नई दिल्ली।पूर्व 'आप' नेता योगेंद्र यादव गिरफ्तार , पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भूमि अधिग्रहण बिल में प्रस्तावित विवादास्पद संशोधनोंं का विरोध कर रहे यादव ने पुलिस पर मारपीट करने और उनके कपड़े फाडऩे का आरोप लगाया।
अपनी गिरफ्तारी की सूचना योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके दी। इसके साथ यादवे ने फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट किए हैं जिसमें उनके कपड़े फटे हुए नजर आ रहे हैं।
यादव ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे पीटा गया, मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया, घसीटा गया और धक्का दिया गया। इसके बाद मुझे संसद मार्ग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।स्वराज अभियान के बैनर तले सैंकड़ों किसान अभी भी जंतर-मंतर पर जमा हैं। इससे पहले योगेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कूच कर रहे जय किसान यात्रा के काफिले को गुडग़ांव स्थित कापसहेड़ा में रोक दिया गया था।आरोप है कि पैदल ही जंतर-मंतर पहुंचे किसानों और नेताओं पर सोमवार देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया।इस दौरान यात्रा के नेतृत्वकर्ता योगेंद्र यादव सहित कई लोग घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें