जोधपुर गरुण की ताकत देख हो गए आश्चर्यचकित
दुश्मन के छक्के छुड़ा देने वाली गरुड़ स्पेशल फोर्स ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर करीब एक हजार विद्यार्थियों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। फोर्स ने हेलीकॉप्टर से जमीन पर उतरने का प्रदर्शन किया।
रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के सामने भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई समेत अन्य विमानों व अस्त्र-शस्त्रों को प्रदर्शित किया गया।