युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा -पटेल
बाड़मेर 08.08.2015 तहसीलदार सिणधरी अषोक पटेल ने युवाओं से आह्वान किया कि क्षैत्र के विकास के लिए युवाओं को जागरूक रहना होगा। युवा सकारात्मक सोच के साथ सभी का विकास कर सकते है। युवा केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गंाव तक पहुंचाएं तभी इन योजनाओं का लाभ आम जन को प्राप्त हो सकेगा। साथ ही कहा कि युवाओं को सही राह पर उचित कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करके आगे बढना होगा। पटेल नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से सिणधरी पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मानव कल्याण एवं गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मानव विकास प्रबंधक के शाखा प्रबंधक प्रतापसिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं में नव संचार व राष्ट्रीयता की भावना विकसित कर सुयोग्य नागरिकों को तैयार करने में हमेषा अग्रणी भूमिका निभाई है। युवाओं में नेतृत्व एवं समुदाय विकास कौषल विकास के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक केन्द्र व राज्य सरकार की जानकारी पहुंचाने के लिए युवा वर्ग को आगे लाकर कई अभियानों की शुरूआत की है। जिससे समाज का व्यक्ति और हर तबका लाभान्वित हो रहा है।
जिला युवा सम्न्वयक ओमप्रकाष जोषी ने कहा कि युवाओं को नेतृत्व के बुनियादी गुणों से सज्जित होना चाहिए ताकि वे गांव की हालत सुधारने की जिम्मेदारी लेकर नेतृत्व कर सकें तथा अपने ग्राम समुदाय के विकास के लिए अभिकर्ता के रूप में काम कर सकें। युवाओं को नेतृत्व संभालने के साथ अपनी क्षमताओं का वर्धन करना होगा जिससे एक सार्थक जीवन हेतु दूसरों की सहायता करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। इस अवसर पर पंचायत समिति सिणधरी के मनोज कुमार ने युवाओं में नेतृत्व के गुणों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जिस युवा में त्याग की भावना होगी वही युवा सही मायने में नेतृत्व की क्षमता रखता है क्योंकि नेतृत्व की क्षमता के लिए त्याग की भावना का होना नितान्त आवष्यक है। कार्यक्रम में एनवाईसी भोमाराम ने युवाओं को समय प्रबध्ंान के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे सही समय पर सही कदम उठाएं। जीवन में समय प्रबंधन का विषेष महत्व है। कार्यक्रम मंे 20 युवा मण्डलों के 45 सदस्यो ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें