मंगलवार, 4 अगस्त 2015

भरतपुर : लव मैरिज करने वाली लड़की की निर्मम हत्या

भरतपुर : लव मैरिज करने वाली लड़की की निर्मम हत्या


भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के पुलिस थाना नगर के खखाबली गांव में कथित रूप से ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। पुलिस महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसेफ ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामले की जांच के आदेश नगर पुलिस थाना के प्रभारी को दिए हैं।



लेकिन इस सम्बन्ध में अभी मृत महिला के पति की तरफ से कोई लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और उसे इस मामले को लेकर तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह भी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में कथित ऑनर किलिंग की शिकार महिला प्रतिभा गुर्जर के पति देवाशीष मीणा ने अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारी को बताया कि प्रतिभा और वह अलवर में पढ़ाई करते हुए प्रेम बंधन में बंधे।



बाद में उन्होंने दिल्ली के एक आर्यसमाज मंदिर में विधिवत शादी कर दिल्ली की ही एसडीएम कोर्ट में 11 मई को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और वे अलवर में अपना घर बसा पति पत्नी की हैसियत से रह रहे थे। पिछले दिनों प्रतिभा गुर्जर की बहन की शादी पर प्रतिभा के परिजनों ने प्रतिभा को भी अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए बुलाया और प्रतिभा 25 जुलाई को अपने पीहर खखाबली गांव में अपनी बहन की शादी में शरीक भी हुई।



लेकिन 26 जुलाई की रात को खखाबली गांव में ही बिजली के करंट से प्रतिभा की मौत हो गई और प्रतिभा के मां बाप ने उसके पति देवाशीष को किसी तरह की कोई खबर करने की जगह आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी तरफ प्रतिभा के पति देवाशीष ने जोसफ को अपनी शिकायत में बताया है कि प्रतिभा के परिजनों ने गंभीर यातनाओं के साथ बिजली का करंट लगा प्रतिभा की हत्या कर दी और उसे उसकी मौत की सूचना व जानकारी तक नहीं दी गई।



इस सम्बन्ध में नगर पुलिस थाने के प्रभारी एसएचओ अजय सिंह मीणा ने बताया कि उनकी छानबीन में प्रतिभा की मौत करंट से होने की पुष्टि तो हुई है लेकिन ऑनर किलिंग के सम्बन्ध में गांव में कोई मुह नहीं खोल रहा। उन्होंने बताया कि जांच अभी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें