सोमवार, 3 अगस्त 2015

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा
अजमेर. गंज थाना पुलिस ने गश्त में एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा। पुलिस ने भारीभरकम ज्वैलरी और नकदी के साथ पकड़े गए युवक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रकम जब्त कर ली और संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 2.30 बजे आनासागर चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान स्कूटर पर आगे एक बैग लेकर पुष्कर की ओर जा रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक ने रुकने की बजाय स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

सख्ती से पूछताछ पर अपनी पहचान कोटड़ा निवासी छोटूलाल जैन के रूप में दी। पुलिस ने उसके स्कूटर के आगे रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवर और 1 लाख 80 हजार रुपए नकद रखे मिले। जेवर तोलने पर वजन 20 किलो 570 ग्राम आया। छोटूलाल से जेवर और नकदी के संबंध में बिल व बाउचर मांगने पर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस ने जेवर, नकदी और स्कूटर जब्त कर छोटेलाल को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें