नारनौल।हरियाणा: दीवार गिरने से 11 मजदूरों की मौत, मरने वालों में 5 राजस्थानी
नारनौल जिले के गांव धोलेड़ा की क्रेशर जोन में अवैध रूप से बनाई जा रही नव निर्माणाधीन क्रेशर की फाउंडेशन के ढह जाने से उसके नीचे दबकर 11 मजदूरों की मौत हो गई तथा 15 जनें गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 8 जनों को रोहतक के लिए रैफर कर दिया गया है।
मरने वालों में पांच लोग राजस्थान से प्रवासित होकर 20 साल पूर्व यहां स्थायी रूप से बस गए थे तथा पांच लोग यहां के आसपास के गांवों के मजदूर थे। घटना दोपहर लगभग एक बजे की है। पुलिस ने क्रेशर के दो सांझेदारों तथा दो मुंशियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संदर्भ में मिली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर गांव धोलेड़ा की क्रेशर जोन में नई क्रेशर के लिए फाउंडेशन तैयार की जा रही थी। इस काम में लगभग 50 मजदूर काम कर रहे थे।
लगभग 30 फुट ऊंची तथा 30 ईंच चौड़ी ताजा बनाई हुई दीवार अचानक गिर जाने से नीचे काम करने वाले मजदूर दब गए जिनमें 10 मजदूरों की मौत हो गई तथा 16 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 8 मजदूरों को गंभीर अवस्था में रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।
मरने वालों में राजस्थान से प्रवासित होकर यहां लगभग 20 साल पूर्व गांव धोलेड़ा में बसे लीला (32) पुत्र ओमप्रकाश बंजारा, गीता (30) पत्नी शंकर बंजारा वासी धोलेड़ा, ममता (18) पत्नी सीताराम बंजारा गांव धोलेड़ा, अभयसिंह (32) पुत्र चन्द्रभान धानक बिगोपुर, कंवर सिह (25) पुत्र थावर सिंह कुम्हार वासी मेघोत बिंजा, शेरसिंह (53) पुत्र झुथाराम चमार वासी सरेली नारनौल, सुरेन्द्र सिंह (30) पुत्र मांगुराम अहीर वासी बिगोपुर, राजु उर्फ राजेन्द्र (28) पुत्र रामौतार चमार वासी इस्लामपुरा निजामपुर, भूपेन्द्र (26) पुत्र घीसाराम चमार वासी इस्लामपुरा, यादराम (43) पुत्र हजारीराम खाती वासी धोलेड़ा तथा पीरू (25) पत्नी मिसरी बंजारा वासी धोलेड़ा शामिल हैं।
गंभीर रूप से घायलों में चांदबाई (25)पत्नी बखतीया बंजारा वासी धोलेड़ा, शंकर (25) पुत्र फोजीराम बंजारा वासी धोलेड़ा, सांवरी (24) पत्नी लालाराम धोलेड़ा, नरेश (30) पुत्र भोलाराम चमार वासी सरेली, चंदा (28) पत्नी भूरा बंजारा वासी धोलेड़ा, पूजा (16) पुत्री जयपाल बंजारा धोलेड़ा तथा सुमेर (30) पुत्र रंगलाल चमार वासी धोलेड़ा पीरू (25) पत्नी मिसरी बंजारा वासी धोलेड़ा शामिल हैं जिन्हें रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।
अन्य घायलों में तीजा पत्नी मांगेराम धोलेड़ा, अगमा पत्नी लक्ष्मण बंजारा धोलेड़ा, संजू पुत्र गेबर बंजारा वासी धोलेड़ा, बच्ची पत्नी खेताराम बंजारा वासी धोलेड़ा, रामप्यारी पत्नी आटाराम बंजारा धोलेड़ा, संजय पुत्र जगदीश धानक वासी मेधोत हाला, राजेश पुत्र मोली बंजारा वासी धोलेड़ा तथा मीजा पत्नी सामा वासी धोलेड़ा आदि शामिल हैं।
इस मामले को लेकर अस्पताल पुलिस चौकी में मुकेश कुमार पुत्र मांगेराम की शिकायत पर भादंसं की धारा 337 तथा 304 ए के तहत क्रेशर के मालिक सोहनपाल वासी कांवी, चुनीलाल दीवान नारनौल, क्रेशर पर काम करने वाले मुंशी गुलशन तथा मुंशी प्रेम डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त क्रेशर अवैध रूप से बनाई जा रही थी तथा अभी तक इसकी अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया था। जिला प्रशासन इस अवैध क्रेशर के मामले में चुपी साधे हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें