शनिवार, 8 अगस्त 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार

 जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज के समाचार 

बाढ़ प्रभावितों खेतों पर होंगे से नरेगा से कार्य

जालोर, 08 अगस्त। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित खेतों पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम की अपना खेत-अपना काम योजना के अन्र्तगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवाये जा सकेंगे। अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति, बीपीएल तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों के खेतों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से खेत की भूमि में हुए नुकसान का कार्य मनरेगा के अन्र्तगत करवाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से कटाव अथवा जमाव से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है जिसके लिए नियमानुसार अधिकतम तीन लाख के व्यक्तिगत कार्यों में खेत का समतलीकरण, मेड़बन्दी आदि कृषि कार्य सम्पादित हो सकेंगे।

----000----

सांचैर में अब 64 व्यक्ति नगरपालिका चुनाव मैदान में

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव 2015 के लिए अब 64 व्यक्ति चुनाव मैदान में हैं।


सांचैर नगरपालिका के रिटनर््िांग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनाव के लिए शनिवार को छः व्यक्तियों ने अपने नामांकन पत्रों को वापिस लिया। नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 से अमिता, 12 से बृजेश कुमार, 15 से रसाल देवी, 17 से प्रवीण कुमार, 23 से श्रवण कुमार तथा वार्ड संख्या 24 से महेन्द्र कुमार ने अपने नाम निर्देशन पत्रों को वापिस लिया। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों को वापिस लेने के पश्चात् वार्ड संख्या 1,3,4,6,7,10,11,16,18,19,20,21,22, और 24 में दो-दो, वार्ड संख्या 5,8,12,17 तथा 23 में तीन-तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2,13,14,15 और 24 में चार-चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या 9 में भारतीय जनता पार्टी के भागीरथ निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

----000---

मतदान केन्द्रों का किया कलक्टर ने निरीक्षण

जालोर, 08 अगस्त। सांचैर नगरपालिका चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों का शनिवार को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि सांचैर नगर पालिका चुनावों के मध्यनजर शनिवार को क्षैत्र के समस्त आठ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता को देखते विशेष सावधानी बरतकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों और बीएलओ को निर्देशित किया। नगरपालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों के मतदान बूथों पर विद्युत, पानी, सफाई सहित आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने मतदान बूथों पर बीएलओ के नाम और मोबाईल नम्बर अंकित करना आवश्यक बताया।

----000----

जिला कलक्टर ने की राहत कार्यांे की समीक्षा

जालोर, 08 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सांचैर क्षेत्र में राहत कार्याें की समीक्षा की।

सांचैर क्षैत्र में बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे में प्रशासन और भामाशाहों के माध्यम से संचालित हो रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। डाॅ. सोनी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को राहत कार्य में मानवीयता के साथ प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत पहंुचाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों के नुकसान का सर्वे शीघ्र पूर्ण करने के लिए भी कहा। शनिवार को बाढ़ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भामाशाहों द्वारा 2 हजार राहत सामग्री के पैकेट रवाना किये गये।

----000----



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें