मंगलवार, 4 अगस्त 2015

जैसलमेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित



जैसलमेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित

04 अगस्त, 2015: सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग द्वारा संचालित नीचे लिखी राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में स्थान रिक्त रहनें के कारण पुनः आॅन लाईन आवेदन आमं़ित्रत किये जा रहे है। छात्रावास संबंधी सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ी sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

  हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जैसलमर ने बताया कि विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्रsjms.rajasthan.gov.in एवंsje.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जिले के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्यपिछडा जाति के आवेदकों से राजकीय छात्रावास, जैसलमेर द्वितीय/नाचना प्रथम/नाचना द्वितीय/ पोकरण/ कन्या छात्रावास मोहनगढ/महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास जैसलमेर/खींया/ रामगढ/ रामदेवरा/अनुदानित छात्रावास पदरोडा छात्रावासों हेतु आमंत्रित किये जा रहे है। छात्रावासों में गत वर्ष आवासित छात्रों को भी प्रवेष हेतु ई-मित्र कियोस्क, साइबर कैफे, निजी इन्टरनेट आदि के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा। आवेदन हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 7 वर्ष एवं गत परीक्षा में उतीर्ण होना आवष्यक है। प्रवेष हेतु निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य किये गये हैं यथाः ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)। उक्त दस्तावेज की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी। फाईल का आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए

शिव विधायक की अनुशंषा पर तीन करोड़ अस्सी लाख की सड़कों की मंजूरी



शिव विधायक की अनुशंषा पर तीन करोड़ अस्सी लाख की सड़कों की मंजूरी
बाड़मेर, 05 अग।




सीमावर्ती गांवों के वाशिंदो को सड़क सुविधा को ओर अधिक सुगम बनाने के लिहाज से शिव विधायक द्वारा पिछले 6 माह से किए जा रहे प्रयासों को आखिरकार राज्य सकरा ने तीन करोड अस्सी लाख रू की सड़को की मंजूरी देकर नई सौगात दी हैं।

यह जानकारी देते हुए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासो से शिव जोरानाड़ा से नागड़दा रोड़ 8किमी सड़क के लिये दो करोड़ एंव अकली से केरकोरी तक 5किमी के लिये एक करोड़ की राशि स्वीकृत एंव र्गाराना माता मन्दिर की लिये छियालीस लाख रू0 एंव विरात्रा रोहिड़ा माता मन्दिर के लिये तैतीस लाख रू की राशि जारी की गई ।

राहत: निकाय चुनाव के लिए अब 10 वीं दस्तावेज़ ज़रूरी नहीं



जयपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख से ऐन पहले उन लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है जिनके पास उच्च शिक्षा के दस्तावेज़ तो थे लेकिन आवश्यक 10 वीं से सम्बंधित दस्तावेज़ नहीं थे।



दरअसल, निकाय चुनाव में शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आ रही परेशानी के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने आखिरकार मंगलवार को स्पष्टीकरण जारी कर दिया।



विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर प्रत्याशी के पास दसवीं के दस्तावेज नहीं हैं और वह उच्च शिक्षा के दस्तावेज पेश कर देता है तो उसे दसवीं पास माना जाएगा।







इसी तरह कई प्रत्याशी नॉन मैट्रिक हैं, लेकिन उनके पास उच्च स्तर के प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या डिग्री मौजूद है। ऐसे पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थियों की उच्च शिक्षा की डिग्रियां बिना मैट्रिक प्रमाण पत्र के भी मान्य होगी।



डीएलबी ने निर्वाचन आयोग की ओर से पूछे गए प्रश्नों के जवाब में यह स्पष्टीकरण जारी किया है। जानकारी के मुताबिक़ डीएलबी ने स्पष्टीकरण जारी करने से पहले विधि विभाग से रायशुमारी भी कर ली थी।







उच्च शिक्षा दस्तावेज़ों को मान्य करने की उठ रही थी मांग

नामांकन शुरू होने के साथ ही कई जगहों से इस तरह के मामले सामने आये थे जहां पर अभ्यर्थियों के पास दसवीं के दस्तावेज़ नहीं होकर उच्च शिक्षा से जुड़े दस्तावेज़ मौजूद थे।



लेकिन रिटर्निंग अफसर उन्हें यह कहकर नामांकन भरने से मना कर रहे थे कि उनके पास ज़रूरी दसवीं के दस्तावेज़ नहीं थे।



कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी दसवीं दस्तावेज़ों की आवश्यकता पर पुनर्विचार करने की सरकार से अपील की थी।



नामांकन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

नामांकन दाखिल करवाने वाले व्यक्ति के 27 नवंबर 1995 के बाद दो से अधिक संतान नहीं होने का प्रमाण। अपराध दोष सिद्ध के संबंध में घोषणा पत्र। विचाराधीन आपराधिक मुकदमों की सूचना के संबंध में घोषणा पत्र। आरक्षित वार्ड से चुनाव लड़ने पर जाति प्रमाण पत्र। दसवीं पास की मार्कशीट।



यह जमानत राशि जमा करवानी होगी

सामान्य वर्ग के लिए पार्षद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को नामांकन आवेदन के साथ 2 हजार रुपए जमानत राशि के रूप में जमा कराने होंगे। जबकि ओबीसी वर्ग के लिए एक हजार रुपए व एससी एसटी वर्ग के लिए पांच सौ रुपए जमा कराने होंगे।

विरोध के बीच कराची केंद्रीय जेल में किशोर हत्यारे को दी गयी फांसी

विरोध के बीच कराची केंद्रीय जेल में किशोर हत्यारे को दी गयी फांसी
इस्लामाबाद: मानवाधिकार समूहों के विरोध के बीच चार बार मृत्युदंड टलने के बाद पाकिस्तान ने आज एक ‘किशोर हत्यारे’ को फांसी दे दी. इन समूहों का कहना था कि 2004 में अपराध के वक्त वह नाबालिग था.अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शफाकत हुसैन के मामले पर काफी प्रतिरोध जताया गया. आज तडके कराची केंद्रीय जेल में उसे फांसी दे दी गयी.

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के निवासी हुसैन को कराची में सात वर्षीय एक लडके को अगवा करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और 2004 में दोषी ठहराया गया. उसकी सभी अपीलें खारिज कर दी गयी थी.पहले 14 जनवरी को उसे फांसी दी जानी थी लेकिन उसकी उम्र को लेकर विवाद बढने के बाद फांसी टाल दी गयी.

विभिन्न स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों का कहना था कि उसे 14 साल की उम्र में दोषी ठहराया गया और यह किशोर कानूनों का उल्लंघन है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों को दरकिनार कर उसपर मुकदमा चलाया गया और पाकिस्तान से उम्र समेत उन दावों की जांच कराने को कहा जिसमें कहा गया था कि उसने यातना के कारण अपराध स्वीकारा.

पाकिस्तान की किशोर न्याय प्रणाली के तहत 18 साल की उम्र के पहले के अपराध के लिए किसी को फांसी नहीं दी जा सकती.उसकी फांसी का विरोध करने वालों ने कहा कि उसकी उम्र को नजरंदाज किया गया. गृह मंत्री निसार अली खान ने वकीलों की इन दलीलों की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया था कि सजा सुनाए जाने के वक्त वह नाबालिग था.

जांच के बाद पता चला कि अपराध के समय हुसैन की उम्र 23 थी. हुसैन के वकील ने सबसे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील की लेकिन उसकी याचिकाएं खारिज कर दी गयी. बाद में वह सुप्रीम कोर्ट गया लेकिन वहां भी उसकी उम्र को लेकर दलीलें खारिज कर दी गयी. फांसी चार बार टल चुकी थी.

पाकिस्तान ने पिछले साल पेशावर में एक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद दिसंबर 2014 से फांसी पर पाबंदी वापस ले ली थी. पेशावर हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे. फिर से फांसी दिए जाने की शुरुआत के बाद करीब 180 अभियुक्तों को फांसी दी जा चुकी है.

सीएम हाउस से सटे राजवी के बंगले में चोरी का प्रयास, पुलिस के हाथ-पाँव फूले



जयपुर।
सिविल लाइन्स स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और उनके दामाद मौजूदा विधायक नरपत सिंह राजवी के सरकारी निवास पर चोरी के असफल प्रयास का मामला सामने आया है।



सीएम हाउस से ठीक सटे बंगले पर चोरों की दबंगई की खबर ने पुलिस के हाथ-पाँव फुला कर रख दिए। हालाँकि पुलिस ने तब राहत की सांस ली जब पता चला कि ये चोरी का असफल प्रयास था।



दरअसल, जिस क्षेत्र में चोरी की यह असफल घटना अंजाम दी गई वो सीएम और मंत्रियों के निवास वाले हाई सेक्यूरिटी का है।







चोरों ने बंगले के पीछे वाले हिस्से में बने एक रूम पर हाथ साफ़ करने की कोशिश करनी चाहि थी। इस रूम में स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज़ बताये जा रहे हैं।



यहां चोरी की मंशा से खिड़की की जाली को काटकर उसके अंदर का शीशा तोड़ा गया था। लेकिन अंदर रखा सभी सामान और दस्तावेज़ ज्यों के त्यों ही पड़े हुए थे।







ऐसे में साफ़ है कि जिसने भी इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की वो अपने मंसूबों पर किन्ही वजहों से सफल नहीं हो सका।



बंगले के इस पीछे वाले हिस्से में बने रूम पर सामान्य तौर पर कोई जाता नहीं है। बंगले में ही काम करने वाला एक स्टाफकर्मी जब सफाई करने के लिए वहां पहुंचा तब घटना का खुलासा हुआ।







परिवारजन गए थे दिल्ली

विधायक नरपत सिंह राजवी के पुत्र अभिमन्यु सिंह राजवी ने बताया कि बंगले पर रहने वाले सभी परिवारजन दिल्ली गए हुए थे।



अभिमन्यु ने बताया कि उनकी मां के उपचार से सम्बंधित काम के लिए परिवार के सभी सदस्य रविवार से ही दिल्ली में थे। रविवार को सभी जयपुर लौट आये। इससे साफ़ है कि यह घटना गुरुवार से रविवार के बीच में अंजाम दी गई है।







निजी गार्ड्स हैं तैनात

अभिमन्यु ने बताया कि भैरो सिंह शेखावत के निधन के बाद से ही यहां से आरएसी की सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली गई थी। तभी से बंगले पर निजी कंपनी के सुरक्षा कर्मी तैनात किये गए हैं।



इसके अलावा एक-दो पुलिस के जवान भी यहां समय-समय पर निगरानी रखते हैं।



पुलिस जुटी जांच में

हाई सेक्यूरिटी इलाके में स्थित स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और विधायक नरपत सिंह राजवी के बंगले में चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौक़ा मुआयना किया।



डीसीपी साउथ रवि दत्त गौड़ और सोडाला इंचार्ज समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।



पुलिस अधिकारियों ने बंगले पर मौजूद नरपत सिंह राजवी, अभिमन्यु सिंह और वहां रहने वाले स्टाफकर्मियों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।



सुरक्षा सवालों में

नरपत सिंह राजवी के बंगले पर भले ही चोरी की यह वारदात असफल रही हो, लेकिन इस घटना ने हाई अलर्ट ज़ोन वाले इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह ज़रूर लगा दिया है।



खुद राजवी परिवार के सदस्य और पुलिस इस घटना के बाद से हैरत में हैं। मीडिया से बातचीत में खुद अभिमन्यु राजवी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि उनका बंगला सूबे की मुखिया के निवास से ठीक सटा हुआ हैं लेकिन बेख़ौफ़ बदमाशों ने इसे निशाना बनाने की कोशिश की।

अजमेर बेशर्मी....डॉक्टर कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत...

अजमेर बेशर्मी....डॉक्टर कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत...

गर्भवती महिला के भ्रूण एवं लिंग परीक्षण पर कानूनी रोक के बावजूद निजी चिकित्सा संस्थान में भ्रूण परीक्षण करते एक चिकित्सक को रंगे हाथों पकड़ा गया।

चिकित्सा विभाग के एमडी नवीन जैन के निर्देश जयपुर से आए राज्य निरीक्षण दल ने रविवार देर रात वैशालीनगर स्थित एक निजी चिकित्सा संस्थान में दबिश दी। दल ने भ्रूण परीक्षण के बदले दी गई राशि जब्त कर ली सोनोग्राफी मशीन सीज कर दी। पकड़े गए चिकित्सक को दल अपने साथ लेकर जयपुर रवाना हो गया। दल ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बगैर सूचना पूरी कार्रवाई अंजाम दी।

अजमेर शहर में लम्बे समय से एक निजी चिकित्सक की ओर से भ्रूण परीक्षण की शिकायत मिल रही थी। सूत्रों के अनुसार निकटवर्ती चौरसियावास क्षेत्र में संचालित एक निजी क्लीनिक पर भ्रूण परीक्षण की योजना तैयार होती थी। संबंधित चिकित्सक क्लीनिक पर परीक्षण के लिए गर्भवती महिला व परिजन को निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचता और वहां सोनोग्राफी कर भ्रूण संबंधी जानकारी दे देता।

रविवार को भी एक गर्भवती महिला का भ्रूण परीक्षण करने के लए क्लीनिक में सौदा तय हुआ। उसके बाद चिकित्सक महिला को वैशालीनगर में पेट्रोल पम्प के निकट स्थित निजी चिकित्सा संस्थान में ले आया। चिकित्सक ने महिला की सोनोग्राफी कर राशि ऐंठ ली। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे राज्य निरीक्षण दल ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक को पकड़ कर राशि जब्त कर ली।




खंगाला जाएगा रिकॉर्ड

राज्य निरीक्षण दल अनुसंधान में जुटा है कि निजी चिकित्सक सोनोग्राफी कर भ्रूण परीक्षण की सूचना देता था या सोनोग्राफी कर भ्रूण परीक्षण की गलत सूचना देकर रुपए ऐंठता था। संबंधित सोनोग्राफी सेंटर के दस्तावेज व रिकॉर्ड खंगालने के बाद इसकी पुष्टि की संभावना है।

कार्रवाई हुई है। पूरी कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

किशनाराम, प्रभारी राज्य निरीक्षण दल पीसीपीएनडीटी

जैसलमेर 'हवाई अड्डा'शुरू होने का तीन साल से इंतजार



जैसलमेर  'हवाई अड्डा'शुरू होने का तीन साल से इंतजार 

करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार किए गए जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट में हवाई सेवाएं शुरू होने का तीन साल से इंतजार ही बना हुआ है। भव्यता के साथ एयरपोर्ट बनकर तैयार है, टेस्टिंग फ्लाइट भी हो चुकी है। अब इंतजार है तो बस सरकार की हरी झंडी का।



जैसलमेर से करीब 15 किमी दूर खुहड़ी रोड पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से तैयार कराया गया एयरपोर्ट उद्घाटन की राह ताक रहा है। यहां रन-वे तक ट्रैक, टैक्सी ट्रैक, बिल्डिंग, पानी व बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं। खुहड़ी रोड स्थित फांटे से एयरपोर्ट तक सड़क निर्माण कार्य भी हो चुका है। जैसलमेर एयरपोर्ट में वर्तमान में तीन स्वतंत्र पार्किंग-वे है।



एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 12 हजार वर्गमीटर है। हर किसी को उम्मीद है कि जैसलमेर एयरपोर्ट शुरू होने से पर्यटन को काफी लाभ पहुंचेगा, वहीं सैलानियों की यहां आवक बढ़ेगी। इसके साथ ही स्वर्णनगरी से हवाई सफर होने से यहां के बाशिंदों को भी यात्रा के लिहाज से राहत मिल सकेगी।



दिल्ली से जैसाणा तक हुई थी टेस्टिंग फ्लाइट
गौरतलब है कि 26, 27 व 29 नवंबर 2014 को टेस्ट फ्लाइट का संचालन किया गया था। इस अवधि में किसी विवाह समारोह के कारण देश के कई उद्योगपतियों, हस्तियों व ख्यातनाम लोग इस फ्लाइट से जैसलमेर आए थे। माना यह जा रहा था कि यदि यह शुरुआती पहल कारगर रही तो जैसलमेर-दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा सुचारू हो सकेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक बार फिर पर्यटन सीजन शुरू हो चुकी है, लेकिन हवाई सेवा का अभी इंतजार ही बना हुआ है।



इसलिए जरूरी है उड़ान
जैसलमेर राजस्थान का पश्चिमी सीमांत जिला होने के कारण महत्वपूर्ण है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में पर्यटन व प्राकृतिक संसाधनों केे लिहाज से प्रसिद्ध है।
विगत वर्षों में जैसलमेर ने सैन्य तथा परमाणविक क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर अपना स्थान प्रथम पंक्ति में बनाया है। - पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक मांग होने के बावजूद जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू नहीं की गई है।



पर्यटन व्यवसायियों की भी यही मांग
जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी लंबे समय से वायु सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। करीब साल भर पहले गोल्डन सिटी कंफेडरेशन डवलपमेंट सोसायटी जैसलमेर की ओर से जैसलमेर में वायु सेवा शुरू करने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला गया था और कलक्टर के माध्यम से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। बावजूद इसके आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।



इनका कहना है
जैसलमेर में सिविल एयरपोर्ट आगामी अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है। फिलहाल यहां सुरक्षा के लिहाज से जांच करने के लिए देरी हो रही है। यहां सिक्योरिटी की जांच करने आगामी दिनों में दिल्ली से टीम आ रही है।
-एसके सिंह, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट

भरतपुर : लव मैरिज करने वाली लड़की की निर्मम हत्या

भरतपुर : लव मैरिज करने वाली लड़की की निर्मम हत्या


भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के पुलिस थाना नगर के खखाबली गांव में कथित रूप से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। पुलिस महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसेफ ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामले की जांच के आदेश नगर पुलिस थाना के प्रभारी को दिए हैं।



लेकिन इस सम्बन्ध में अभी मृत महिला के पति की तरफ से कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और उसे इस मामले को लेकर तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह भी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में कथित ऑनर किलिंग की शिकार महिला प्रतिभा गुर्जर के पति देवाशीष मीणा ने अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारी को बताया कि प्रतिभा और वह अलवर में पढ़ाई करते हुए प्रेम बंधन में बंधे।



बाद में उन्होंने दिल्ली के एक आर्यसमाज मंदिर में विधिवत शादी कर दिल्ली की ही एसडीएम कोर्ट में 11 मई को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और वे अलवर में अपना घर बसा पति पत्नी की हैसियत से रह रहे थे। पिछले दिनों प्रतिभा गुर्जर की बहन की शादी पर प्रतिभा के परिजनों ने प्रतिभा को भी अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए बुलाया और प्रतिभा 25 जुलाई को अपने पीहर खखाबली गांव में अपनी बहन की शादी में शरीक भी हुई।



लेकिन 26 जुलाई की रात को खखाबली गांव में ही बिजली के करंट से प्रतिभा की मौत हो गई और प्रतिभा के मां बाप ने उसके पति देवाशीष को किसी तरह की कोई खबर करने की जगह आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी तरफ प्रतिभा के पति देवाशीष ने जोसफ को अपनी शिकायत में बताया है कि प्रतिभा के परिजनों ने गंभीर यातनाओं के साथ बिजली का करंट लगा प्रतिभा की हत्या कर दी और उसे उसकी मौत की सूचना व जानकारी तक नहीं दी गई।



इस सम्बन्ध में नगर पुलिस थाने के प्रभारी एसएचओ अजय सिंह मीणा ने बताया कि उनकी छानबीन में प्रतिभा की मौत करंट से होने की पुष्टि तो हुई है लेकिन ऑनर किलिंग के सम्बन्ध में गांव में कोई मुह नहीं खोल रहा। उन्होंने बताया कि जांच अभी जारी है।

मुंबई।महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने से 11 मरे, 15 लोग मलबे में दबे



मुंबई।महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने से 11 मरे, 15 लोग मलबे में दबे

महाराष्ट्र के ठाणे में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगोंं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। हादसा मंगलवार तड़के पौने तीन बजे के करीब हुआ।



यह इमारत पुराने ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके के बी केबिन एरिया में स्थित थी। एक माह के भीतर ठाणे में इमारत गिरने की ये दूसरी घटना है।



50 साल से भी ज्यादा पुरानी इस इमारत के बारे में ठाणे महानगर पालिका ने पहले ही शिकायत जारी कर दी थी। महानगर पालिका ने कहा था कि यह इमारत कभी भी गिर सकती है।



इससे पहले ठाणे म्युनिसिपल का एक दस्ता मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिए हैं। तीन लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, वहीं करीब 6 लोग इमारत गिरने से घायल हुए हैं।



ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के संदीप मल्वी के मुताबिक इस बिल्डिंग के मलबे में कम से कम 15 लोगों के दबे होने की आशंका है।



मल्वी ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी और इसे रहने के के लिहाज से खतरनाक घोषित किया गया था, लेकिन इसके बाशिंदों ने इसे छोड़कर जाना मुनासिब नहीं समझा।

जैसलमेर दर्शन। . दर्शनीय हैं लोद्रवा के कलात्मक जैन मंदिर












जैसलमेर  दर्शन। . दर्शनीय हैं लोद्रवा के कलात्मक जैन मंदिर

ऐतिहासिक स्वर्ण नगरी जैसलमेर देश के पश्चिमांचल का न केवल पर्यटन स्थल है बल्कि स्थापत्य, ज्ञान व मूर्तिकला में विश्व में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जैसलमेर के जैन मंदिर तो शिल्पकला के बेजोड़ नमूने हैं। जैसलमेर में जैन धर्मावलंबियों का लंबे समय तक वर्चस्व रहा, जहां कभी इनके 2700 से अधिक घर-परिवार थे। यहां की समृद्ध जातियों में ओसवाल तो गांवों में पालीवालों का आधिपत्य था। जैसलमेर के आसपास के गांवों में जैन मंदिरों की तो भरमार है जो आज भी आस्था के केंद्र बिन्दु तो हैं ही, पर्यटकों के लिए दर्शनीय स्थल भी हैं।

जैसलमेर से 15 कि.मी. दूर काक नदी के किनारे बसा लोद्रवा गांव व यहां के कलात्मक जैन मंदिर तो देखते ही बनते हैं। ऐसा माना जाता है कि लोद्रवा गांव को लोद्रवा व रोद्रवा नामक राजपूत जातियों ने बसाया था। प्राचीन काल में लोद्रवा अत्यन्त ही हरा-भरा कृषि क्षेत्र था। लोद्रवा नगर सुन्दर होने के साथ-साथ यहां के लोग भी समृद्ध थे।

बारहवीं शताब्दी में जब दिल्ली के मुगल शासक मोहम्मद गौरी ने भारत के मंदिरों को लूटना व नष्ट करना शुरू किया तो यह शहर भी उसकी नजरों से बच न सका। उस समय इस नगर के शासक भुजदेव थे। मोहम्मद गौरी के भयानक आक्रमण के दौरान भुजदेव भी युद्ध में मारे गए थे व यहां के जैन मंदिर भी गौरी ने नष्ट कर दिए थे।

बाद में कुछ वर्षों के पश्चात् यहां के पांचों जैन मंदिरों का पुनर्निर्माण घी का व्यापार करने वाले थारुशाह ने वि.सं. 1675 में करवाया था। इन मंदिरों के निर्माण में प्रयुक्त पत्थरों को सोना देकर खरीदा गया था। लोद्रवा स्थित जैन मंदिरों में भगवान पाश्र्वनाथ की मूर्ति सफेद संगमरमर से निर्मित है। मूर्ति के ऊपर सिर पर हीरे जड़े हुए हैं जिससे मूर्ति अत्यन्त आकर्षक लगती है। मंदिरों को कलात्मक रूप देने के लिए पत्थर के शिल्पियों ने मंदिरों के स्तंभों व दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उत्कीर्ण कर इसके सौंदर्य को बढ़ाया है। मंदिर को अधिक गरिमा प्रदान करने के लिए नौवीं-दसवीं शताब्दी में मंदिर के सम्मुख तोरणद्वार बनाने की भी परंपरा थी। मंदिर के समस्त स्तंभों में मुखमंडप के स्तंभों का घट-पल्लव अलंकरण सर्वाधिक कुशलता एवम् सौंदर्य का परिचय देता है। हालांकि मंदिर की मौलिकता तथा वास्तु योजना को ज्यों का त्यों रखा गया है। लोद्रवा का जैन मंदिर वास्तु एवं मूर्तिकला की शैली की शताब्दियों लंबी विकास यात्रा का भी साक्ष्य प्रस्तुत करता है।

पाश्र्वनाथ मंदिर के समीप एक कलात्मक बनावटी कल्पवृक्ष है, जिसमें चीते, बकरी, गाय, पक्षी व अनेक जानवरों को भी एकसाथ दर्शाया गया है। कल्पवृक्ष जैन धर्मावलंबियों के लिए समृद्धि व शांति का द्योतक है। लोद्रवा स्थित काक नदी के किनारे रेत में दबी भगवान शिव की अनोखी मूर्ति है

जिसके चार सिर हैं। यह मूर्ति केवल अर्द्धभाग तक ही दृष्टिगत है। इसके साथ ही नदी के किनारे पर ‘महेंद्र-मूमल’ की प्रेम कहानी को विस्मृत न होने देने के लिए उनकी याद में एक ‘मेढ़ी’ बनी हुई है जो ‘मूमल की मेढ़ी’ के नाम से विख्यात है।

लोद्रवा में प्राचीन काल में बने घर, कुएं, तालाब व कलात्मक स्नान घर के अवशेष देखने को मिलते हैं, जो अतीत के वैभव को दर्शाते हैं। जैसलमेर आने वाले हजारों विदेशी व देशी पर्यटक यहां के मंदिरों का कला-वैभव देखने अवश्य आते हैं।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत में सांसद, विधायक 19 मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचे

संगठन का अनुभव नहीं, सबको साथ लेकर चलेंगे : कोटड़ी
सुनाई खरी-खरी
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत में सांसद, विधायक 19 मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचे
कार्यकर्ता नाराज

बाड़मेर | भाजपा नेताओं के बीच मतभेद मनमुटाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। सत्ता संगठन के बीच तालमेल का अभाव सोमवार को नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी के स्वागत में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में साफ नजर आया। बैठक में सभी सांसद, विधायकों की गैर मौजूदगी में जिलेभर के 19 भाजपा मंडल अध्यक्ष नदारद रहे। इतना ही नहीं जिला ग्रामीण मंडलों के पदाधिकारियों की दूरी से साफ जाहिर हैं कि पार्टी के नेताओं में अंदरुनी कलह अब तक शांत नहीं हुई है। बैठक में महासंपर्क अभियान को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर नगर ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की। करीब दो घंटे चली बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. जालमसिंह रावलोत, आदूराम मेघवाल, दिलीप पालीवाल, मेजर पर्बतसिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि मुझे संगठन का अनुभव नहीं है। प्रदेश नेत्तृत्व ने जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है, इसे निभाने का प्रयास करूंगा। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कहा केन्द्र राज्य सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह, जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन, रतनलाल बोहरा, प्रकाश सराफ, अमृतलाल एडवोकेट, जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, नगर महामंत्री रमेशसिंह ईंदा, मांगीलाल बोथरा, जिला उपाध्यक्ष खुमाणसिंह सोढ़ा, पुरूषोतम खत्री,बलवंतसिंह, जिला प्रवक्ता प्रयागसिंह सोढा, जिला मंत्री नेनाराम माली, जिला कोषाध्यक्ष महेश सोनी, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक, प्रतिपक्ष उपनेता जगदीश खत्री, पूर्व पार्षद संपत छाजेड़, अशोक दर्जी,पूर्व पार्षद किशनसिंह, जिला उपाध्यक्ष नाथुसिंह, खेतमल तातेड़, कैलाश आचार्य,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव, शंभु मांकड़, महेन्द्र पुरोहित, भरत शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाड़मेर. जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी के स्वागत के लिए खड़े पूर्व जिलाध्यक्ष।
भाजपा जिला महामंत्री बाबूसिंह राजगुरू ने कहा कि सदस्यता अभियान के आंकड़ों पर गौर करें तो बड़े नेताओं के क्षेत्र का परिणाम शून्य है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बाड़मेर ग्रामीण मंडल क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों को लेकर कहा कि अध्यक्ष बैठक में नहीं आते हैं। सदस्यता अभियान में सदस्य जोड़ने का काम प्रभावित हो रहा है। मांगीलाल बोथरा ने कहा कि बाड़मेर ग्रामीण शहर में सबसे कम सदस्य बनाए गए है। इस बारे में कई बार पदाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद निष्क्रिय है।

बाड़मेर बेटे के साथ की आत्महत्या माँ ने

बाड़मेर बेटे के साथ की आत्महत्या माँ ने 

कवास |नागाणा थानान्तर्गत माडपुरा बरवाला के चतुरयानियों की ढाणी में सोमवार दोपहर को एक महिला अपने दो साल के बेटे के साथ घर में बने पानी के टांके में कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
नागाणा थाना एएसआई गोमाराम ने बताया कि माडपुरा बरवाला के चुतरियोनियो की ढाणी निवासी धाई देवी पत्नी पुनमाराम जाट अपने दो साल के बेटा कृष्ण कुमार के साथ अपने घर में बने टांके में कूद गई जिससे दोनों की मौत हो गई। महिला के टांके में कूदने के दौरान उसकी सास खेत में काम कर रही थी और पति ससुर कवास गए हुए थे। उस दौरान धाई देवी और पुत्र कृष्ण कुमार ही थे। उसके घर कोई नहीं था।

बाड़मेर | आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए।

बाड़मेर | आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए।

बाड़मेर | कल्याणपुरथाने के अंतर्गत सोमवार रात पौने नो बजे एक कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार पौने नौ बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक डोली से ग्वालनाडा जा रहे थे। सामने से रही कार से बाइक भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। आग के बाद एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने गंभीर घायलावस्था में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सोमवार, 3 अगस्त 2015

राजस्थान में इस पद पर हैं सरकारी नौकरी, तुरंत करें अप्लाई

वे लोग जो राजस्थान में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। राजस्थान पोस्टल सर्किल में वैकेंसी निकली है। कुल 167 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त है।
पद का नाम: पोस्‍टमैन
पदों की संख्‍या: 115 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
c2
पद का नाम: मेल गार्ड
पदों की संख्‍या: 12 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास
उम्र सीमा: 18-27 साल

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा
अजमेर. गंज थाना पुलिस ने गश्त में एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा। पुलिस ने भारीभरकम ज्वैलरी और नकदी के साथ पकड़े गए युवक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रकम जब्त कर ली और संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 2.30 बजे आनासागर चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान स्कूटर पर आगे एक बैग लेकर पुष्कर की ओर जा रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक ने रुकने की बजाय स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

सख्ती से पूछताछ पर अपनी पहचान कोटड़ा निवासी छोटूलाल जैन के रूप में दी। पुलिस ने उसके स्कूटर के आगे रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवर और 1 लाख 80 हजार रुपए नकद रखे मिले। जेवर तोलने पर वजन 20 किलो 570 ग्राम आया। छोटूलाल से जेवर और नकदी के संबंध में बिल व बाउचर मांगने पर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस ने जेवर, नकदी और स्कूटर जब्त कर छोटेलाल को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।