015

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकताः मानवेन्द्रसिंह










गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकताः मानवेन्द्रसिंह


शिव विधायक ने क्रम¨न्नत विद्यालय¨ं का किया ल¨कार्पण कर सुनी जन समस्याएं

बाड़मेर, 10 अगस्त।

प्रदेश क¢ सीमांत कस्ब¨ एवं गांव¨ं मंे रहने वाले बच्च¨ क¨ उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, इसक¢ लिए सरकार तत्पर हैं अ©र इस कार्य क¨ प्राथमिकता से किया जा रहा हैं। इसक¢ लिए बजट की क¨ई कमी नहीं हैं। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने स¨मवा क¨ सीमावर्ती हाथमा, फ¨गेरा, ताणू मानजी एवं इन्द्रोई में उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय¨ क¢ ल¨कापर्ण समा¨ह एवं जनसुनवाई क¢ द©रान कही। स¨मवार क¨ शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह सर्वप्रथम हाथमा गांव पुंचे जहां ग्रामीण¨ं ने उनका स्वागत किया।

यहां मानवेन्द्रसिंह ने गांव में हाल ही में क्रम¨न्नत हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय के वन का ल¨कापर्ण किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हैं कि शहर ही नहीं सीमांत गांव¨ं मंे स्थिति स्कूल¨ में बच्च¨ क¨ अच्छी शिक्षा मिले अ©र उन्ह¢ं प़ढ़ने क¢ अवसर प्राप्त ह¨। इसी उद्देश्य क¨ लेकर शिव विधान सभा क्ष्¨त्र में कई स्कूले माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रम¨न्नत की गई। वहीं इन स्कूल¨ क¢ लिए शिक्षक¨ क¢ लिए ी सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। ल¨कार्पण कार्यक्रम क¢ बाद मानवेन्द्रसिंह ने जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीण¨ं ने अाव अभिय¨ग पेश किए जिसक¨ विधायक ने सीध्¨ अधिकारिय¨ं से बात कर उनक¢ समाधान क¢ लिए निर्देश दिए।

इसी क्रम में सिंह ने इन्द्र¨ई, ताणू मानजी एवं फ¨गेरा मंे ी उच्च माध्यमिक क्रम¨न्नत विद्यालय के वन¨ का ल¨कार्पण किया गया। इस द©रान शिव पंचायत समिति क¢ विभिन्न क्ष्¨त्र¨ क¢ पंचायत समिति सदस्य, सरपंच उपस्थित थ्¨। इसी क्रम में सिंह ने फ¨गेरा में ग©रव पथ स़क का ल¨कार्पण किया। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि सीमावर्ती गांव¨ं क¨ जोड़ने क¢ लिए शिव विधानसभा क्ष्¨त्र में सबसे अधिक ग©रव पथ सड़क¨ का निर्माण कराया गया जिसका सबसे अधिक फायदा यहां क¢ ग्रामीण¨ं क¨ मिल रहा हैं अ©र उनकी सीधी पहुंच जिला मुख्यालय तक ह¨ गई हैं। पूर्व मंे सड़क¨ क¢ अाव मंे स्थानीय वाशिंद¨ क¨ आवागमन क¢ लिए खासी दिक्कत¨ का सामना करना पड़ रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें