शनिवार, 8 अगस्त 2015

विवादों पर मीडिया के सवालों से बेहोश हुईं राधे मां, गोद में उठाकर कार तक ले गया भक्त

विवादों पर मीडिया के सवालों से बेहोश हुईं राधे मां, गोद में उठाकर कार तक ले गया भक्त
राधे मां मीडिया के सामने आने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी तो उनके भक्त ने उन्हें गोद में उठा लिया।

औरंगाबाद (महाराष्ट्र). दहेज प्रताड़ना और अश्लीलता फैलाने के आरोपों के बाद पहली बार शुक्रवार देर रात राधे मां औरंगाबाद जिले में मीडिया के सामने आईं। जब मीडिया ने राधे मां से आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा- मेरा न्याय ऊपरवाला करेगा। नांदेड के लिए रवाना हो रही राधे मां से मीडिया ने जैसे ही सवालों का सिलसिला शुरू किया, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद एक भक्त ने गोद में उठा कर उन्हें कार में बैठाया। खुद को देवी बताने वाली राधे मां मिडॉज रिजॉर्ट में रुकी थीं।

पुलिस ने दो घंटे तक की पूछताछ

शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पुलिस ने राधे मां से दो घंटे पूछताछ की। कहा जा रहा है कि इसी पूछताछ के लिए वे यहां आई हुई है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि उनके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्हें हिरासत में लेने जैसा कोई आदेश नहीं था। राधे मां से पूछताछ की खबर लगते ही वहां उनके भक्तों की भीड़ जमा हो गई। दर्जनों भक्तों ने रिजॉर्ट के बाहर नारेबाजी की। इसी बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहां कुछ लोग ऐसे भी पहुंचे थे जो राधे मां का विरोध कर रहे थे और उन्हें अरेस्ट किए जाने की मांग कर रहे थे।

मुंबई पुलिस ने कहा- वॉन्टेड नहीं हैं राधे मां

ऐसी खबरें थीं कि राधे मां विदेश फरार होने के चक्कर में हैं, जिसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि राधे मां किसी भी मामले में वॉन्टेड नहीं हैं। राधे मां के देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग जाने की भी खबर थीं, हालांकि शुक्रवार को वह औरंगाबाद में नजर आईं।

कौन है राधे मां?

राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। उनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई। शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाक़ात हुई, जिसके बाद ही उन्होंने आध्यात्मिक जीवन अपनाया। कुछ समय बाद वह मुंबई आ गईं और वे राधे मां के नाम से मशहूर हो गईं। (स्कर्ट के बाद अब जींस-टॉप पहने वायरल हुई राधे मां की PHOTOS)

राधे मां पर आरोप

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है। राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है। बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें